Banda News: भूरागढ़ पुल पर चहलकदमी के बाद युवक ने केन नदी में लगाई छलांग, बाइक नंबर से मृतक की पहचान |… – Newstrack

Banda News: भूरागढ़ पुल में चहलकदमी के बाद युवक ने अचानक केन नदी में छलांग लगा दी। एंबुलेंस 108 से उसे जिला अस्पताल ले जाया गया। डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुल पर छोड़ी गई बाइक का नंबर मृतक की शिनाख्त में सहायक बना। पुलिस ने परिजनों को सूचित किया। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मचा है।
सीओ सिटी राजीव प्रताप सिंह ने बताया, शुक्रवार रात करीब पौने दस बजे एक युवक ने भूरागढ़ पुल से केन नदी में छलांग लगा दी। एंबुलेंस 108 बुलाकर उसे जिला अस्पताल पहुंचाया गया। डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुल में जहां से युवक कूदा था, वहां एक बाइक खड़ी मिली। बाइक रजिस्ट्रेशन के आधार पर मृतक की पहचान कोतवाली बांदा के पल्हरी गांव निवासी सुनील तिवारी के बेटे कृपांशु तिवारी (26) के रूप में हुई है। परिजनों को सूचित कर शव पोस्टमार्टम को भेजा गया है।
एक जून को आयोजित संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा के पांचों परीक्षा केंद्रों का शनिवार को सिटी मजिस्ट्रेट संदीप केला, उप नोडल अधिकारी डा. दीपाली गुप्ता, डा. केएस कुशवाहा, यूनिवर्सिटी से नामित डा. राहुल शुक्ला और इ. बृजेश लोधी ने संयुक्त निरीक्षण किया। परीक्षा केंद्रों आदर्श बजरंग इंटर कालेज, डीएवी इंटर कालेज, जीजीआईसी, पंडित जेएन डिग्री कालेज और महिला डिग्री कालेज में सीसीटीवी कैमरों और सीटिंग प्लान आदि व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। डा. शुक्ला ने केंद्राध्यक्षों को पैकिंग बताई। बायोमेट्रिक उपस्थिति से अवगत कराया। नियमावली बुकलेट भी उपलब्ध कराई।
This Quiz helps us to increase our knowledge

source.freeslots dinogame telegram营销

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Toofani-News