Entertainment News Live Updates: बर्थडे से पहले भाईजान ने दिखाया गजब का ट्रांसफॉर्मेशन, 60 की उम्र दी नवजवानों को टक्कर – newsnationtv.com

0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Powered by :
Entertainment News Live Updates: मनोरंजन से जुड़े लेटेस्ट अपडेट्स जानने के लिए News Nation के लाइव में आपका स्वागत है. यहां आपको बॉलीवुड, टीवी से लेकर सेलेब्स की लाइफ से जुड़े हर छोटे से बड़े अपडेट्स मिलें
Follow Us
Entertainment Live Photograph: (News Nation)
Entertainment News Live Updates: एंटरटेनमेंट से जुड़ी खबरों के बारे में बात करे तो इस समय बॉक्स ऑफिस पर धुरंधर धमाल मचा रही है. वहीं, पिछले हफ्ते रिलीज हुई बॉलीवुड फिल्म अवतार 3 भी अब लोगों का मनोरंजन कर रही है. दूसरी ओर बिग बॉस तेलुगु 9 को उसके इस सीजन का विनर मिल गया है और इस सीजन के विनर कल्याण पडला बने हैं. वहीं, बर्थडे की बात करें तो 22 दिसंबर को धुरंधर स्टार दानिश पंडोर अपना  जन्मदिन मना रहे हैं. 

Entertainment Top News Live Updates: कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे अपनी फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ को लेकर सुखियों मैं बने हुए हैं. इस बीच फिल्म का नया गया “सात समुंदर पार” आज यानी, 22 दिसंबर 2025 को रिलीज हो चुकी है.
A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

Entertainment Top News Live Updates: अक्षय कुमार अपनी बहन अलका भाटिया के संग एक इवेंट में स्पॉट हुए हैं
A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

Entertainment Top News Live Updates: हाल ही में सलमान खान ने एक पोस्ट शेयर किया है. जिसमें वो काफी ज्यादा फिट और हैंडसम लग रहे हैं. बर्थडे से पहले भाईजान का ये पोस्ट फैंस के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है.
A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan)

Entertainment Top News Live Updates: ऋतिक रोशन अपनी गर्लफ्रेंड सबा आजाद के साथ ट्रेडिशनल लुक में स्पॉट हुए. साथ में हरेहान रोशन और हृधान रोशन भी नजर आए.
A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

Entertainment Top News Live Updates: ऋतिक रोशन अपनी गर्लफ्रेंड सबा आजाद के साथ ट्रेडिशनल लुक में स्पॉट हुए. कुर्ते में वो हैंडसम लग रहे हैं, वहीं सबा आजाद भी पटियाला ड्रेस में गजब ढा रही हैं.
A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

कजिन की शादी के फंक्शन में ऋतिक रोशन अपनी गर्लफ्रेंड सबा आजाद संग नजर आई. सबा पंजाबी लुक में दिखें तो पीच कलर के कुर्ते में ऋतिक भी छा गए.
A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

अगस्त्य नंदा और धर्मेंद्र की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘इक्कीस’ की दिल्ली में स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी. जिसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी शामिल हुए. उन्होंने खुद फोटोज शेयर कर इस बारे में जानकारी. 
Felicitated the family members of Second Lieutenant Arun Khetarpal, PVC, and the next of kin of his tank crew at the special screening of film ‘Ikkis’ in New Delhi. Arun Khetarpal fought valiantly in the 1971 war and made the supreme sacrifice for the nation. The film Ikkis… pic.twitter.com/RUMBbOGD2p

Entertainment Top News Live Updates: रणवीर सिंह अब ‘धुरंधर’ के बाद ‘डॉन 3’ की शूटिंग शुरू करने जा रहे हैं. सोर्स के हवाले से बताया गया है कि उन्होंने एक्शन की तैयारी शुरू कर दी है. साथ ही विक्रांत मैसी भी लौट आए हैं.

रजत बेदी ने सीरीज ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ से कमबैक किया था. ऐसे में अब रजत बेदी एक बार फिर से चर्चा में हैं. उन्होंने हाल ही में राकेश रोशन से मुलाकात की थी, जिसकी तस्वीर वायरल हो रही है. ऐसे में अब चर्चा हो रही है कि रजत ‘कृष 4’ में नजर आ सकते हैं.
A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

Entertainment Top News Live Updates: क्या बिग बॉस 19 के विनर गौरव खन्ना अब खतरों के खिलाड़ी सीजन 15 में नजर आएंगे?
A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

Entertainment Top News Live Updates: अक्षय कुमार कई सालों बाद टीवी पर कमबैक कर रहे हैं. उनके शो का नाम ‘व्हील ऑफ फॉर्च्यून’ है. आपको बता दें कि USA का नंबर वन शो है ये और 60 से ज्यादा देशों में बन चुका है. अब शो का इंडियन वर्जन होगा.

एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी भी धुरंधर की फैन हो गई हैं. उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो अक्षय खन्ना की स्टाइल में डांस करती नजर आईं. इतना ही नहीं एक्ट्रेस ने फिल्म का रिव्यू भी किया है और धुरंधर की जमकर तारीफ की है.
A post shared by Shilpa Shetty Kundra (@theshilpashetty)

‘द राजा साहब’ के मेकर्स ने निधि अग्रावाल के ‘सहाना-सहाना’ गाने के बीटीएस वीडियो शेयर किया है. वीडियो में निधि अग्रवाल डांस करती दिखाई दे रही हैं. 
A post shared by The RajaSaab Movie (@rajasaabmovie)

अजय देवगन की दृश्यम 3 की अनाउंसमेंट हो गई है. ये फिल्म 2 अक्टूबर 2026 को रिलीज की जाएगी
A post shared by Star Studio18 (@starstudio18)

Entertainment Top News Live Updates: तान्या मित्तल ने राखी सावंत से तुलना को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ी है. फिल्मीज्ञान को दिए इंटरव्यू में तान्या ने कहा, “मैं एक बिग बॉस करके राखी सावंत बन जाऊंगी? मैं राखी सावंत अपनी आखिरी सांस तक नहीं बन पाऊंगी. मैं उनका पूरा सम्मान करती हूं. वो इंडस्ट्री में सीनियर हैं और मुझसे पहले आई हैं. राखी मैम ने बिग बॉस को बिग बॉस बनाया है. वह इतनी वायरल रही हैं कि एक सीजन से बाहर होने के बाद भी उन्हें अगले सीजन में सिर्फ एंटरटेनमेंट के लिए बुलाया गया.”

इमरान हाशमी ‘आवारापन-2’ की शूटिंग के दौरान गंभीर रूप से घायल हो गए, जिस वजह से उनके पेट में चोटें आई है. एक्टर की फोटो खूब वायरल हो रही है. 
A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

राम चरण की अपकमिंग फिल्म पेड्डी को लेकर दर्शक काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. वहीं अब फिल्म के सेट से कुछ तस्वीरें लीक हुई हैं, जिनमें राम चरण दिल्ली में शूटिंग करते नजर आ रहे हैं.
 
🎬 PEDDI Shooting Update :

Ram Charan’s Peddi begins a key shooting schedule in Delhi, featuring major scenes at Rashtrapati Bhavan and other landmark locations.#Peddi#MegaPowerStar#RamCharan𓃵pic.twitter.com/NlR5wMalvm

ऋतिक रोशन के कजिन ईशान रोशन की सगाई हो गई है. इस सगाई में ऋतिक रोशन का पूरा परिवार नजर आया . साथ ही एक्टर की गर्लफ्रेंड सबा आजाद भी नजर आईं. वहीं ऋतिक की एक्स वाइफ सुजैन खान भी अपने बॉयफ्रेंड संग फंक्शन में पहुंची थी. 
A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

एस.एस.राजामौली इन दिनों ‘वाराणसी’ को लेकर चर्चा में हैं. ऐसे में अब फिल्म की लीड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने कपिल शर्मा के शो में बताया कि इस फिल्म का बजट 1300 करोड़ रुपये है.
पढ़ें पूरी खबर-

बिग बॉस तेलुगु 9 को उसका विनर मिल गया है. इस सीजन की ट्रॉफी कल्याण पडला ने अपने नाम की है.
पढ़ें पूरी खबर-
A post shared by BIGG BOSS 9 TELUGU 🧿 (@bigboss9teluguofficial)

‘धुरंधर’ ने रिलीज के 17वें दिन यानी तीसरे रविवार को 38.50 करोड़ कमाए हैं. इसी के साथ भारत में इसकी कुल कमाई कुल 555.75 करोड़ रुपये हो गई है. वहीं, दुनियाभर में 836.75 करोड़ रुपये का बिजनेस अभी तक कर चुकी है और अब यह 1000 करोड़ के क्लब में शामिल होने की तरफ बढ़ गई है.
 

डीप क्लींजिंग देने का काम कर सकते हैं ये Men Face Wash
Wedding फंक्शन पर अमेजिंग Makeup Look क्रिएट करना चाहती हैं? तो फॉलो करें इन टिप्स को

Subscribe to our Newsletter!

इस लेख को साझा करें
यदि आपको यह लेख पसंद आया है, तो इसे अपने दोस्तों के साथ साझा करें।
वे आपको बाद में धन्यवाद देंगे

source.freeslots dinogame telegram营销

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Toofani-News