Bareilly News: तमंचे की नोक पर गांव में मचाया तांडव, नगदी समेत जेवरात लूटकर हुए फरार,जांच में जुटी पुलिस… – Newstrack

तमंचे की नोक पर गांव में मचाया तांडव, नगदी समेत जेवरात लूटकर हुए फरार,जांच में जुटी पुलिस (Photo- Social Media)

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के जनपद बरेली में बीती रात्रि सिरौली थाना क्षेत्र के नबाबपुरा गांव में अज्ञात असलाह धारी बदमाशों ने तमंचे की नोक पर नशीला पदार्थ सुंघाकर एक घर में खूब तांडव मचाया और परिजनों को बेहोशकर घर खंगालते हुए संदूक व अलमारियों में रखी नगदी व लाखों के सोने व चांदी के जेवरातों की लूट की घटना को अंजाम दे दिया और फरार हो गये। जिससे गांव व आसपास इलाके में दहशत व्याप्त हो गई है। वहीं सूचना पर घटना स्थल पहुंची सिरौली पुलिस ने मामले की जानकारी हांसिल करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। फिलहाल पीड़ित परिवार की ओर से सिरौली थाना पुलिस को तहरीर भी दी गई है।
आंवला तहसील क्षेत्र के थाना सिरौली के गांव नबाबपुरा निवासी प्रताप सिंह पुत्र नत्थू लाल द्वारा सिरौली थाना पुलिस को दी गई तहरीर में बताया है कि 31 मई की रात्रि दौरान वह और उसका परिवार घर में सो रहे थे कि रात्रि दो बजे करीव दो लोग घर में किसी तरह से घुस आये और वह लोग मुंह पर कपड़ा बांधे हुए थे। और उन लोगों ने तमंचा दिखाते हुए उसे कोई नसीला पदार्थ सुंघा दिया। जिससे वह वेहोश हो गया।
सुबह 06 बजे करीब जब वह जागा तो देखा कि मकान का मुख्य दरवाजा खुला था तभी अपनी पत्नी व वेटी को जगाया। तब देखने पर पता चला कि मकान के तीनों कमरों के दरवाजे खुले दिखे। और अलमारी आदि में रखी तकरीबन 39 हजार रूपये नगदी व गहने सोने का हार, तीन सोने की अंगूठियां, तीन जोड़ी सोने के कुंडल, दो सोने की जंजीर, व सिक्के आदि तकरीबन दस लाख का सामान गायब था। जोकि बदमाश लूटकर फरार हो गये।
इस मामले में सूचना पर पहुंची सिरौली थाना एवं नबाबपुरा चौकी पुलिस को घटना की तहरीर दे दी गयी है। वहीं पुलिस ने मौका मुआयना करते हुए बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। हैरत की बात यह है कि जिस गांव नबाबपुरा में पुलिस चौकी है और चौकी से कुछ दूरी पर ही हथियारबंद बदमाशों ने एक घर को निशाना बनाते हुए पुलिस से बेखौफ होकर लाखों की लूट की घटना को अंजाम दे दिया और पुलिस को भनक तक नहीं लगी। इससे पुलिस की कार्य शैली पर भी प्रश्नचिंह लगना स्वाभाविक है। इस घटना से गांव नबाबपुरा एवं आसपास इलाके के गांवों में दहशत व्याप्त हो गयी है।
सिरौली थानाध्यक्ष रामरतन सिंह ने बताया कि नबाबपुरा गांव में बीती रात्रि दौरान अज्ञात लोगों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था। इस मामले में मौका मुआयना करते हुए आरोपियों की तलाश की जा रही है। और पीड़ित पक्ष की तहरीर के तहत मुकददमा पंजीकृत किया जा रहा है। जल्द ही घटना से पर्दा उठ जायेगा और आरोपी सलाखों के पीछे होंगे।
This Quiz helps us to increase our knowledge

source.freeslots dinogame telegram营销

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Toofani-News