Ind vs Eng, 5th Test, Day 3 LIVE Score: टीम इंडिया 250 के पार, यशस्वी और जडेजा पर टिकी उम्मीदें – TV9 Bharatvarsh

By signing in or creating an account, you agree with Associated Broadcasting Company’s Terms & Conditions and Privacy Policy.
ओवल टेस्ट मैच के तीसरे दिन टीम इंडिया ने दूसरी पारी में 250 रन से ज्यादा रन बना लिए हैं. इस दौरान उसके पांच विकेट गिरे हैं. यशस्वी जायसवाल और रवींद्र जडेजा क्रीज पर मौजूद हैं.
इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट मैच के तीसरे दिन टीम इंडिया को 229 रन पर पांचवां झटका लगा है. पहली पारी में फिफ्टी ठोकने वाले करुण नायर दूसरी पारी में केवल 17 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.
टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने ओवल टेस्ट मैच की दूसरी पारी में शानदार शतक ठोक दिया. उन्होंने 127 गेंदों में अपना शतक पूरा किया. इंग्लैडं के खिलाफ ये उनका चौथा शतक है, जबकि टेस्ट करियर में उन्होंने छठा शतक लगाया.
इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट मैच के तीसरे दिन टीम इंडिया ने अपनी दूसरी पारी में चार विकेट पर 200 रन पूरे कर लिए हैं. इस दौरान यशस्वी जायसवाल और करुण नायर क्रीज पर मौजूद हैं.
ओवल टेस्ट मैच के तीसरे दिन लंच के बाद पहली ही गेंद पर कप्तान शुभमन गिल एलबीडब्ल्यू आउट हो गए. वो 11 रन बनाकर गस एटकिंसन की गेंद पर पवेलियन लौट गए.
ओवल टेस्ट मैच के दूसरे सेशन में टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल अपना शतक पूरा कर सकते हैं. इस समय वो 85 रन बनाकर खेल रहे हैं.
ओवल टेस्ट मैच के तीसरे दिन का पहला सेशन टीम इंडिया के नाम रहा. लंच तक टीम इंडिया ने अपनी दूसरी पारी में तीन विकेट पर 189 रन बना लिए हैं. इस तरह उसने इंग्लैंड पर 166 रनों की बढ़त बना ली है. सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल 85 और शुभमन गिल 11 रन बनाकर खेल रहे हैं. आकाश दीप 66 रन बनाकर आउट हुए. आकाश दीप और यशस्वी जायसवाल ने मैच के तीसरे दिन पहले सेशन में शतकीय साझेदारी की.
ओवल टेस्ट मैच के तीसरे दिन टीम इंडिया को तीसरा झटका लगा है. आकाश दीप 66 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इस दौरान उन्होंने 94 गेंदों खेली और 12 चौके लगाए.
ओवल टेस्ट मैच में इंग्लैंड के खिलाफ आकाश दीप ने फिफ्टी ठोक दी है. उन्होंने 70 गेंदों में अर्धशतक बनाया. ये उनके टेस्ट करियर का पहला अर्धशतक है.
पांचवें टेस्ट मैच के तीसरे दिन टीम इंडिया के तेज गेंदबाज आकाश दीप शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं. वो अब तक 6 चौके लगा चुके हैं.
इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट मैच के तीसरे दिन टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ 100 रनों की लीड ले ली है. इस दौरान यशस्वी जायसवाल और आकाश दीप ने तीसरे विकेट के लिए 50 रनों की साझेदारी भी पूरी कर ली.
ओवल टेस्ट मैच की दूसरी पारी में तीसरे दिन जोश टंग की गेंद पर आकाश दीप का कैच जैक क्रॉली ने छोड़ दिया. आकाश दीप 21 रन बनाकर खेल रहे हैं.
ओवल टेस्ट मैच के तीसरे दिन टीम इंडिया ने दूसरी पारी में अपने 100 रन पूरे कर लिए हैं. यशस्वी जायसवाल और आकाश दीप क्रीज पर मौजूद हैं.
ओवल टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारत ने अपनी दूसरी पारी में सधी शुरुआत की है. सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और आकाशदीप ने दूसरे दिन के स्कोर 75 रन के आगे खेलते हुए शानदार शुरुआत की है.
ओवल टेस्ट मैच में तीसरे दिन का खेल शुरू हो गया है. ओपनर यशस्वी जायसवाल और आकाश दीप क्रीज पर मौजूद हैं.
चेतेश्वर पुजारा की मानें तो ओवल टेस्ट तीसरे दिन ही खत्म हो सकता है. ऐसा उन्होंने तीसरे दिन की पिच को देखने के बाद कहा. पुजारा के मुताबिक ओवल की पिच पर 250 रन की बढ़त भी बड़ी दिख रही है. भारतीय टीम को उसे डिफेंड करने में परेशानी नहीं होनी चाहिए.
ओवल टेस्ट में सबसे बड़ा स्कोर 263 रन का चेज हुआ है. ये टारगेट इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साल 1902 में चेज किया था. पिछले साल यहां श्रीलंका ने इंग्लैंड के खिलाफ 219 रन चेज किए थे, जो कि इस मैदान पर हुआ 5वां सबसे बड़ा चेज हैं. ऐसे में अगर भारत 350 प्लस का टारगेट सेट करता है, तो उससे उसकी जीत पक्की हो सकती है.

India vs England Live Score, 5th Test at The Oval, Day 3, Latest Updates: भारत और इंग्लैंड के बीच ओवल की लड़ाई दिलचस्प हो गई है. और, इस दिलचस्प लड़ाई की खास बात ये है कि इसका नतीजा निकलता हुआ दिख रहा है. ऐसा इसलिए क्योंकि इस टेस्ट में अभी तीन दिन का खेल बचा है. ओवल टेस्ट के तीसरे दिन भारत की कोशिश इंग्लैंड के सामने उस टारगेट को सेट करने की है, जिससे पार पाना उसके लिए नामुकिन हो जाए. लेकिन बड़ा सवाल ये है कि वो स्कोर होगा क्या?
ओवल टेस्ट का हाल फिलहाल कुछ ऐसा है, जहां भारत और इंग्लैंड दोनों ने ही अपनी-अपनी पहली-पहली दो दिनों के अंदर ही खेल ली. टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी में 224 रन बनाए थे. जवाब में इंग्लैंड ने पहली पारी में 247 रन बनाकर बढ़त हासिल की थी. भारत ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक अपनी दूसरी पारी में 2 विकेट पर 75 रन बना लिए थे और उसके पास इंग्लैंड पर 52 रन की बढ़त है. तीसरे दिन भारतीय टीम उसी बढ़त को और बड़ा बनाने के इरादे से उतरेगी.
ओवल टेस्ट में वहां का मौसम भी महत्वपूर्ण रोल प्ले करता दिख सकता है. पहले दो दिनों के खेल में मैच पर बारिश का असर दिखा है. तीसरे दिन के मौसम को लेकर खबर वैसे अच्छी है. आसमान साफ रहेगा और मौसम खुला रहेगा
Published On – Aug 02,2025 2:47 PM

source.freeslots dinogame telegram营销

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Toofani-News