Bokaro News: ऑल इंडिया SC-ST रेलवे कर्मचारियों ने की बैठक, शाखा पदाधिकारियों का किया गया चयन – 22Scope

Bokaro News: ओल इंडिया SC-ST रेलवे कर्मचारी एसोसिएशन दक्षिण पूर्व रेलवे का त्रिस्तरीय वार्षिक आम बैठक बोकारो रेलवे इंस्टीट्यूट में रविवार को हुई. बैठक में मुख्य रूप से जोनल अध्यक्ष एससी बौसाक, सचिव हंसराज मौजूद थे. कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया. इससे पूर्व अतिथियों का स्वागत संथाली नृत्य संगीत के साथ किया गया. कार्यक्रम में आद्रा डिवीजन पदाधिकारी समेत 13 शाखा पदाधिकारियों का चयन किया गया.
आद्रा डिवीजन अध्यक्ष विधान कालिंदी, सचिव वीवी राव का चयन किया गया. वहीं बोकारो ब्रांच एक अध्यक्ष नारायण कालिंदी, सचिव आशित मांझी, ब्रांच दो अध्यक्ष सुंदर करमाली, सचिव प्रवीण कुमार को सर्वसम्मति से चयन किया गया. इस दौरान बांकुड़ा एक शाखा, आद्रा में 3, बोकारो में 2, भोजूडीह में 1, पुरुलिया में 1, भाग में 1 तथा अनाडा में रनिंग सहित 2 शाखा पदाधिकारियों का चयन किया गया. मौके पर एके पासवान, एसके मल्लिक, डीडी बाउरी, मनोज कुमार, भोला पासवान सहित विभिन्न शाखाओं से एसोसिएशन के लोग मौजूद थे. बोकारो से चूमन की खबर…
Jharkhand Weather Forecast: झारखंड में जल्द गिरेगा पारा, धुंध-कनकनी के साथ दस्तक देगी हाड़ कंपाने वाली ठंड

Highlights

source.freeslots dinogame telegram营销

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Toofani-News