IND vs IRE 1st ODI Schedule, Live Streaming, Date, Pitch Report, Weather: भारत और आयरलैंड की महिला टीमों के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज राजकोट में खेली जाएगी। इस सीरीज की शुरुआत 10 जनवरी से होगी। नियमित कप्तान हरमनप्रीत कौर की गैर मौजूदगी में स्मृति मंधाना कप्तानी की जिम्मेदारी संभालेंगी । हरमनप्रीत और तेज गेंदबाज रेणुका सिंह को आराम दिया गया है ।
इस सीरीज से पहले भारत ने वेस्टइंडीज को वनडे सीरीज में 3-0 से और टी20 में 2-1 से हराया। मंधाना ने दोनों फॉर्मेट में सर्वाधिक रन बनाये जिसमें वनडे सीरीज में 148 और टी20 में 193 रन शामिल है। वह इसी फॉर्म को जारी रखना चाहेंगी।
आयरलैंड टीम ने अब तक 12 वनडे में एक भी बार भारत को नहीं हराया है। भारत सभी मैच जीता है। आखिरी बार दोनों टीमों का सामना 2023 टी20 विश्व कप में हुआ था जब भारत ने पांच रन से जीत दर्ज की थी।
इंडियन और आयरलैंड के बीच तीनों मैचों का लाइव टेलीकास्ट भारत में स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क के चैनल्स पर होगा। वहीं इसकी लाइव स्ट्रीमिंग भारत में जियोसिनेमा ऐप और वेबसाइट पर मुफ्त में होगी। अमेरिका और कनाडा में इसकी स्ट्रीमिंग विलो टीवी पर होगी।
भारतीय महिला टीम: स्मृति मंधाना (कप्तान), प्रतिका रावल, हरलीन देयोल, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), तेजल हसब्निस, दीप्ति शर्मा, साइमा ठाकोर, मिन्नू मणि, तितास साधु, प्रिया मिश्रा, तनुजा कंवर, उमा छेत्री, राघवी बिस्ट, सयाली सतघरे
आयरलैंड महिला टीम: सारा फोर्ब्स, गैबी लुईस (कप्तान), जोआना लोफ्रान (विकेटकीपर), ओर्ला प्रेंडरगैस्ट, लौरा डेलनी, लीह पॉल, ऊना रेमंड-होए, अर्लीन केली, एवा कैनिंग, फ्रेया सार्जेंट, एमी मैगुइरे, रेबेका स्टोकेल, जॉर्जीना डेम्पसी , अलाना डाल्ज़ेल, कूल्टर रीली
No Live Match
सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को ‘सेम सेक्स मैरिज’ यानी समलैंगिक विवाह को लेकर दायर पुनर्विचार याचिकाएं (Review Petitions) खारिज कर दी है। शीर्ष अदालत ने समलैंगिक जोड़ों के विवाह के मामले में पूर्व में दिए फैसले पर फिर से विचार करने से साफ इनकार कर दिया। सुप्रीम कोर्ट के पांच जजों की पीठ ने कहा कि समलैंगिक विवाह पर कोर्ट के दिए गए फैसले में कोई कमी नहीं है। इसलिए इसमें कोई सुधार करने की जरूरत नहीं है।