Breaking News Live: राहुल गांधी के सपोर्ट में उतरी डिंपल यादव, चुनाव आयोग के खिलाफ खोला मोर्चा – News18 Hindi

समाजवादी पार्टी सांसद डिंपल यादव ने चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस पर कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि इसमें माफ़ी मांगने का कोई सवाल है क्योंकि अगर नेता प्रतिपक्ष को लगता है कि वोट चोरी हो रहे हैं तो चुनाव आयोग को सबूत लेकर आना चाहिए कि ऐसा नहीं हो रहा है. अखिलेश यादव ने 18 हज़ार ऐसे मतदाताओं के हलफ़नामे भी दिए हैं जिनके नाम कट गए या जो चुनाव आयोग की खामियों की वजह से वोट नहीं दे पाए, ऐसे में हलफ़नामे के बावजूद प्रेस में आकर झूठ बोलना अपने आप में एक प्रश्नचिह्न खड़ा करता है.’
समाजवादी पार्टी के सांसद अखिलेश यादव और धर्मेंद्र यादव, टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी और विपक्षी इंडिया ब्लॉक के सांसदों ने बिहार में मतदाता सूची के चुनाव आयोग के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. विपक्षी के हंगामे के चलते लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित करनी पड़ी. New Delhi: Samajwadi Party MPs Akhilesh Yadav and Dharmendra Yadav, TMC MP Kalyan Banerjee and other parliamentarians from the INDIA bloc parties stage a protest against the Election Commission's Special Intensive Revision (SIR) of electoral rolls in Bihar, during the Monsoon session of Parliament, in New Delhi, Monday, Aug. 18, 2025. (PTI Photo/Ravi Choudhary)(PTI08_18_2025_000051B)
बीजेपी ने ओबीसी कमेटी के चुनाव के लिए तीन लाइन का विप जारी किया है. संसद की ओबीसी समिति का चुनाव 19 तारीख को है और सभी राज्यसभा सांसदों को उपस्थित रहने का निर्देश पार्टी ने दिया है.
संसद में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के दफ्तर में विपक्षी नेताओं की बड़ी बैठक हुई. उन्होंने मुख्य निर्वाचन आयुक्त के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव लाने का फैसला किया है. हालांकि किसी भी महाभियोग प्रस्ताव के लिए संसद के दोनों सदनों लोकसभा और राज्यसभा में दो तिहाई बहुमत की जरूरत होती है.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने केंद्र के वरिष्ठ मंत्रियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की. इस बैठक में जेपी नड्डा, अश्विनी वैष्णव, धर्मेंद्र प्रधान, निर्मला सीतारमण और शिवराज सिंह चौहान भी शामिल हुए.
समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने संसद में फिर से बीजेपी और चुनाव आयोग को घेरा. अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि बीजेपी पिछड़ों के वोट डिलीट कर चुनाव जीतती है. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग हमारी किसी भी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं करता.
अखिलेश यादव संसद में रेसीप्ट प्रिंट लेकर पहुंचे और कहा, ‘बीजेपी वोटर लिस्ट से पिछड़ों के नाम कटवाती है. जब हम शिकायत करते हैं तो आयोग चुप रहता है. चुनाव जीतने का यही फॉर्मूला है.’
लोकसभा में आज भारतीय अंतरिक्ष यात्री ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला की ऐतिहासिक उपलब्धि पर चर्चा होगी. शुक्ला हाल ही में 18 दिन के सफल मिशन के बाद अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) से लौटे हैं.
संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि, ‘हमारे हीरो अंतरिक्ष यात्री कैप्टन शुभांशु शुक्ला सफल मिशन के बाद घर लौट आए हैं. संसद उनकी इस ऐतिहासिक उपलब्धि और भारत की बढ़ती अंतरिक्ष महत्वाकांक्षाओं को सम्मानित करेगी. यह हमारे विकसित की यात्रा में एक अहम कदम है.’
उपराष्ट्रपति चुनाव के मद्देनजर विपक्षी गठबंधन INDIA ब्लॉक के नेता आज सुबह 10:15 बजे संसद भवन में राज्यसभा सांसद और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के कार्यालय में मिलने वाले हैं. इस बैठक का मुख्य एजेंडा चुनाव में कैंडिडेट उतारने या न उतारने का फैसला करना है. सूत्रों के मुताबिक, ब्लॉक के नेता चुनाव में एकजुटता दिखाने के लिए आम सहमति बनाने की कोशिश करेंगे. अगर कैंडिडेट उतारा जाता है, तो यह विपक्ष की एकता का प्रतीक होगा. हाल के राजनीतिक घटनाक्रमों को देखते हुए, यह बैठक विपक्ष की आगे की दिशा तय करने में अहम भूमिका निभा सकती है.
उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर राजनीतिक जोर आजमाइश तेज हो गई है. केंद्र की सत्ताधारी बीजेपी नीत एनडीए गठबंधन ने सीपी राधाकृष्णन को उम्मीदवार घोषित किया है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को इस चुनाव प्रकिया की देखरेख की जिम्मेदारी सौंपी गई है, वहीं केंद्रीय मंत्री किरेन रिजीजू को इलेक्शन एजेंट की जिम्मेदारी सौंपी गई है. चुनाव आयोग की गाइडलाइंस के मुताबिक, नामांकन और मतदान प्रक्रिया सुचारू रूप से चलाने के लिए ये नियुक्तियां की गई हैं. राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि एनडीए की मजबूत संख्या बल के चलते चुनाव परिणाम उनके पक्ष में जा सकता है, लेकिन विपक्ष की रणनीति अभी भी अनिश्चित बनी हुई है.

source.freeslots dinogame telegram营销

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Toofani-News