Haryana News: सिरसा में पर्यावरण मंत्री राव नरबीर सिंह ने भूजल स्तर में गिरावट के कारण सिरसा, जिले में क्लोन सफेदा पौधों के रोपण पर रोक लगा दी है. अब लोगों या किसानों की सफेदे लगवाने को डिमांड भी आने लगी है. कई किसानों ने खेत भी खाली करवा लिए हैं और अब सफेद नहीं लगेंगे.
Trending Photos
Sirsa News: सिरसा में पर्यावरण मंत्री राव नरबीर सिंह ने भूजल स्तर में गिरावट के कारण सिरसा, जिले में क्लोन सफेदा पौधों के रोपण पर रोक लगा दी है. यह निर्णय किसानों के लिए बड़ा झटका साबित है, क्योंकि वन विभाग द्वारा यह पौधे निशुल्क लगाए जा रहे थे. सिरसा में मानसून में 8 लाख 80 हजार सफेदे पौधे लगाने का टारगेट था. अब तक सफेदे के 4 लाख पौधे ही लगाए जा सके थे, जानकारी अनुसार यह पौधे सेम वाले एरिया में लगने थे, ताकि सेम खत्म हो और पौधे लगने से एक हरियाली बढ़े और जमीन में बुवाई हो सके. अब लोगों या किसानों की सफेदे लगवाने को डिमांड भी आने लगी है. कई किसानों ने खेत भी खाली करवा लिए हैं और अब सफेद नहीं लगेंगे.
क्लोन सफेदा पौधे पर हरियाणा में बैन
सिरसा के वन विभाग अधिकारी सतीश मेहरा ने बताया कि पर्यावरण मंत्री राव नरबीर सिंह ने सभी जिलों के डीसी और वन विभाग अधिकारियों के साथ मीटिंग की थी, जिसमें इस अभियान पर रोक लगाने के आदेश देते हुए कहा कि जमीन का पानी पहले ही चार गुना नीचे जा चुका है. इसलिए सफेदे न लगाए जाए. इसे बैन कर दियाजाए. इसके कुछ दिन ही लेटर भी जारी कर दिया गया. हालांकि, इस बार पिछले साल से सफेदे लगाने का टारगेट बढ़ाया गया था. अगर पिछले साल की बात करें तो उस समय 2 लाख 20 हजार ही पौधे लगने थे. इस बार पहले से 4 गुना टारगेट ज्यादा और लोगों की डिमांड भी ज्यादा था. इन पौधों को लगवाने को कुछ गांव में डिमांड ज्यादा आई है.
अब नहीं लग पाएंगे पौधे
विभाग के अनुसार, यह सफेदे के पौधे घग्गर नदी के आसपास तटबंध वाली जगह, डबवाली में रत्ताखेड़ा, ऐलनाबाद, महाराणा, लुदेसर के गांव में खाली जमीन लगने थे, जैसे ग्राम पंचायत की जगह, खाली जगह या प्लॉट आदि. अब नहीं लग पाएंगे. इन गांवों में तटबंध टून वाली जगह पर ज्यादा खतरा है. कुछ गांव के किसानों ने खेत भी खाली करवा लिए, ताकि समय से सफेदे लग सकें. ऐलनाबाद और इसके पास गांव दडबा आदि में सफेदे लगाने को जमीन खाली छोड़ रखी है. अब पौधे नहीं लग पाएंगे.
ये भी पढ़ें- गुरुग्राम में CET के लिए परिवहन तैयार, 21 गांवों से भी चलेगी रोडवेज बस सेवा
पौधा लगाने पर करीब 10 से 15 रुपए खर्च
कमेटी के अनुसार, एक पौधा लगाने पर करीब 10 से 15 रुपए खर्च आना था. एक एकड़ में करीब 666 पौधे लगते हैं. इसके तहत एजेंसी ही किसान के खेत में जाकर सफेदे लगवा लिए. सरकार की ओर से एजेंसी को यह काम दिया हुआ था. यह किसानों के लिए चिंता का विषय है, क्योंकि अब सफेदे लगवाने वाला कोई नहीं है. यह सफेदा जमीन में नमी यानी सेम की समस्या को सोखने में मददगार है. किसान के लिए इन पौधों के लगाने पर सरकार बजट भेजती थी. अब किसानों के वन विभाग कार्यालय में करीब 40 से 50 फोन आते हैं और सफेदा लगवाने के बारे में पूछते हैं. वन विभाग सिरसा से DFO सतीश कुमार ने बताया कि फिलहाल क्लोन सफेदे लगाने बंद कर दिए है. कुछ एरिया में पौधे लगा दिए थे तो कुछ एरिया में नहीं. अब विभाग से आगामी आदेश आने के बाद पता चल पाएगा.
Input- VIJay Kumar
हरियाणा की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Haryana News in Hindi और पाएं Haryana latest news in hindi हर पल की जानकारी । हरियाणा की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!
Thank you
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.