DC, IPL Auction 2025: दिल्ली कैपिटल्स ने मारा बड़ा हाथ, इस धुरंधर खिलाड़ी को खरीदा – TV9 Bharatvarsh

IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स से धुरंधर खिलाड़ी जुड़ा है. उसने मिचेल स्टार्क को खरीदने में कामयाबी हासिल की.दिल्ली IPL की उन टीमों में है जिसे अब तक अपने पहले खिताब का इंतजार है. IPL 2025 में उस इंतजार को खत्म करने के इरादे से दिल्ली की टीम ऑक्शन में उतरी है. वो उसी सोच को ध्यान में रखते हुए खिलाड़ियों पर दांव लगा रही है. दिल्ली कैपिटल्स ऑक्शन में खिलाड़ियों को तो खरीद ही रही है. उसके अलावा उसने 4 खिलाड़ी पहले से रिटेन भी कर रखे हैं.
दिल्ली कैपिटल्स ने जिन खिलाड़ियों को रिटेन किया है उनमें अक्षर पटेल , कुलदीप यादव , ट्रिस्टन स्टब्स और अभिषेक पोरेल का नाम शामिल है. इन 4 खिलाड़ियों को रिटेन करने के लिए दिल्ली कैपिटल्स ने 47 करोड़ रुपये खर्च किए. ऐसे में ऑक्शन में वो 73 करोड़ रुपये लेकर उतरी है.
IPL में दिल्ली कैपिटल्स के सफर की बात करें तो इस टीम का सबसे शानदार परफॉर्मेन्स साल 2020 में देखने को मिला है, जहां ये टीम पहली बार फाइनल तक पहुंची थी और खिताब जीतने से बस एक कदम दूर रह गई थी,

source.freeslots dinogame telegram营销

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Toofani-News