Bihar Chunav 2025: भागलपुर विधानसभा सीट पर काउंटिंग शुरू, भाजपा से रोहित पांडे और कांग्रेस से अजीत शर्मा के बीच टक्कर – News24 Hindi

—विज्ञापन—
Bihar Chunav 2025: बिहार विधानसभा चुनाव भागलपुर विधानसभा सीट पर भाजपा के रोहित पांडे 13832 हजार वोट से जीत गए है. कांग्रेस से अजीत शर्मा दूसरे नंबर पर रहे. इस सीट पर जीत दर्ज करने के बाद रोहित के समर्थकों ने जमकर जश्न मनाया है. सुबह से ही काउंटिंग शुरू होने पर इस सीट पर बराबर की टक्कर थी. 27 राउंड बाद रोहित को जीत मिली है. उनको 1 लाख से थोड़ा ज्यादा वोट मिले.
भागलपुर प्रमंडल में दो जिले भागलपुर और बांका शामिल हैं. इन दोनों जिलों में कुल 12 विधानसभा सीटें हैं. इनमें भागलपुर जिले की सात और बांका जिले की पांच सीटें आती हैं. सीटों की संख्या के लिहाज से यह बिहार का सबसे छोटा प्रमंडल है, लेकिन सियासी प्रभाव के लिहाज से यह क्षेत्र हमेशा बड़े दलों के लिए अहम रहा है.
साल 2020 के विधानसभा चुनाव में बिहार की राजनीति दो धु्रवों एनडीए और महागठबंधन के बीच सिमटी थी. राज्य की 243 सीटों में से एनडीए ने 125 सीटें जीतीं. इनमें भाजपा ने 74, जदयू ने 43, जबकि वीआईपी और हम को 4-4 सीटें मिली. वहीं, महागठबंधन ने 110 सीटें जीती. इसमें राजद सबसे बड़ा दल रहा, जिसने 75 सीटें हासिल की. कांग्रेस को 19 और वामदलों को 16 सीटें मिली. इनमें भाकपा (माले) को 12, भाकपा और माकपा को 2-2 सीटें मिली.
इसके उलट 2015 का चुनाव पूरी तरह महागठबंधन के पक्ष में गया था. उस वक्त जदयू, राजद और कांग्रेस एक साथ थे, जबकि भाजपा, लोजपा, रालोसपा और हम एनडीए के घटक दल थे. उस चुनाव में महागठबंधन ने बिहार में 178 सीटें जीतकर ऐतिहासिक सफलता हासिल की थी. दलवार देखें तो राजद को 80, जदयू को 71 और कांग्रेस को 27 सीटें मिली थी. वहीं एनडीए को सिर्फ 58 सीटों से संतोष करना पड़ा था, जिसमें भाजपा को 53 सीटें मिली थी.
ये भी पढ़ें: NDA(100) MGB (71) | Bihar Election Result 2025 LIVE Updates: रुझानों में NDA का आकंड़ा 100 के पार, MGB 71 सीटों पर आगे
भाजपा के रोहित पांडे 13832 हजार वोट से जीत गए है. कांग्रेस से अजीत शर्मा दूसरे नंबर पर रहे
Bihar Chunav 2025: भागलपुर विधानसभा सीट अपडेट

कांग्रेस से अजीत शर्मा 1600 वोट से आगे चल रहे है.
भाजपा के रोहित पांडे 11 हजार वोट से आगे चल रहे है. कांग्रेस से अजीत शर्मा दूसरे नंबर पर है. रोहित पांडे को अब तक 34 हजार वोट मिल चुके है.

न्यूज 24 पर पढ़ें बिहार, राष्ट्रीय समाचार (National News), खेल, मनोरंजन, धर्म, लाइफ़स्टाइल, हेल्थ, शिक्षा से जुड़ी हर खबर। ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट अपडेट के लिए News 24 App डाउनलोड कर अपना अनुभव शानदार बनाएं।
—विज्ञापन—
—विज्ञापन—
B.A.G Convergence Limited
Film City, Sector 16A, Noida, Uttar Pradesh 201301
Phone: 0120 – 4602424/6652424
Email: info@bagnetwork.in

source.freeslots dinogame telegram营销

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Toofani-News