India Pakistan News in Hindi: हाफिज सईद जो काम पाकिस्तान में कर रहा है, वही काम उसका चेला छांगुर बाबा यहां पर कर रहा था. पाकिस्तान में हिंदुओं के जबरन धर्मांतरण का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिससे आप पाकिस्तान की असलियत समझ सकते हैं.
Trending Photos
Forced Hindu Conversion News in Pakistan: पाकिस्तान में बैठा आतंक का आका हाफिज सईद क्या धर्मांतरण का सबसे बड़ा ठेकेदार था. क्या टेरर मदरसों की आड़ में हाफिज सईद धर्मांतरण का अड्डा भी चलाता था. क्या हाफिज की धर्मांतरण गैंग में छांगुर बाबा जैसे हजारों मोहरे थे. जिसका मकसद सनातन को मिटाना था.
पाकिस्तान से एक वीडियो सामने आया है. जिसमें एक मौलवी, मासूम बच्चों और महिलाओं का धर्म परिवर्तन करवाता दिखायी और सुनाई दे रहा है. इस वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि डरा-धमकाकर ये मौलवी पाकिस्तान के हिंदुओं को जबरन इस्लाम कबूल करवा रहा है.
पाकिस्तान में हिंदुओं पर अत्याचार जारी
बता दें कि पाकिस्तान में हिंदुओं पर अत्याचार होना बेहद आम बात है. इसी तरह हिंदुओं को मार-पीटकर उनसे जबरन इस्लाम कबूल करवाया जाता है. इतना ही नहीं सनातन को मिटाने के लिए पाकिस्तान का हर मौलाना-मौलवी अपनी तकरीरों में हिंदू देवी-देवताओं के खिलाफ जहर उगलता है.
यकीन मानिए, पाकिस्तान के इन कट्टर मौलाना-मौलवियों को सुनकर ही आपका खुन खौल जाएगा. पाकिस्तान से हिंदू महिलाओं और बच्चों के धर्मांतरण का जो वीडियो सामने आया है. उसका कनेक्शन आतंक के मोस्टवांटेड दहशतगर्द हाफिद सईद से है.
हाफिज सईद करवा रहा जबरन धर्म परिवर्तन
जानते हैं, इस वीडियो में दाढ़ी-टोपी वाला जो मौलवी दिखाई दे रहा है. वो पाकिस्तान का कोई आम मौलवी नहीं बल्कि लश्कर कमांडर हाफिज सईद का राइट हैंड अब्दुल रउफ है. जिसे अमेरिका तक ने मोस्ट वांटेड घोषित कर रखा है.
आप भी सोच रहे होंगे कि आखिर इस मौलवी को हम लश्कर का कमांडर किस बिनह पर बता रहे हैं. क्या इससे जुड़ा कोई सबूत है तो इसका जवाब है- हां. असल में जिस वक्त ऑपरेशन सिंदूर ने पाकिस्तान में तांडव मचा रखा था. उस दौरान बहावलपुर में जैश के अड्डों पर स्ट्राइक की गई थी, उसमें दर्जनों आतंकी मारे गए थे.
आतंकियों के मरने पर पढ़ी थी नमाज
हमले में मारे गए आतंकियों को ताबूत में रखा गया था. पाकिस्तानी फौज इन ताबूतों को घेर कर खड़ी थी. लेकिन पाकिस्तानी झंड़े में लिपटे इन ताबूतों के पास सफेद लिबास में दाढ़ी-टोपी वाला एक मौलावी खड़ा था. जो गर्दन झुकाकर जनाजा पढ़ रहा था. ये मौलवी लश्कर का सबसे बड़ा दहशतगर्द अब्दुल रउफ था.
शायद अब तो आपको यकीन हो गया होगा कि ये वहीं अब्दुल रउफ है. जिसने आतंकियों का जनाजा पढ़ा और अब पाकिस्तानी हिंदुओं का धर्मांतरण करवा रहा है.
हाफिज से प्रेरणा ले रहा कट्टरपंथी छांगुर
ये तस्वीरें इस बात का सबूत है कि हाफिज सईद सिर्फ आंतक का ही अड्डा नहीं चलाता था बल्कि आतंक की आड़ में धर्मांतरण का सिंडिकेट भी ऑपरेट करता था. वो भी अब्दुल रउफ जैसे छांगुर बाबाओं के जरिए और हाफिज का धर्मांतरण सिंडिकेट इसी तरह लश्कर के आतंकी अड्डों और मदरसों में बैखौफ तरीके से चलता था. जहां हिंदुओं को बरगला कर उनके साथ मार-पीट कर जबरन तरीके से धर्म परिवर्तन करवाया जाता था.
अमर उजाला, नवभारत टाइम्स और जी न्यूज चैनल में काम कर चुके हैं. अब जी न्यूज नेशनल हिंदी वेबसाइट में अहम जिम्मेदारी निभा रहे हैं. राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और जियो पॉलिटिकल मामलों पर गहरी पकड़ हैं. धर…और पढ़ें
Thank you
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.