IND U19 vs PAK U19 Highlights: पाकिस्तान ने जीता अंडर-19 एशिया कप का खिताब, भारत को 191 रनों से दी शिकस्त – AajTak

Feedback
India vs Pakistan U-19 Asia Cup Final: एसीसी मेन्स अंडर-19 एशिया कप 2025 के फाइनल में पाकिस्तान की टीम ने रविवार को भारत को 191 रनों से शिकस्त दी. यह ब्लॉकबस्टर मुकाबला दुबई के आईसीसी एकेडमी ग्राउंड में खेला गया. मुकाबले में पहले बैटिंग करते हुए पाकिस्तान ने भारत को जीत के लिए 50 ओवर्स में 348 रनों का टारगेट दिया था. इसके जवाब में उतरी भारतीय टीम 156 के स्कोर पर ही सिमट गई. 
रनचेज में भारतीय टीम की शुरुआत तो तूफानी रही, लेकिन उसने कम अंतराल में ही चार विकेट गंवा दिए. कप्तान आयुष म्हात्रे और वैभव सूर्यवंशी को अली रजा ने पवेलियन भेजा. आयुष ने 2 रन बनाए, जबकि वैभव ने 3 छक्के और एक चौके की मदद से 10 गेंदों पर 26 रनोंं का योगदान दिया. एरॉन जॉर्ज (16 रन) और विहान मल्होत्रा (7 रन) भी बड़े स्कोर करने में नाकाम रहे. विहान के आउट होने के समय भारत का स्कोर 59/4 था. वेदांत त्रिवेदी (9 रन) से बड़ी इनिंग्स की उम्मीद थी, लेकिन वो मोहम्मद सैयाम की शॉर्ट गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे. इसके बाद भारतीय पारी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई और भारत 27वें ओवर में ही ऑलआउट हो गया.
𝐑𝐮𝐭𝐡𝐥𝐞𝐬𝐬 𝐚𝐜𝐫𝐨𝐬𝐬 𝐝𝐞𝐩𝐚𝐫𝐭𝐦𝐞𝐧𝐭𝐬. 𝐂𝐥𝐢𝐧𝐢𝐜𝐚𝐥 𝐰𝐡𝐞𝐧 𝐢𝐭 𝐦𝐚𝐭𝐭𝐞𝐫𝐞𝐝.

The Men in Green are the champions of the #DPWorldMensU19AsiaCup2025 🏆#GrandFinale #INDvPAK #ACC pic.twitter.com/QdUgaNVVFv
समीर मिन्हास का तूफानी शतक
पाकिस्तानी टीम ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए 8 विकेट पर 347 रन बनाए. पाकिस्तान की शुरुआत उतनी अच्छी नहीं रही. चौथे ही ओवर में उसने विकेटकीपर बल्लेबाज हमजा जहूर (18 रन) का विकेट गंवा दिया. हमजाा को तेज गेंदबाज हेनिल पटेल ने आउट किया. इसके बाद समीर मिन्हास और उस्मान खान ने दूसरे विकेट के लिए 92 रनों की साझेदारी कर पाकिस्तान को संभाला. 
उस्मान खान के आउट होने के बाद समीर मिन्हास ने अहमद हुसैन के साथ तीसरे विकेट के लिए 137 रनों की शानदार शतकीय साझेदारी की. इस साझेदारी के दौरान समीर ने 12 चौके और 4 छक्के की मदद से अपना शतक पूरा कर लिया. समीर का इस टूर्नामेंट में ये दूसरा शतक रहा. खिलान पटेल ने हुसैन को आउट कर इस साझेदारी को ब्रेक किया. हुसैन ने 2 चौके और एक छक्के की मदद से 72 गेंदों पर 56 रन बनाए.
यह भी पढ़ें: कौन हैं समीर मिन्हास? जिन्होंने भारतीय टीम के खिलाफ फाइनल में बनाए 172 रन
अंडर-19 एशिया कप 50 ओवर्स के फॉर्मेट में आयोजित हुआ है. इस टूर्नामेंट में भारत को पाकिस्तान, मलेशिया और मेजबान संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के साथ ग्रुप-ए में रखा गया था. जबकि बांग्लादेश, श्रीलंका, अफगानिस्तान और नेपाल की टीम्स थीं. प्रत्येक ग्रुप से टॉप दो टीमें सेमीफाइनल में पहुंचीं.
भारत ने अपने तीनों ग्रुप मैच जीतकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी. पहले मैच में भारत ने यूएई को 234 रनों से पराजित किया था. फिर उसने पाकिस्तान को 90 और मलिशया को 315 रनों से धो दिया था. सेमीफाइनल में भारत ने श्रीलंका को 8 विकेट से मात दी. वहीं दूसरे सेमीफाइनल में पाकिस्तान ने गत चैम्पियन बांग्लादेश को 8 विकेट से हराया था.
फाइनल में भारत की प्लेइंग 11: आयुष म्हात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, एरॉन जॉर्ज, विहान मल्होत्रा, वेदांत त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), कनिष्क चौहान, हेनिल पटेल, खिलान पटेल, दीपेश देवेंद्रन, किशन कुमार सिंह
फाइनल में पाकिस्तान की प्लेइंग 11: समीर मिन्हास, उस्मान खान, अहमद हुसैन, फरहान यूसुफ (कप्तान), हमजा जहूर (विकेटकीपर), हुजैफा अहसान, नकाब शफीक, मोहम्मद शयान, अली रजा, अब्दुल सुभान, मोहम्मद सैयाम.
अंडर-19 एशिया कप का ये 12वां संस्करण था. भारत अंडर-19 एशिया कप की सबसे सफल टीम है और उसने अबतक 8 बार (1989, 2003, 2012, 2013–14, 2016, 2018, 2019, 2021) खिताब जीता है. वहीं बांग्लादेशी टीम 2023 और 2024 में खिताबी जीत दर्ज करने में सफल रही. जबकि पाकिस्तान (2012) और 2025 में ये खिताब जीत सकी है. अफगानिस्तान (2017) ने एक मौके पर खिताबी जीत हासिल की. बता दें कि 2012 के संस्करण में फाइनल टाई पर छूटा था, जिसके कारण भारत और पाकिस्तान को संयुक्त विजेता घोषित किया गया था.
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today
होम
वीडियो
लाइव टीवी
न्यूज़ रील
मेन्यू
मेन्यू

source.freeslots dinogame telegram营销

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Toofani-News