Breaking News Live Updates: पीएम मोदी आज देंगे 3 वंदे भारत की सौगात, बेंगलुरु मेट्रो को मिलेगा येलो लाइन – News18 Hindi

आज का दिन भारत के लिए काफी महत्वपूर्ण रहने वाला है. एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कर्नाटक में आधुनिक परिवहन और बुनियादी ढांचे की परियोजनाओं का उद्घाटन कर देश की आर्थिक प्रगति को नई ऊंचाइयां देने वाले हैं. पीएम मोदी सुबह करीब 11 बजे बेंगलुरु के केएसआर रेलवे स्टेशन पर 3 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे. इसके बाद, वह बेंगलुरु मेट्रो की येलो लाइन का उद्घाटन करेंगे और आरवी रोड (रागीगुड्डा) से इलेक्ट्रॉनिक सिटी मेट्रो स्टेशन तक मेट्रो की सवारी करेंगे.
वहीं दूसरी ओर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर एयर चीफ मार्शल एपी सिंह और सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी के बड़े बयान सामने आए हैं, जिसे लेकर राजनीतिक बयानबाजी का दौर जारी है. वायुसेना प्रमुख सिंह ने पाकिस्तान के पांच फाइटर जेट और एक जासूसी विमान को मार गिराने की जानकारी दी. वहीं जनरनल द्विवेदी ने बताया कि पहलगाम अटैक के बाद जिस तरह से ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया गया, वह शतरंज खेलने की तरह था.
इसके साथ ही, उत्तर भारत के कई राज्यों में बारिश और भूस्खलन का कहर जारी है, जिससे सड़क मार्ग ठप हैं और लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने कर्नाटक दौरे को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा कि 10 अगस्त को बेंगलुरु के लोगों के बीच आने का इंतजार रहेगा. केएसआर रेलवे स्टेशन से 3 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई जाएगी, जिससे कनेक्टिविटी बेहतर होगी. बेंगलुरु के शहरी बुनियादी ढांचे को बढ़ावा देने के लिए बेंगलुरु मेट्रो की येलो लाइन का उद्घाटन किया जाएगा. बेंगलुरु मेट्रो फेज-3 की आधारशिला रखी जाएगी. शहर में एक सार्वजनिक कार्यक्रम को भी संबोधित किया जाएगा.
प्रधानमंत्री मोदी दोपहर लगभग 1 बजे बेंगलुरु में शहरी संपर्क परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. वे बेंगलुरु मेट्रो फेज-2 परियोजना के तहत आरवी रोड (रागीगुड्डा) से बोम्मासंद्रा तक येलो लाइन का उद्घाटन करेंगे. इस लाइन की लंबाई 19 किलोमीटर से अधिक है और इसमें 16 स्टेशन हैं. इस पर लगभग 7,160 करोड़ रुपए खर्च होंगे. इस येलो लाइन के खुलने से, बेंगलुरु में मेट्रो का परिचालन नेटवर्क 96 किलोमीटर से अधिक हो जाएगा और इस क्षेत्र की बड़ी जनसंख्या को सेवा प्रदान करेगा.
साथ ही पीएम मोदी 15,610 करोड़ रुपए से अधिक की लागत की बेंगलुरु मेट्रो फेज-3 परियोजना की आधारशिला भी रखेंगे. इस परियोजना की कुल लंबाई 44 किलोमीटर से अधिक होगी और इसमें 31 एलिवेटेड स्टेशन होंगे. यह बुनियादी ढांचा परियोजना शहर की बढ़ती परिवहन आवश्यकताओं को पूरा करेगी और आवासीय, औद्योगिक, वाणिज्यिक तथा शैक्षणिक क्षेत्रों की जरूरतों को पूरा करेगी.
तीन वंदे भारत एक्सप्रेस में बेंगलुरु से बेलगावी, अमृतसर से श्री माता वैष्णो देवी कटरा और नागपुर (अजनी) से पुणे तक की ट्रेनें शामिल हैं. ये हाई-स्पीड ट्रेनें क्षेत्रीय संपर्क को महत्वपूर्ण रूप से बढ़ाएंगी, यात्रा के समय को कम करेंगी और यात्रियों को विश्वस्तरीय यात्रा का अनुभव प्रदान करेंगी.

source.freeslots dinogame telegram营销

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Toofani-News