IND vs ENG, 5th Test Day 4 Live Score: ओवल टेस्ट का आज चौथा दिन, भारतीय टीम जीत से 8 विकेट दूर, इंग्लैंड भी गेम में – आज तक

Feedback
India vs England 5th Test Day 4 Live Score: भारत और इंग्लैंड के बीच एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 का आखिरी टेस्ट मैच लंदन के ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर जारी है. इस मुकाबले का आज (3 अगस्त) चौथा दिन है. इंग्लैंड की टीम अपनी दूसरी पारी में बैटिंग कर रही है. इंग्लैंड का स्कोर 70 रन को पार कर चुका है और उसका एक विकेट गिरा है. बेन डकेट और ओली पोप नाबाद बल्लेबाज हैं. भारत को जीत के लिए अब 8 विकेट और चटकाने हैं क्योंकि क्रिस वोक्स चोट के कारण बैटिंग करने नहीं उतरेंगे.
मुकाबले में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को जीत के लिए 374 रनों का टारगेट दिया है. भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में 224 और इंग्लैंड ने अपनी पहली इनिंग्स में 247 रन बनए. इंग्लैंड को पहली पारी के आधार पर 23 रन की मामूली बढ़त मिली. फिर भारतीय टीम की दूसरी पारी 396 रन पर सिमटी. ओवल टेस्ट मैच में चौथे दिन के खेल से जुड़े अपडेट्स के लिए इस पेज को रिफ्रेश करते रहिए…
यह मुकाबला शुभमन गिल की अगुवाई वाली भारतीय टीम के लिए काफी महत्वपूर्ण है. भारतीय टीम पांच मैचों की टेस्ट सीरीज को तभी बराबर कर पाएगी, जब वो इस मुकाबले में जीत दर्ज करेगी. अगर ओवल टेस्ट ड्रॉ पर छूटा या इंग्लैंड ने जीत हासिल की तो भारतीय टीम सीरीज गंवा देगी.
रनचेज के दौरान दूसरी पारी में इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी रही. जैक क्राउली और बेन डकेट ने मिलकर पहले विकेट के लिए 50 रनों की पार्टनरशिप की. इस पार्टनरशिप को तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने तोड़ा, जिन्होंने तीसरे दिन के खेल में आखिरी गेंद पर जैक क्राउली को बोल्ड किया.
इंग्लैंड की दूसरी पारी का स्कोरकार्ड
विकेट पतन: 50-1 (जैक क्राउली, 13.5 ओवर)
भारत की दूसरी पारी: यशस्वी का शतक, टंग ने झटके 5 विकेट
भारतीय टीम के लिए दूसरी पारी में सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल शतकीय पारी खेली. यशस्वी ने 164 गेंदों का सामना करते हुए 118 रन बनाए, जिसमें 14 चौके और दो छक्के शामिल रहे. नाइटवॉचमैन आकाश दीप (66 रन), रवींद्र जडेजा (53 रन) और वॉशिंगटन सुंदर (53 रन) ने भी अर्धशतकीय पारियां खेलीं, जिसके चलते भारतीय टीम बड़े स्कोर तक पहुंच सकी. इंग्लैंड की ओर से जोश टंग ने पांच विकेट चटकाए. जबकि गस एटकिंसन को भी तीन सफलताएं हासिल हुईं. जेमी ओवर्टन ने दो विकेट झटके.
भारत की दूसरी पारी का स्कोरकार्ड: (396/10, 87.6 ओवर)
विकेट पतन: 46-1 (केएल राहुल, 9.5 ओवर), 70-2 (साई सुदर्शन, 17.2 ओवर), 177-3 (आकाश दीप, 42.1 ओवर), 189-4 (शुभमन गिल, 44.1 ओवर), 229-5 (करुण नायर, 54.3 ओवर), 273-6 (यशस्वी जायसवाल, 64.2 ओवर), 323-7 (ध्रुव जुरेल, 76.2 ओवर), 357-8 (रवींद्र जडेजा, 83.2 ओवर), 357-9 (मोहम्मद सिराज , 83.5 ओवर), 396-10 (वॉशिंगटन सुंदर, 87.6 ओवर).
इंग्लैंड की पहली पारी: सिराज-कृष्णा का कमाल
पहली पारी में इंग्लैंड के लिए सलामी बल्लेबाज जैक क्राउली ने सबसे ज्यादा 57 गेंदों पर 64 रन बनाए, जिसमें 14 चौके शामिल रहे. वहीं दूसरे सलामी बल्लेबाज बेन डकेट ने 38 बॉल पर 43 रन बनाए. डकेट ने अपनी पारी में 5 चौके और दो छक्के लगाए. हैरी ब्रूक ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए 64 गेंदों पर 53 रनों का योगदान दिया, ब्रूक की पारी में 5 चौके के अलावा एक सिक्स शामिल रहा. भारतीय टीम की ओर से मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने चार-चार विकेट प्राप्त किए. आकाश दीप को भी एक सफलता हासिल हुई.
इंग्लैंड की पहली पारी का स्कोरकार्ड: (247, 51.2 ओवर)
विकेट पतन: 92-1 (बेन डकेट, 12.5 ओवर), 129-2 (जैक क्राउली, 21.1 ओवर), 142-3 (ओली पोप, 24.4 ओवर), 175-4 (जो रूट, 32.6 ओवर), 195-5 (जैकब बेथेल, 36.4 ओवर), 215-6 (जेमी स्मिथ, 42.1 ओवर), 215-7 (जेमी ओवर्टन, 42.5 ओवर),  215-6 (जेमी स्मिथ, 42.1 ओवर), 215-7 (जेमी ओवर्टन, 42.5 ओवर),  235-8 (गस एटकिंसन, 46.5 ओवर), 247/9 (हैरी ब्रूक, 51.2 ओवर)
भारत की पहली पारी: गस एटकिंसन ने झटके 5 विकेट
पहली पारी में भारतीय टीम के लिए करुण नायर ने सबसे ज्यादा 57 रन बनाए. करुण नायर ने इस दौरान 109 गेंदों का सामना किया और 8 चौके लगाए. साई सुदर्शन (38) और ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर (26 रन) ने भी बल्ले से उपयोगी योगदान दिया. इंग्लैंड की तरफ से तेज गेंदबाज गस एटकिंसन ने सबसे ज्यादा पांच विकेट हासिल किए. वहीं फास्ट बॉलर जोश टंग को तीन सफलताएं मिलीं. क्रिस वोक्स ने एक विकेट लिया.
पहली पारी में टीम इंडिया का स्कोरकार्ड: (224/10, 69.4 ओवर)
विकेट पतन: 10-1 (यशस्वी जायसवाल, 3.1 ओवर), 38-2 (केएल राहुल, 15.1 ओवर), 83-3, (शुभमन गिल, 27.2 ओवर), 101-4 (साई सुदर्शन, 35.4 ओवर), 123-5 (रवींद्र जडेजा, 39.3 ओवर), 153-6 (ध्रुव जुरेल, 49.3 ओवर), 218-7 (करुण नायर, 66.5 ओवर), 220-8 (वॉशिंगटन सुंदर, 67.4 ओवर), 224-9 (मोहम्मद सिराज, 69.2 ओवर), 224-10 (प्रसिद्ध कृष्णा, 69.4 ओवर).
टीम इंडिया की प्लेइंग XI: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), करुण नायर, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज.
मेजबान इंग्लैंड की प्लेइंग-11: बेन डकेट, जैक क्राउली, ओली पोप (कप्तान), जो रूट, हैरी ब्रूक, जैकब बेथेल, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), जेमी ओवर्टन, गस एटकिंसन, जोश टंग और क्रिस वोक्स.
ओवल क्रिकेट ग्राउंड में भारतीय टीम का रिकॉर्ड
कुल टेस्ट मैच: 15
भारत ने जीते: 2
भारत ने गंवाए: 6
ड्रॉ: 7
भारत vs इंग्लैंड h2h (ओवल क्रिकेट ग्राउंड)
कुल टेस्ट मैच: 14
भारत ने जीते: 2
इंग्लैंड ने जीते: 5
ड्रॉ: 7
ओवल क्रिकेट ग्राउंड में इंग्लिश टीम का रिकॉर्ड
कुल टेस्ट मैच: 106
इंग्लैंड ने जीते: 45
इंग्लैंड ने हारे: 24
ड्रॉ: 37
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today
होम
वीडियो
लाइव टीवी
न्यूज़ रील
मेन्यू
मेन्यू

source.freeslots dinogame telegram营销

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Toofani-News