यमुना में ज़हर मिलाने का जो आरोप आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने लगाया था, उसको लेकर हर रोज़ राजनीति हो रही है…आज अरविंद केजरीवाल ने चुनाव आयोग के दफ़्तर जाकर इस मुद्दे पर अपना दूसरा जवाब सौंपा… केजरीवाल को जवाब देने के लिए आज सुबह 11 बजे तक का समय दिया गया था…केजरीवाल के जवाब से चुनाव आयोग संतुष्ट है या नहीं, इसका पता अभी तक नहीं चल पाया है…लेकिन जवाब सौंपने से पहले केजरीवाल चुनाव आयोग और मुख्य चुनाव आयुक्त पर भी गंभीर सवाल उठा चुके हैं, अपनी गिरफ़्तारी की भविष्यवाणी भी कर चुके हैं…उधर इस मुद्दे को लेकर बीजेपी और आम आदमी पार्टी तो आमने-सामने हैं ही, दिल्ली और हरियाणा की सरकार भी आमने-सामने है… पानी को लेकर जिस तरह राजनीति हो रही है, वो अपने-आप में बेहद चौंकाने वाला है…जो हरियाणा हमेशा दिल्ली के लिए पानी की सप्लाई करता रहा है, जिस पानी को न सिर्फ़ दिल्ली के आम लोग पीते हैं बल्कि बड़ी-बड़ी हस्तियां भी पीती हैं, उस पर चुनाव के वक़्त इस तरह के आरोप-प्रत्यारोप क्यों…आख़िर ज़हर मिलाने के आरोप में कितना दम है…क्या ज़हर मिलाने का कोई सबूत है या फिर चुनावी फायदे के लिए आरोप लगाए जा रहे हैं