बिहार इंजीनियरिंग और मेडिकल यूनिवर्सिटी का निर्माण कार्य कहां तक ​​पहुंचा? निरीक्षण करने पहुंचे सीएम नीतीश कुमार

पटना के मीठापुर में बन रहे बिहार इंजीनियरिंग यूनिवर्सिटी और बिहार स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय का निर्माण कार्य किस तरह चल रहा है और कहां तक ​​पहुंचा है, यह जानने के लिए सीएम नीतीश कुमार शनिवार को निर्माण स्थल पर निरीक्षण के लिए पहुंचे. जहां उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि इस परियोजना के तहत बन रहे मुख्य भवन, प्रशासनिक और शैक्षणिक भवन, परीक्षा एवं मूल्यांकन भवन, ऑडिटोरियम, स्टाफ क्वार्टर समेत सभी संरचनाओं का निर्माण कार्य बेहतर तरीके से और तेज गति से किया जाए.

अच्छा दिखना चाहिए परिसर: सीएम नीतीश

मुख्यमंत्री ने कहा कि निर्माण कार्य ऐसा होना चाहिए कि परिसर अच्छा दिखे. उन्होंने कहा कि मीठापुर के इस इलाके में चंद्रगुप्त प्रबंधन संस्थान, आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय, निफ्ट, चाणक्य विधि विश्वविद्यालय और मौलाना मजहरुल हक अरबी और फारसी विश्वविद्यालय जैसे बड़े शिक्षण संस्थान बने हैं. यह पूरा इलाका बहुत अच्छा बन गया है. जब इन दोनों विश्वविद्यालयों का निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा तो यह इलाका और भी अच्छा दिखेगा.

2022 में स्थापित हुई इंजीनियरिंग यूनिवर्सिटी

बिहार इंजीनियरिंग यूनिवर्सिटी की स्थापना 27 जुलाई 2022 को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने की थी ताकि बिहार के छात्रों को उच्च स्तरीय तकनीकी शिक्षा मिल सके. साथ ही इसके भवन निर्माण के लिए पटना के मीठापुर में पांच एकड़ जमीन आवंटित की गई थी. इंजीनियरिंग यूनिवर्सिटी का मुख्य भवन चार मंजिल का होगा. इसका कुल निर्मित क्षेत्रफल 1,11,732 वर्ग फीट है.

सीएम को जानकारी देती विज्ञान, प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग की सचिव डा प्रतिमा एस वर्मा

इंजीनियरिंग विश्वविद्यालय कैसा होगा?

बिहार इंजीनियरिंग यूनिवर्सिटी के ग्राउंड फ्लोर पर डीन कार्यालय, रजिस्ट्रार का कार्यालय, कैफेटेरिया एवं अन्य कार्यालय, प्रथम तल पर कुलपति कार्यालय, मीटिंग हॉल तथा मूल्यांकन केंद्र बनाया जा रहा है. दूसरे तल पर कार्यालय कक्ष, स्टोर रूम आदि, तीसरे तल पर पांच अभिलेखागार, भंडारगृह आदि और चौथे तल पर मूल्यांकन केंद्र एवं दो बड़े बहुउद्देशीय हॉल बनाया जा रहा है. साथ ही इस परिसर में एक अतिथि गृह का भी निर्माण किया जा रहा है, जिसमें आठ कमरे तथा चार सुइट रूम का निर्माण किया जाना है. यहां एक केयर टेकर आवास का भी निर्माण किया जा रहा है.

27567 वर्गमीटर में बनेगी मेडिकल यूनिवर्सिटी

राज्य में सात निश्चय-2 योजना के अंतर्गत स्थापित बिहार स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय के नये भवन का निर्माण कार्य किया जा रहा है. भवन का कुल क्षेत्रफल 27567 वर्गमीटर है. परियोजना के दो भाग हैं. पहले भाग में 12645 वर्ग मीटर क्षेत्रफल का मुख्य विश्वविद्यालय भवन बनेगा. इसमें प्रशासनिक सह शैक्षणिक भवन, परीक्षा कक्ष, औषधालय, बहुउद्देशीय मंच, प्रतीक्षालय कक्ष, सूचना केंद्र, नामांकन शाखा, कुलाधिपति कक्ष, प्रशिक्षण सह स्थानन शाखा इत्यादि हैं. दूसरे भाग में उपभवन बेंगा जिसका कुल क्षेत्रफल 14922 वर्ग मीटर है, इसमें कुलपति आवास, विश्वविद्यालय अतिथि गृह तथा बहुउद्देशीय सभागार की व्यवस्था की गई है..freeslots dinogame telegram营销

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Toofani-News