Hapur News
Hapur News: यूपी के जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के एक गांव की विवाहिता के साथ आरोपी ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देकर आपत्तिजनक स्थिति में महिला के फोटो व वीडियो बनाकर ब्लैकमेल किया। इसके बाद आरोपी वीडियो वायरल करने की धमकी देकर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बना रहा था। पीड़िता ने मामले में थाने में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस में दी तहरीर में थाना देहात क्षेत्र के एक गांव की विवाहिता ने बताया कि कुछ वर्ष पहले उसका निकाह पड़ोसी गांव के एक युवक से हुआ था। शादी से पहले गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के गांव बदरखा से उसकी जान पहचान थी। निकाह के बाद आरोपी ने उसे अपनी बातों में फंसाकर अपने घर बुलाया। जहां उसके साथ दुष्कर्म किया। इस दौरान आपत्तिजनक स्थिति में मोबाइल से उसका फोटो व वीडियो बना लिया। इसके बाद आरोपी ने उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। बार-बार आरोपी ने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। कुछ दिन पहले आरोपी ने उसे थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के एक होटल में बुलाया। जहां उसके साथ दुष्कर्म किया। आरोपी की प्रताड़ना से परेशान होकर पीड़िता ने उससे मिलने से मना कर दिया। जिसके बाद आरोपी ने उसके फोटो व वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी। मामले में पीड़िता ने थाना देहात में तहरीर दी है।
इस सबंध में सीओ जितेंद्र शर्मा का कहना हैं कि, विवाहित पीड़ित द्वारा थाने में तहरीर दी गई हैं। थाना प्रभारी को मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए हैं। मामले में जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।