Entertainment News LIVE: 'मिसमैच्ड 4' की शूटिंग हुई शुरू! प्राजक्ता कोली और रोहत सर्राफ की BTS वीडियो वायरल – News24 Hindi

—विज्ञापन—
Entertainment News LIVE Update in Hindi: ‘मिसमैच्ड’ के आखिरी सीजन की शूटिंग शुरू होने की खबरें सामने आ रही हैं. प्राजक्ता कोली और रोहित सर्राफ की एक फोटो सामने आई हैं जिसमें दोनों को मरीन ड्राइव पर बैठे देखा गया है. सोशल मीडिया पर ये फोटो काफी वायरल हो रही है.
अहान पांडे और अनीत पड्डा अपनी पहली ही फिल्म से 2025 के स्टार्स बन गए हैं. दोनों ही सितारों ने डेब्यू मूवी से ही ऑडियंस का दिल जीत लिया है. अहान पांडे आज अपना 28वां जन्मदिन मना रहे हैं. वहीं उनकी को-एक्ट्रेस अनीत पड्डा ने अहान को स्पेशल अंदाज में बर्थडे विश किया है. अनीत ने अपने सोशल मीडिया पर थ्रोबैक फोटोज शेयर की हैं. इन फोटोज के कैप्शन पर अनीत ने एक लंबा-चौड़ा स्पेशल नोट भी लिखा. कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा कि मेरे माता-पिता आप पर आंख बंद करके भरोसा करते हैं. अनीत का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. बता दें रूमर्स हैं कि अनीत और अहान एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. हालांकि दोनों ने इस पर कोई ऑफिशियल बयान जारी नहीं किया है.
यह भी पढ़ें: BO Collection: ‘धुरंधर’ बनी 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म, ‘अवतार 3’ का क्रेज पड़ा फीका
वहीं दूसरी ओर रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ साल 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. ‘धुरंधर’ ने 18वें दिन बॉक्स ऑफिस पर 16 करोड़ की कमाई की. भारत में फिल्म का कलेक्शन 571.75 करोड़ हो गया है. वहीं वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो धुरंधर ने दुनिया भर में 872.25 करोड़ की धमाकेदार कमाई कर ली है. इसके साथ ही हॉलीवुड फिल्म ‘अवतार: फायर एंड एश’ ने चौथे दिन बॉक्स ऑफिस पर 8.50 करोड़ की कमाई की. भारत में फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अभी तक 75.75 करोड़ की ही कमाई की है. इसके साथ ही दुनिया भर में ये आंकड़ा 3100 करोड़ पहुंच गया है. ऐसी ही एंटरटेनमेंट से जुड़ी ताजा अपडेट्स जानने के लिए News24 के लाइव के साथ बने रहिए.
आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’ को 21 दिसंबर, 2016 को रिलीज किया गया था. ऐसे में इसकी रिलीज को 9 साल पूरे हो चुके हैं. फिल्म में फातिमा सना शेख और जायरा वसीम जैसे सितारों ने अहम रोल प्ले किया था और ये इंडियन सिनेमा की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म रही थी, जिसका रिकॉर्ड ‘बाहुबली 2’ भी नहीं तोड़ पाई थी.
रणबीर कपूर के जिम ट्रेनर ने एक्टर के साथ एक जिम सेल्फी शेयर की है. सोशल मीडिया पर ये सेल्फी काफी वायरल हो रही है. फैंस इस फोटो को काफी पसंद भी कर रहे हैं. रणबीर की एक झलक देखने के बाद फैंस पॉजिटिव रिस्पॉन्स दे रहे हैं.

https://www.instagram.com/p/DSkPIeZCILN/?utm_source=ig_embed&ig_rid=5b6e4e58-4535-4222-8ad6-ff5211f85d0c
उर्फी जावेद अक्सर अपने फैशन सेंस को लेकर चर्चा में रहती हैं. ऐसे में अब उन्होंने खुद से जुड़ा एक खौफनाक किस्सा सुनाया. आधी रात 3.30 बजे उनके घर में दो अनजान शख्स घुसने की कोशिश कर रहे थे, जिसके बाद वह बुरी तरह डर गईं. पढ़िए पूरी खबर.
‘मिसमैच्ड’ के आखिरी सीजन की शूटिंग शुरू होने की खबरें सामने आ रही हैं. प्राजक्ता कोली और रोहित सर्राफ की एक फोटो सामने आई हैं जिसमें दोनों को मरीन ड्राइव पर बैठे देखा गया है. सोशल मीडिया पर ये फोटो काफी वायरल हो रही है.

https://www.instagram.com/reels/DSjfqkCCabR/
सनी देओल की फिल्म ‘बॉर्डर 2’ इन दिनों काफी सुर्खियों में बनी हुई है. ऐसे में अब इसमें फर्स्ट पार्ट के दो हीरो की एंट्री होने वाली है. इसमें अक्षय खन्ना और सुनील शेट्टी के नाम की चर्चा जोरों पर है. चलिए बताते हैं उनके क्या रोल होने वाले हैं.
अहान पांडे आज अपना 28वां जन्मदिन मना रहे हैं. इसी बीच एक्टर की मम्मी डियान पांडे ने उन्हें खास अंदाज में बर्थडे विश किया है. डियान ने अहान के बचपन की फोटोज शेयर की हैं जो काफी वायरल हो रही हैं.

https://www.instagram.com/p/DSk7_JFDJNW/?utm_source=ig_embed&ig_rid=10648f08-1716-4a40-b252-0d0b8cd1f9d9
‘धुरंधर’ फेम एक्टर दानिश पंडोर की पर्सनल लाइफ चर्चाओं में आ गई है. दानिश की रूमर्ड गर्लफ्रेंड आहाना कुमरा हैं. दरअसल हाल ही में आहाना ने ‘धुरंधर’ की सक्सेस के लिए दानिश की तारीफों के पुल बांधे. इसके साथ ही ‘धुरंधर’ एक्टर दानिश के बर्थडे पर भी आहाना ने अनसीन फोटोज शेयर की, जिसके बाद से दोनों की डेटिंग की चर्चाएं तेज हो गई. पढ़िए पूरी खबर

https://www.instagram.com/p/DSjgZi8kqDy/?img_index=1

ऐश्वर्या राय बच्चन ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने माता-पिता के साथ आराध्या की अनसीन फोटो शेयर की है. दरअसल एक्ट्रेस ने अपने मम्मी-पापा को एनिवर्सरी विश की है. साथ ही एक फोटो में आराध्या बच्चन की बचपन की झलक देखने को मिल रही है.

https://www.instagram.com/p/DSkwtF2ktvb/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading&img_index=1
सलमान खान की ‘बैटल ऑफ गलवान’ पर बड़ा अपडेट सामने आया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म का टीजर सलमान खान के 60वें जन्मदिन यानी 27 दिसंबर को रिलीज किया जा सकता है. पढ़िए पूरी खबर

https://www.instagram.com/p/DOX7ZYbCAK-/?utm_source=ig_embed&ig_rid=f6444b86-d306-4f43-95a1-1d72a5919044
‘अवतार: फायर एंड एश’ को सिनेमाघरों में रिलीज हुए 4 दिन हो गए हैं. चौथे दिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 8.50 करोड़ की कमाई की. भारत में फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अभी तक 75.75 करोड़ की ही कमाई की है. इसके साथ ही दुनिया भर में ये आंकड़ा 3100 करोड़ पहुंच गया है.

https://www.instagram.com/reels/DPCAxnnESTF/
रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ साल 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. ‘धुरंधर’ ने 18वें दिन बॉक्स ऑफिस पर 16 करोड़ की कमाई की. भारत में फिल्म का कलेक्शन 571.75 करोड़ हो गया है. वहीं वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो धुरंधर ने दुनिया भर में 872.25 करोड़ की धमाकेदार कमाई कर ली है.
अहान पांडे आज अपना 28वां जन्मदिन मना रहे हैं. वहीं उनकी को-एक्ट्रेस अनीत पड्डा ने अहान को स्पेशल अंदाज में बर्थडे विश किया है. अनीत ने अपने सोशल मीडिया पर थ्रोबैक फोटोज शेयर की हैं. इन फोटोज के कैप्शन पर अनीत ने एक लंबा-चौड़ा स्पेशल नोट भी लिखा. कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा कि मेरे माता-पिता आप पर आंख बंद करके भरोसा करते हैं. अनीत का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

https://www.instagram.com/p/DSk3VCJkqzv/?img_index=5
न्यूज 24 पर पढ़ें एंटरटेनमेंट, राष्ट्रीय समाचार (National News), खेल, मनोरंजन, धर्म, लाइफ़स्टाइल, हेल्थ, शिक्षा से जुड़ी हर खबर। ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट अपडेट के लिए News 24 App डाउनलोड कर अपना अनुभव शानदार बनाएं।
—विज्ञापन—
—विज्ञापन—
B.A.G Convergence Limited
Film City, Sector 16A, Noida, Uttar Pradesh 201301
Phone: 0120 – 4602424/6652424
Email: info@bagnetwork.in

source.freeslots dinogame telegram营销

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Toofani-News