Yamuna River: दिल्ली में एक बार फिर यमुना नदी खतरे की ओर बढ़ रही है. रविवार सुबह ओल्ड रेलवे ब्रिज पर यमुना का जलस्तर 204.14 मीटर तक पहुंच गया. ये लेवल खतरे के निशान से महज करीब 1.19 मीटर नीचे है.
Trending Photos
Delhi News: राजधानी दिल्ली में एक बार फिर यमुना नदी खतरे की ओर बढ़ रही है. रविवार सुबह ओल्ड रेलवे ब्रिज पर यमुना का जलस्तर 204.14 मीटर तक पहुंच गया. ये लेवल खतरे के निशान से महज करीब 1.19 मीटर नीचे है. जानकारी के मुताबिक हरियाणा के हथिनी कुंड बैराज से लगातार 20 से 25 हजार क्यूसिक पानी छोड़ा जा रहा है, जिससे दिल्ली में जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है. बीते 24 घंटों में यमुना का स्तर लगातार ऊपर की ओर गया है. इसके चलते निचले इलाकों में जलभराव और बाढ़ जैसी स्थिति बनने की आशंका गहराने लगी है.
इन इलाकों को खाली करने के आदेश
संबंधित विभागों ने निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को अलर्ट पर रहने की सलाह दी है. यमुना से सटे इलाकों वजीराबाद, मजनू का टीला और अन्य इलाकों में लोगों को जरूरत पड़ने पर जगह खाली करने को कहा गया है. पिछले साल की तरह इस बार भी बाढ़ की आशंका ने प्रशासन को सतर्क कर दिया है. दिल्लीवालों के लिए अब यह जरूरी हो गया है कि वे यमुना के हालात पर नजर बनाए रखें और प्रशासन द्वारा जारी अलर्ट और निर्देशों का पालन करें. यमुना का जलस्तर जिस तरह से तेजी से बढ़ रहा है. उसे देखते हुए अगले कुछ घंटे बेहद अहम माने जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें- युवाओं ने साइकिलिंग को बनाया जिंदगी का हिस्सा, PM मोदी के मिशन को मिला समर्थन
दर्जनों लोगो को जान गंवानी पड़ी
फिलहाल आपको बता दें यमुना नदी फिर से तूफान पर होती हुई दिखाई दे रही है. जरूरत है जो श्रद्धालु या स्थानीय लोग यमुना नदी नहाते हैं वह ऐतिहात बरते और यमुना नदी किनारे न जाए, क्योंकि यमुना नदी का जलस्तर ओवर होने की वजह से पीछे 1 महीने में दर्जनों लोगो को जान गंवानी पड़ी थी.
Input- Nasim Ahmad
दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!
Thank you
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.