—विज्ञापन—
Bigg Boss 19 Latest Updates: सलमान खान का रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ टेलीकास्ट होने से पहले ही चर्चाओं में छाया हुआ है। आए दिन शो को लेकर नए-नए अपडेट्स सामने आ रहे हैं। कहीं कंटेस्टेंट्स को लेकर तो कहीं शो की थीम पर सोशल मीडिया पर चर्चाएं हो रही हैं। अब फैंस भी इस शो का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। शो का टीजर भी जारी कर दिया है जिससे साफ हो गया है कि इस बार का थीम राजनीति से जुड़ा है। वहीं ये शो टीवी से पहले जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम किया जाएगा। ये शो 24 अगस्त से शुरू होने जा रहा है। अब आपको शो के उन पांच कंटेस्टेंट्स के बारे में बताते हैं जिन्हें मेकर्स ने अप्रोच किया है और इन कंटेस्टेंट्स को कंफर्म भी बताया जा रहा है। तो चलिए जानते हैं आखिर ये कंटेस्टेंट्स कौन हैं?
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 के लिए ऑलमोस्ट कंफर्म हुए ये दो नाम, Salman Khan के शो में कौन एंट्री को तैयार?
टीवी के मशहूर एक्टर और सेलिब्रिटी मास्टरशेफ के विनर गौरव खन्ना को भी मेकर्स ने शो के लिए अप्रोच किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार गौरव को शो का कंफर्म कंटेस्टेंट बताया जा रहा है। हालांकि गौरव की साइड से कोई भी ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी नहीं की गई है। वहीं गौरव खन्ना ने ‘अनुपमा’ में अर्जुन कपाड़िया का किरदार निभाकर काफी सुर्खियां बटोरी हैं। इससे पहले वो ‘ससुराल सिमर का’, ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’, ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’, ‘लाल इश्क’ और ‘सीआईडी’ जैसे सीरियल में नजर आ चुके हैं।
A post shared by Gaurav Khanna❤ ( Fanpage ) (@gauravkhannalovers_)
सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर-यूट्यूबर और ‘द ट्रेटर्स’ की कंटेस्टेंट अपूर्वा मखीजा के भी सलमान खान के इस शो से जुड़ने के खूब चर्चे हैं। सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वालीं अपूर्वा शो में नजर आ सकती हैं क्योंकि मेकर्स ने उन्हें अप्रोच किया है। अपूर्वा इस साल के शुरुआत में कॉमेडियन समय रैना के शो इंडियाज गॉट लेटेंट से सुर्खियों में आई थी। शो में आपत्तिजनक टिप्पणी करने के बाद उन पर केस दर्ज हुआ था, जिसके बाद अपूर्वा ने पब्लिकली भी माफी मांगी थी।
A post shared by Apoorva (@the.rebel.kid)
‘कहानी घर-घर की’ और ‘वीर हनुमान’ फेम एक्ट्रेस हुनर हाली भी शो का हिस्सा बन सकती हैं। मेकर्स ने टीवी की इस मशहूर एक्ट्रेस को भी अप्रोच किया है। हालांकि एक्ट्रेस ने इन खबरों पर अभी चुप्पी नहीं तोड़ी है, लेकिन माना जा रहा है कि हुनर शो के कंफर्म कंटेस्टेंट्स की लिस्ट में शामिल हैं। एक्ट्रेस ‘अदालत’, ‘एक बूंद इश्क’, ‘थपकी प्यार की’, ‘ससुराल गेंदा फूल’ जैसे टीवी शोज में नजर आ चुकी हैं।
A post shared by Hunar Gandhi (@hunarhale)
भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की एक्स वाइफ और एक्ट्रेस धनश्री वर्मा भी शो में नजर आ सकती हैं। हाल ही में मेकर्स ने एक्ट्रेस को अप्रोच किया है। सोशल मीडिया पर खबरें जोरों-शोरों पर हैं कि धनश्री शो का हिस्सा बनने जा रही हैं। वहीं बता दें धनश्री सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं। इसके साथ ही वो कई म्यूजिक वीडियोज में भी नजर आ चुकी हैं। धनश्री पेशे से एक कोरियोग्राफर और डेंटिस्ट हैं।
A post shared by Dhanashree Verma (@dhanashree9)
मिस्टर फैजू के नाम से मशहूर फैजल शेख भी सलमान खान के रियलिटी शो में नजर आ सकते हैं। जब से फैजल का नाम सामने आया है उनके फैंस तभी से खूब ज्यादा एक्साइटेड लग रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी वो उनके सपोर्ट में पोस्ट शेयर कर रहे हैं। हालांकि फैजल ने भी इसे लेकर कोई बयान जारी नहीं किया है। बता दें फैजल ने अपने करियर की शुरुआत सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर के तौर पर की थी। वहीं वो म्यूजिक वीडियो में भी नजर आ चुके हैं। इसके साथ ही गौरव खन्ना के साथ फैजल भी सेलिब्रिटी मास्टरशेफ में नजर आए थे।
A post shared by FAISAL SHAIKH (@mr_faisu_07)
यह भी पढ़ें: TMKOC फेम को मिला Bigg Boss 19 का ऑफर, क्या Salman Khan के शो में आएंगे Shailesh Lodha?
hindi.news24online.com पर पढ़ें ताजा एंटरटेनमेंट, राष्ट्रीय समाचार (National News), खेल, मनोरंजन, धर्म, लाइफ़स्टाइल, हेल्थ, शिक्षा से जुड़ी हर खबर। ब्रेकिंग न्यूज और हर खबर की अपडेट के लिए न्यूज 24 ऐप डाउनलोड कर अपना अनुभव शानदार बनाएं।
—विज्ञापन—
—विज्ञापन—
B.A.G Convergence Limited
Film City, Sector 16A, Noida, Uttar Pradesh 201301
Phone: 0120 – 4602424/6652424
Email: info@bagnetwork.in