Bulandshahr News
Bulandshahr News: यूपी के बुलंदशहर जनपद के सिकंदराबाद में खुर्जा गेट पुलिस चौकी के पास दुकान पर बैठे किराना व्यापारी सुरेश चंद को दिन दहाड़े बाइक और स्कूटी सवार बदमाशों ने गोली मार दी और बेखौफ हो हथियारों को लहराते हुए फरार हो गए। गंभीर हालत में घायल व्यापारी को हायर मैडिकल सेंटर के लिए रैफर कर दिया गया है। SSP दिनेश कुमार सिंह ,SP सिटी शंकर प्रसाद ,सिकंदराबाद की सीओ पूर्णिमा सिंह, SHO अनील शाही आदि ने घटना स्थल का निरीक्षण किया, SSP ने बताया कि इलाके की नाकेबंदी कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी गई है। घटना के खुलासे के लिए 3 पुलिस टीमें गठित की गई है।
बुलंदशहर जनपद के सिकंदराबाद में पुराने हाइवे पर खुर्जा गेट पुलिस चौकी स्थित है, पुलिस चौकी से महज 200 मीटर की दूरी पर शिव किराना स्टोर स्थित है। किराना व्यापारी सुरेश चंद रोजाना की तरह ग्राहकों को सामान दे रहे थे, दुकान पर पुत्र मनोज, भाई, नौकर मौजूद थे, बुधवार की दोपहर बाद दिन दहाड़े स्कूटी और बाइक पर सवार होकर 4 बदमाश दुकान पर पहुंचे, प्रत्यक्षदर्शी मनोज ने बताया कि स्कूटी से एक नकाबपोश युवक उतरा कर आया और पिता सुरेश चंद के मुंह पर गोली मार दी, हमलावर तमंचे लहराते हुए फरार हो गए। वारदात के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई, हालांकि व्यापारियों में भी घटना को लेकर दहशत व्याप्त है।
CCTV फुटेज खंगालने में जुटी पुलिस
दिनदहाड़े सिकंदराबाद की खुर्जा गेट पुलिस चौकी के पास किराना व्यापारी सुरेश चंद को गोली मारने की वारदात की जानकारी पाकर SSP दिनेश कुमार सिंह, SP सिटी शंकर प्रसाद, सिकंदराबाद के सीओ पूर्णिमा सिंह, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अनिल शाही पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे, SSP ने बताया कि दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगाल जा रहा है। घायल व्यापारी को हायर मेडिकल सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है । पुलिस ने इलाके की नाकेबंदी कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।
वारदात को लेकर व्यापारी में रोष
व्यापारी सुरक्षा फोरम के के प्रदेश महा मंत्री अनील देशभक्त ने घटना को लेकर रोष व्यक्त किया है।SSP से हमलावरों का पता लगा शीघ्र गिरफ्तारी की भी मांग की है।
News Cordinator and News Writer
Harsh Shrivastava is an enthusiastic journalist who has been actively writing content for the past one year. He has a special interest in crime, politics and entertainment news. With his deep understanding and research approach, he strives to uncover ground realities and deliver accurate information to readers. His articles reflect objectivity and factual analysis, which make him a credible journalist.