—विज्ञापन—
IND vs ENG 5th Test Day 1 LIVE: भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच ओवल के मैदान पर खेला जा रहा है। इंग्लैंड के कप्तान ओली पोप ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। इंग्लैंड सीरीज में 2-1 से आगे है। शुभमन गिल की कप्तानी में भारतीय टीम सीरीज को बराबरी पर खत्म करने के इरादे से मैदान पर उतरी है।
वहीं, इंग्लिश टीम की चाहत सीरीज को अपने नाम करने की होगी। चौथे टेस्ट में टीम इंडिया ने बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन के बूते टेस्ट को ड्रॉ कराया था। भारत की प्लेइंग 11 में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं। इंग्लैंड ने अपने नियमित कप्तान बेन स्टोक्स के बिना इस मैच में उतरी है।
ओवल में धूप खिल आई है। अब से थोड़ी देर में तीसरे सेशन का खेल शुरू होगा। पिच से कवर्स हटाए जा रहे हैं।
ओवल में फिर से बारिश शुरू हो गई है। खेल को रोक दिया गया है और प्लेयर्स ड्रेसिंग रूम में लौट गए हैं। टीम इंडिया ने 85 के स्कोर पर तीन विकेट गंवा दिए हैं। साई सुदर्शन 28 और करुण नायर बिना खाता खोले क्रीज पर मौजूद हैं।
शुभमन गिल 21 रन बनाकर आउट हो गए हैं। रन चुराने के प्रयास में थे कप्तान गिल, लेकिन दूसरे छोर से साई सुदर्शन ने उन्हें वापस तो भेजा, लेकिन वह क्रीज से काफी दूर रह गए। एटकिंसन के डायरेक्ट थ्रो ने टीम इंडिया को तीसरा झटका दे दिया है।
ओवल में बारिश पूरी तरह से थम चुकी है। दूसरे सेशन का खेल शुरू हो गया है। साई सुदर्शन और शुभमन गिल की जोड़ी मैदान पर उतर चुकी है। एटकिंसन सेशन का पहला ओवर डालेंगे।
ओवल में फिर से बारिश शुरू हो गई है। कवर्स फिर से मैदान पर आ गए हैं। यानी अभी मैच शुरू होने के लिए और इंतजार करना होगा। कितना इंतजार करना होगा यह कहना अभी मुश्किल है।
अंपायर्स द्वारा मैदान का इंस्पेक्शन करने के बाद खेल को दोबारा से शुरू करने के लिए आधा घंटा और मांगा गया है। यानी 7 बजकर 30 मिनट पर खेल दोबारा से शुरू होगा। बारिश इस समय पूरी तरह से बंद हो चुकी है।
अंपायर मैदान का इंस्पेक्शन करके गए हैं, लेकिन मैदान अभी थोड़ा गीला है। इसी वजह से अंपायर आधे घंटे बाद यानी 7 बजे फिर से इंस्पेक्शन करने उतरेंगे। अभी खेल वापस से शुरू होने में समय लगेगा।
ओवल में बारिश रुक चुकी है। हालांकि, मैदान थोड़ा गीला है और उसे सुखाया जा रहा है। थोड़ी से देरी यानी 6 बजकर 30 मिनट पर अंपायर मैदान का निरक्षण करने उतरेंगे।
ओवल में अचानक से तेज बारिश शुरू हो गई है। बारिश की वजह से मैच को रोक दिया गया है। उम्मीद यह है कि अब लंच ब्रेक ही ले लिया जाएगा। भारत ने 2 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 72 रन लगा दिए हैं।
साई सुदर्शन और शुभमन गिल की जोड़ी क्रीज पर पैर जमाने में जुटी हुई है। टीम इंडिया के स्कोर बोर्ड पर 66 रन लग चुके हैं। सुदर्शन 23 और गिल 11 रन बनाकर खेल रहे हैं।
क्रिस वोक्स ने केएल राहुल की पारी का अंत कर दिया है। 40 गेंदों का सामना करने के बाद राहुल सिर्फ 14 रन बनाकर चलते बने हैं। टीम इंडिया ने अपना दूसरा विकेट 38 के स्कोर पर गंवाया है। अब यहां से एक टीम इंडिया को एक साझेदारी की सख्त जरूरत है।
यशस्वी के सस्ते में पवेलियन लौटने के बाद केएल राहुल और साई सुदर्शन टीम की पारी को संवारने में जुटे हुए हैं। राहुल 13 पर पहुंच गए हैं, जबकि सुदर्शन 5 रन बनाकर खेल रहे हैं।
टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं हुई है। यशस्वी जायसवाल महज 2 रन बनाकर चलते बने हैं। एटकिंसन ने भारतीय टीम को पहला झटका दे दिया है।
टीम इंडिया की पारी का आगाज हो चुका है। यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल की सलामी जोड़ी क्रीज पर उतर चुकी है। पिच पर पूरी तरह से हरी घास दिखाई दे रही है।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
टीम इंडिया प्लेइंग 11: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल, करुण नायर, रविंद्र जडेजा,ध्रुव जुरैल, वॉशिंगटन सुंदर, आकाशदीप, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज।
इंग्लैंड प्लेइंग 11: जैक क्राउली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, जैकब बेथेल, जेमी स्मिथ, क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, जेमी ओवरटन, जोश टंग।
इंग्लैंड के कप्तान ओली पोप ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। शुभमन गिल लगातार पांचवें टेस्ट में टॉस हार गए हैं। टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करेगी।
ओवल में काले बादल छाए हुए हैं। पिच पहले से ही ग्रीन तैयार की गई है और ओवरकास्ट कंडिशंस होने की वजह से तेज गेंदबाजों को पिच से अच्छी खासी मदद मिल सकती है।
ओवल पिच की जो तस्वीर सामने आ रही है, वो थोड़ा चौंकाने वाली है। पिच पर पूरी तरह से हरी घास ही दिख रही है। यानी इस टेस्ट में तेज गेंदबाजों का बोलबाला देखने को मिल सकता है।
भारतीय टीम की प्लेइंग 11 में भी कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं। कुलदीप यादव को अंतिम ग्यारह में जगह दी जा सकती है। वहीं, पंत के स्थान पर ध्रुव जुरैल का खेलना लगभग तय है।
ओवल के मैदान पर आज से पांचवां टेस्ट मैच खेला जाना है। टीम इंडिया के लिए सीरीज दांव पर है। इंग्लैंड ने अपने प्लेइंग 11 में चार बदलाव कर दिए हैं। बेन स्टोक्स के बिना इंग्लिश टीम थोड़ी सी कमजोरी दिखाई देगी, जिसका फायदा भारतीय टीम को उठाना चाहिए।
hindi.news24online.com पर पढ़ें ताजा क्रिकेट, राष्ट्रीय समाचार (National News), खेल, मनोरंजन, धर्म, लाइफ़स्टाइल, हेल्थ, शिक्षा से जुड़ी हर खबर। ब्रेकिंग न्यूज और हर खबर की अपडेट के लिए न्यूज 24 ऐप डाउनलोड कर अपना अनुभव शानदार बनाएं।
—विज्ञापन—
—विज्ञापन—
B.A.G Convergence Limited
Film City, Sector 16A, Noida, Uttar Pradesh 201301
Phone: 0120 – 4602424/6652424
Email: info@bagnetwork.in