भारत बनाम इंग्लैंड लाइव
india vs england Live Score 5th Test : इंडिया वर्सेस इंग्लैंड पांचवां टेस्ट ओवल में खेला जा रहा है। मैच के चौथे दिन भारत ने पहले सेशन में बेन डकेट और ओली पोप को पवेलियन का रास्ता दिखाया है। डकेट 83 गेंद में 54 रन बनाकर आउट हुए। ओली पोप को सिराज ने पवेलियन भेजा। पोप ने 34 गेंद में 27 रन बनाए। हैरी ब्रूक 98 गेंद में 111 रन बनाकर आउट हुए। आकाशदीप ने उन्हें अपना शिकार बनाया। ब्रूक ने रूट के साथ चौथे विकेट के लिए 195 रन की साझेदारी की। बेथल 31 गेंद में पांच रन ही बना सके। जो रूट 152 गेंद में 105 रन बनाकर आउट हुए। पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड के सामने जीत के लिए रिकॉर्ड 374 रनों का लक्ष्य रखा है, इसके जवाब में इंग्लैंड ने पांच विकेट खोकर 320 से ज्यादा रन बना लिए हैं। इंग्लैंड को जीत के लिए 40 से कम रन चाहिए। जेमी स्मिथ और ओवर्टन क्रीज पर मौजूद हैं।
IND 224 & 396
ENG live score: 247 & 338/6
Ind vs Eng Live Score 5th Test: भारत को जीत के लिए तीन विकेट चाहिए
Ind vs Eng Live Score 5th Test: भारतीय टीम ने टी ब्रेक के बाद जो रूट और बेथल के विकेट लेकर वापसी की है। टीम को जीत के लिए अब तीन विकेट चाहिए। क्योंकि क्रिस वोक्स खेल नहीं रहे हैं इसलिए इंग्लैंड के पास सिर्फ नौ विकेट हैं।
Ind vs Eng Live Score 5th Test: जो रूट हुए आउट
Ind vs Eng Live Score 5th Test: प्रसिद्ध कृष्णा ने जो रूट को आउट करके इंग्लैंड को छठा झटका दिया है। इंग्लैंड के बल्लेबाज रूट ने 152 गेंद में 105 रन बनाए।
Ind vs Eng Live Score 5th Test: इंग्लैंड का पांचवां विकेट गिरा
Ind vs Eng Live Score 5th Test: इंग्लैंड की टीम ने पांचवां विकेट गंवा दिया है। जैकब बेथल 31 गेंद में 5 रन बनाकर प्रसिद्ध कृष्णा का शिकार बने।
Ind vs Eng Live Score 5th Test: इंग्लैंड को जीत के लिए चाहिए 50 से कम रन
Ind vs Eng Live Score 5th Test: इंग्लैंड की टीम को पांचवां टेस्ट मैच जीतने के लिए 43 रन चाहिए। बेथल और जो रूट क्रीज पर मौजूद हैं।
Ind vs Eng Live Score 5th Test: जो रूट ने ठोका शतक
Ind vs Eng Live Score 5th Test: इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट ने भारत के खिलाफ पांचवें टेस्ट मैच के चौथे दिन 39वां टेस्ट शतक जड़ दिया है। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में कुमार संगकारा को पीछे छोड़ा।
Ind vs Eng Live Score 5th Test: इंग्लैंड जीत से 57 रन दूर
Ind vs Eng Live Score 5th Test: इंग्लैंड की टीम ने पांचवें टेस्ट मैच के चौथे दिन दूसरी पारी में 4 विकेट खोकर 317 रन बना लिए हैं। टीम को जीत के लिए 57 रन चाहिए।
Ind vs Eng Live Score 5th Test: हैरी ब्रूक लौटे पवेलियन
Ind vs Eng Live Score 5th Test: इंग्लैंड के बल्लेबाज हैरी ब्रूक 98 गेंद में 111 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने जो रूट के साथ चौथे विकेट के लिए 211 गेंद में 195 रन बनाए। आकाशदीप ने उन्हें आउट किया। इंग्लैंड का ये चौथा विकेट गिरा है।
Ind vs Eng Live Score 5th Test: हैरी ब्रूक ने लगाया शतक
Ind vs Eng Live Score 5th Test: इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज हैरी ब्रूक ने 91 गेंद में शतक जड़ दिया है। इंग्लैंड की टीम को जीत के लिए सिर्फ 88 रन चाहिए।
Ind vs Eng Live Score 5th Test: इंग्लैंड ने पूरे किए 250 रन
Ind vs Eng Live Score 5th Test: इंग्लैंड की टीम ने दूसरी पारी में 250 रन पूरे कर लिए हैं। हैरी ब्रूक 85 और रूट 60 रन बनाकर खेल रहे हैं।
Ind vs Eng Live Score 5th Test: जो रूट ने लगाई फिफ्टी
Ind vs Eng Live Score 5th Test: इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट ने 81 गेंद में अर्धशतक पूरा किया। वह अपनी पारी में 6 चौके लगा चुके हैं।
Ind vs Eng Live Score 5th Test: रूट और हैरी के बीच शतकीय साझेदारी
Ind vs Eng Live Score 5th Test: जो रूट और हैरी ब्रूक के बीच 100 रन की साझेदारी पूरी हो गई है। रूट 40 और हैरी 62 रन बनाकर खेल रहे हैं।
Ind vs Eng Live Score 5th Test: इंग्लैंड ने पूरे किए 200 रन
Ind vs Eng Live Score 5th Test: इंग्लैंड की टीम ने 44वें ओवर में 200 रन पूरे कर लिए हैं। ब्रूक 60 और रूट 37 रन बनाकर खेल रहे हैं।
Ind vs Eng Live Score 5th Test: हैरी ब्रूक ने लगाई फिफ्टी
Ind vs Eng Live Score 5th Test: हैरी ब्रूक ने सिर्फ 39 गेंद में अर्धशतक जड़ दिया है। उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके और दो छक्के लगाए हैं।
Ind vs Eng Live Score 5th Test: इंग्लैंड को जीत के लिए चाहिए 210 रन
Ind vs Eng Live Score 5th Test: इंग्लैंड ने जीत के लिए 374 रन का पीछा करते हुए भारत के लिए खिलाफ पांचवें टेस्ट मैच की दूसरी पारी में लंच तक तीन विकेट पर 164 रन बना लिये। इंग्लैंड को जीत के लिए 210 रन की जरूरत है जबकि भारत जीत से सात विकेट से दूर है।
Ind vs Eng Live Score 5th Test: इंग्लैंड ने पहले सेशन में बनाए 114 रन
Ind vs Eng Live Score 5th Test: इंग्लैंड ने पांचवें टेस्ट के चौथे दिन पहले सेशन में दो विकेट खोकर 114 रन बनाए हैं। लंच ब्रेक के समय जो रूट 23 और हैरी 38 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।
Ind vs Eng Live Score 5th Test: हैरी ब्रूक ने बदले गियर
Ind vs Eng Live Score 5th Test: इंग्लैंड के बल्लेबाज हैरी ब्रूक ने पिछले कुछ ओवर में बड़े शॉट लगाए हैं और तेजी से रन बटोरे हैं। पिछले 10 ओवर में इंग्लैंड ने 58 रन बनाए हैं।
Ind vs Eng Live Score 5th Test: इंग्लैंड ने दूसरी पारी में पूरे किए 150 रन
Ind vs Eng Live Score 5th Test: इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 35 ओवर में 150 रन पूरे कर लिए हैं। टीम को जीत के लिए 221 न चाहिए।
Ind vs Eng Live Score 5th Test: मोहम्मद सिराज ने हैरी को दिया जीवनदान
Ind vs Eng Live Score 5th Test: हैरी ब्रूक ने प्रसिद्ध कृष्णा के ओवर में बड़ा शॉट लगाने का प्रयास किया लेकिन गेंद लॉन्ग लेग पर खड़े सिराज के हाथों में गई। हालांकि सिराज कंट्रोल नहीं रख सके और बाउंड्री के बाहर चले गए। जिससे इंग्लैंड को 6 रन मिले।
Ind vs Eng Live Score 5th Test: मोहम्मद सिराज ने ओली पोप को किया आउट
Ind vs Eng Live Score 5th Test: मोहम्मद सिराज ने ओली पोप को पवेलियन का रास्ता दिखाया है। इंग्लैंड के कप्तान ओली पोप 34 गेंद में 27 रन बनाकर आउट हुए। इंग्लैंड का ये तीसरा विकेट गिरा है।
Ind vs Eng Live Score 5th Test: बेन डकेट लौटे पवेलियन
Ind vs Eng Live Score 5th Test: ओवल टेस्ट के चौथे दिन भारत ने इंग्लैंड को दूसरा झटका दिया है। प्रसिद्ध कृष्णा ने बेन डकेट को केएल राहुल के हाथों कैच आउट करवाया। बेन ने 83 गेंद में 6 चौकों की मदद से 54 रन बनाए।
Ind vs Eng Live Score 5th Test: बेन डकेट ने लगाई फिफ्टी
Ind vs Eng Live Score 5th Test: बेन डकेट ने 76 गेंद में अर्धशतक जड़ दिया है। डकेट ने अपनी पारी में 6 चौके लगाए हैं।
Ind vs Eng Live Score 5th Test: चौथे दिन का खेल हुआ शुरू
Ind vs Eng Live Score 5th Test: पांचवें टेस्ट का चौथा दिन शुरू हो चुका है। तीसरे दिन जैक के आउट होने के बाद चौथे दिन बल्लेबाजी के लिए ओली पोप उतरे हैं।
Ind vs Eng Live Score 5th Test: इंग्लैंड को जीत के लिए चाहिए 324 रन
Ind vs Eng Live Score 5th Test: जीत के लिए रिकॉर्ड 374 रन का लक्ष्य देने के बाद भारतीय टीम ने इंग्लैंड को एक झटका दे दिया है। इंग्लैंड ने 50 रन बनाए हैं। भारत को सीरीज को 2-2 से बराबर करने के लिए और नौ विकेट की जरूरत है, जबकि इंग्लैंड के सामने जीत के लिए और 324 रन बनाने की मुश्किल चुनौती है।
Ind vs Eng Live Score 5th Test: सिराज के नाम सबसे ज्यादा विकेट
Ind vs Eng Live Score 5th Test: मोहम्मद सिराज के नाम इस सीरीज में सर्वाधिक 19 विकेट हैं। उनके अलावा टंग ने भी इतने ही विकेट चटकाए हैं, मगर आज सिराज के पास बढ़त बनाने का आखिरी मौका है।
Ind vs Eng Live Score 5th Test: इंग्लैंड दौरे का आज आखिरी दिन हो सकता है
Ind vs Eng Live Score 5th Test: इंग्लैंड जीत से 324 तो भारत 9 विकेट दूर है। ऐसे में आज के दिन मैच का रिजल्ट निकलने के बहुत अधिक चांसेस है।
Ind vs Eng Live Score 5th Test: भारत बनाम इंग्लैंड (चौथा दिन)
Ind vs Eng Live Score 5th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला ओवल में खेला जा रहा है। इंग्लैंड ने पांचवें टेस्ट के तीसरे दिन शनिवार को दूसरी पारी में स्टंप के समय एक विकेट पर 50 रन बना लिये है। मैच के चौथे दिन इंग्लैंड को मैच जीतने के लिए 324 रन अभी और बनाने है। वहीं भारत को नौ विकेट की दरकार है।
आरएसएसविज्ञापन र॓टहमार॓ साथ काम करेंहमारे बारे मेंसंपर्क करेंगोपनीयतासाइट जानकारी
Advertise with usAbout usCareers Privacy Contact usSitemapCode Of Ethics
Hindustan TimesMintHT TechShineHT TeluguHT BanglaHT TamilHT MarathiHT AutoHealthshotsHT SmartcastFAB Play