पिथौरागढ़. उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में धारचूला के पास ऐलागाड़ क्षेत्र में मूसलाधार बारिश के कारण हुए लैंडस्लाइड से धौलीगंगा विद्युत परियोजना की सामान्य और आपातकालीन सुरंगों को जाने वाला रास्ता अवरुद्ध हो गया, जिससे राष्ट्रीय जलविद्युत निगम लिमिटेड (एनएचपीसी) के 19 श्रमिक बिजलीघर के अंदर फंस गए. अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी. धारचूला के उप जिलाधिकारी जितेंद्र वर्मा ने बताया कि मलबा हटाने के लिए मशीनें तैनात कर दी गई हैं और शाम तक रास्ता साफ कर लिया जाएगा, जिसके बाद सभी मजदूर बाहर आ सकेंगे. उन्होंने बताया कि ऊपर से लगातार मलबा गिरने के बावजूद सीमा सड़क संगठन और हालवेज कंपनी की जेसीबी मशीनों की मदद से मलबा हटाने का कार्य जारी है.
मराठा आरक्षण को लेकर प्रदर्शन तेज होने के बीच राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) की नेता सुप्रिया सुले ने रविवार को मांग की कि महाराष्ट्र सरकार इस जटिल मुद्दे को सुलझाने के लिए राज्य विधानमंडल का विशेष सत्र और सर्वदलीय बैठक बुलाए. सुले ने आजाद मैदान का दौरा किया, जहां मराठा आरक्षण आंदोलन के नेता मनोज जरांगे शुक्रवार से भूख हड़ताल पर हैं.
जम्मू-कश्मीर के पुंछ ज़िले में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी मिली है. यहां दो आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आतंकियों की पहचान तारीक शेख (निवासी आज़माबाद) और रियाज़ अहमद (निवासी चेंबर गांव) के रूप में हुई है.
पुलिस ने दोनों के ठिकानों पर छापेमारी की, जिसमें शेख के घर और जालियां गांव स्थित उसके किराए के मकान से दो असॉल्ट राइफल और गोला-बारूद बरामद किया गया. पुलिस ने बताया कि दोनों आतंकी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे. पूरे नेटवर्क का पता लगाने के लिए पूछताछ जारी है.
उपराष्ट्रपति चुनाव से ठीक एक दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभी NDA सांसदों को डिनर मीटिंग पर आमंत्रित करेंगे. यह विशेष बैठक 8 सितंबर की शाम को आयोजित होगी. सूत्रों के मुताबिक, डिनर का मकसद सांसदों से अनौपचारिक बातचीत करना और 9 सितंबर को होने वाले उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर अंतिम रणनीति पर चर्चा करना है.
पंजाब पुलिस की एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) और तरनतारन पुलिस ने एक संयुक्त अभियान में बड़ी सफलता हासिल करते हुए प्रभ दासूवाल-गोपी गणशामपुर गिरोह के दो साथियों को गिरफ्तार किया है.
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान गुरप्रीत सिंह उर्फ गांधी और जसकरण उर्फ करण के रूप में हुई है. ये दोनों हाल ही में पट्टी (तरनतारन) स्थित एक सैलून में हुई गोलीबारी की घटना में शामिल पाए गए हैं.
पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी सीधे विदेश में बैठे गैंगस्टर प्रभ दास्सूवाल के संपर्क में थे और उसके निर्देश पर उन्होंने जबरन वसूली के लिए गोलीबारी की. इसके अलावा, इनसे पंजाब में एक बड़े अपराध की साजिश रचने की भी जानकारी मिली है. छापेमारी के दौरान पुलिस ने आरोपियों के पास से तीन .30 बोर की देसी पिस्तौलें बरामद की हैं. फिलहाल पुलिस इनसे पूछताछ कर गिरोह के पूरे नेटवर्क का पता लगाने की कोशिश कर रही है.
बिहार में विशेष सघन पुनरीक्षण (SIR) के दौरान वोटर लिस्ट में नाम दर्ज कराने के लिए 15 लाख से अधिक मतदाताओं ने आवेदन किया है. वहीं ड्राफ्ट सूची पर अब तक कुल 128 आपत्तियां और आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनमें अधिकांश भाकपा (माले) और राजद (RJD) से जुड़े हुए हैं.
पूर्व भारतीय क्रिकेटर और पंजाब से राज्यसभा सांसद हरभजन सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पंजाब के बाढ़ प्रभावित इलाकों में मदद की अपील की है. हरभजन सिंह ने सोशल मीडिया पर लिखा कि पंजाब के कई ज़िले बाढ़ की चपेट में हैं. इस आपदा से किसानों की फसलें पूरी तरह बर्बाद हो गई हैं, जिससे न केवल किसानों की रोज़ी-रोटी पर संकट मंडरा रहा है, बल्कि खाद्य सुरक्षा पर भी गंभीर असर पड़ सकता है. उन्होंने केंद्र सरकार से अपील की है कि तुरंत राहत और बचाव कार्य के लिए कदम उठाए जाएं.
मन की बात कार्यक्रम के 125वें संस्करण में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘बाढ़ और बारिश से हुई इस तबाही के बीच, जम्मू-कश्मीर ने दो बेहद खास उपलब्धियां भी हासिल की हैं. इन पर ज़्यादा लोगों का ध्यान नहीं गया. लेकिन आपको इन उपलब्धियों के बारे में जानकर खुशी होगी. पुलवामा के एक स्टेडियम में रिकॉर्ड संख्या में लोग इकट्ठा हुए. पुलवामा का पहला डे-नाइट क्रिकेट मैच यहीं खेला गया. पहले ये नामुमकिन था, लेकिन अब मेरा देश बदल रहा है. ये मैच ‘रॉयल प्रीमियर लीग’ का हिस्सा है, जिसमें जम्मू-कश्मीर की अलग-अलग टीमें हिस्सा ले रही हैं.’
पीएम मोदी ने कहा, ‘जहां भी संकट आया, वहां के लोगों को बचाने के लिए हमारे एनडीआरएफ-एसडीआरएफ के जवान, अन्य सुरक्षा बल हर कोई दिन-रात जुटे रहे. जवानों ने तकनीक का सहारा भी लिया है. थर्मल कैमरे, लाइव डिटेक्टर, स्निफर डॉग्स और ड्रोन सर्विलांस, ऐसे अनेक आधुनिक संसाधनों के सहारे राहत कार्य में तेजी लाने की भरपूर कोशिश की गई. इस दौरान हेलिकॉप्टर से राहत सामग्री पहुंचाई गई, घायलों को एयरलिफ्ट किया गया.’
इसके साथ ही उन्होंने कहा, आपदा की घड़ी में सेना मददगार बनकर सामने आई. स्थानीय लोग, सामाजिक कार्यकर्ता, डॉक्टर, प्रशासन, संकट की इस घड़ी में सभी ने हर संभव प्रयास किया. मैं ऐसे हर नागरिक को हृदय से धन्यवाद देता हूं जिन्होंने इस कठिन समय में मानवीयता को सबसे ऊपर रखा हुआ है.
पीएम मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में कहा, ‘मॉनसून के इस मौसम में प्राकृतिक आपदाएं देश की कसौटी कर रही हैं. पिछले कुछ हफ्तों में हमने बाढ़ और भू-स्खलन का बड़ा कहर देखा है. कहीं घर उजड़ गए, कहीं खेत डूब गए, परिवार के परिवार उजड़ गए, पानी के तेज बहाव में कहीं पुल बह गए, सड़कें बह गईं, लोगों का जीवन संकट में फंस गया. इन घटनाओं ने हर हिन्दुस्तानी को दुखी किया है. जिन परिवारों ने अपने प्रियजन खोए, उनका दर्द हम सबका दर्द है.’
लद्दाख के कारगिल जिले के ड्रास इलाके में शनिवार को एक बड़ा सड़क हादसा हुआ. यहां गुमरी क्षेत्र में एक ज़ायलो वाहन अनियंत्रित होकर सड़क से फिसलकर नदी में जा गिरा. अधिकारियों ने बताया कि इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को नज़दीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुँची और वाहन को नदी से बाहर निकालने का प्रयास शुरू किया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अमित अग्रवाल को गिरफ्तार कर लिया. उन पर आरोप है कि उन्होंने फर्जी कंपनियां और नकली दस्तावेज़ तैयार कर भारत से हांगकांग और सिंगापुर में करोड़ों रुपये अवैध रूप से ट्रांसफर किए.
जांच एजेंसी के मुताबिक, यह रकम सामान और सेवाएं आयात करने तथा मालभाड़ा (फ्रेट चार्ज) चुकाने के नाम पर विदेश भेजी गई थी, लेकिन हकीकत में भारत में न तो कोई सामान आया और न ही कोई सेवा ली गई.
ईडी का कहना है कि इस धोखाधड़ी से देश को विदेशी मुद्रा का भारी नुकसान हुआ है. एजेंसी ने अग्रवाल से पूछताछ शुरू कर दी है और उन कंपनियों की भी जांच हो रही है जिनके ज़रिए यह अवैध लेन-देन किया गया.
मुंबई में मराठा आरक्षण आंदोलन आज अपने तीसरे दिन में प्रवेश कर चुका है. जरांगे पाटिल और उनके समर्थक आजाद मैदान में धरना दे रहे हैं, जहां प्रदर्शनकारी आरक्षण की मांग को लेकर अड़े हुए हैं. मुंबई पुलिस ने मराठा आरक्षण आंदोलन की मंजूरी एक दिन और बढ़ा दी है, लेकिन शनिवार को हुई बातचीत बेनतीजा रही.
इस बीच आजाद मैदान में हो रहे आंदोलन से एक दुखद घटना सामने आई है. लातूर जिले के टकलगांव निवासी विजय घोगरे नामक एक युवक की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई. विजय घोगरे तकरीबन 40 लोगों के एक ग्रुप के साथ दो टेंपो से मुंबई पहुंचे थे, ताकि आरक्षण के समर्थन में हो रहे प्रदर्शन में भाग ले सकें. प्रदर्शन के दौरान उनकी तबीयत अचानक बिगड़ी. उन्हें तत्काल जी.टी. अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया. पढ़ें खबर विस्तार से
दिल्ली में यमुना नदी का जलस्तर लगातार खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है, जो बाढ़ की आशंका को बढ़ा रहा है. आज सुबह 8:00 बजे पुराने लोहे के पुल के पास यमुना का जलस्तर 205.42 मीटर दर्ज किया गया, जो खतरे के निशान 205.33 मीटर से ऊपर है. बीती रात 12 बजे यह जलस्तर 205.59 मीटर तक पहुंच गया था. हथिनीकुंड बैराज से लगातार छोड़े जा रहे पानी के कारण दिल्ली में ऐसी स्थिति बनी हुई है. यमुना के निकटवर्ती इलाके अलर्ट पर हैं, और स्थानीय प्रशासन ने सावधानी बरतने की अपील की है.
यह स्थिति दिल्ली के निवासियों के लिए चिंता का विषय बनी हुई है, क्योंकि बढ़ते जलस्तर से निचले इलाकों में जलभराव और विस्थापन का खतरा है. मौसम विभाग और बाढ़ नियंत्रण विभाग लगातार निगरानी कर रहे हैं, और आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं. यह घटना जलवायु परिवर्तन और जल प्रबंधन की चुनौतियों को भी रेखांकित करती है.