India Pakistan News in Hindi: हिंद महासागर में चीन की चुनौतियों से निपटने के लिए भारत लगातार अपनी ताकत बढ़ाने में जुटा है. अब वह रूस के सहयोग से विध्वंसक जहाज बना रहा है. स्टील्थ क्षमताओं से लैस इस जहाज के बारे में जानने के बाद पाकिस्तान बहुत बेचैन है.
Trending Photos
Why is Pakistan afraid of INS Tamal: अब पाकिस्तानियों को अपने मुल्क के टूटने का डर है और इस डर की वजह भारत है. भारत लगातार अपनी ताकत बढ़ा रहा है. समंदर में भारत को रूस से एक ऐसा अदृश्य हथियार मिलने वाला है. जिसकी खबर से पाकिस्तान में खौफ पसर गया है. पुतिन के देश में इसकी टेस्टिंग चल रही है और पाकिस्तान को लगता है भारत की ये तैयारी पाकिस्तान को खंड खंड करने के लिए है.
तमाल से क्यों खौफ में है पाकिस्तान?
भारत की रक्षा क्षेत्र में नई उपलब्धि पाकिस्तान के लिए हमेशा दहशत की नई लहर लेकर आती है. अब पाकिस्तान का खौफ बढ़ाने वाली नई खबर आई है रूस से, जहां पर समंदर में भारत का एक और अदृश्य योद्धा तैयार हो चुका है. भारतीय नौसेना को जल्द ही दुनिया का सबसे एडवांस मल्टी-रोल स्टेल्थ गाइडेड मिसाइल युद्धपोत ‘तमाल’ मिलने जा रहा है. रूस में तैयार किया गया ये वॉरशिप भारतीय नौसेना के लिए मील का पत्थर साबित होगा.
आईएनएस तमाल युद्धपोत 2016 में चार तलवार श्रेणी के स्टील्थ फ्रिगेट्स के निर्माण समझौते का हिस्सा है, जिसमें दो रूस में और दो भारत में बनाये जाने हैं. इस सौदे के तहत दूसरा युद्धपोत अब तैयार है और इसी साल जून में भारतीय नौसेना का हिस्सा बन सकता है. फिलहाल युद्धपोत तमाल का परीक्षण रूस में चल रहा है, जिसकी ट्रेनिंग लेने के लिए 200 भारतीय नौसेना के कर्मचारी सेंट पीटर्सबर्ग में मौजूद हैं.
भारत से पाकिस्तान को कैसा डर?
हमेशा की तरह भारत की नई ताकत की खबर जबसे पाकिस्तान पहुंची हैं वहां हड़कंप मच गया है. पाकिस्तान को भारत की इस नई ताकत से इतना डर क्यों लग रहा है..आपको ये भी समझना होगा. एक धारदार तलवार के आकार के युद्धपोत तमाल को सटीक और तेज हमलों के लिए डिजायन किया गया है. यह 55 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से समुद्र में आगे बढ़ सकता है. एक मिशन में यह 3000 किलोमीटर तक ऑपरेशन को अंजाम दे सकता है.
इस जहाज को ब्रह्मोस सुपरसोनिक मिसाइल मिसाइल से लैस किया गया है, जो दुश्मन के जहाज़ को समंदर में डुबोने की गारंटी है. दुश्मन की सबमरीन से निपटने के लिए यह एडवांस एंटी-सबमरीन और टारपीडो से लैस है. इस पर मल्टी-रोल हेलीकॉप्टर की तैनाती की जा सकती है, जो निगरानी और लड़ाकू मिशनों के लिए कारगर हैं. स्टेल्थ क्षमता से लैस युद्धपोत दुश्मन के रडार से बचने में सक्षम है. पाकिस्तान के पास भारत के ऐसे जंगी जहाज़ का कोई तोड़ मौजूद नहीं है.
‘पाकिस्तान से बहुत आगे है भारत’
जबसे पाकिस्तान की आवाम को भारत की नई ताकत के बारे में मालूम चला है. पाकिस्तानी बौखलाए हुए हैं. पाकिस्तानियों को लगता है कि भारत अपनी ताकत सिर्फ पाकिस्तान को तोड़ने के लिए बढ़ा रहा है. वैसे कंगाल पाकिस्तान को भी मालूम है कि चाहें आर्मी हो, एयरफोर्स या फिर नेवी भारत के सामने टिकना उसके बूते की बात नहीं.
पाकिस्तानी डिफेंस एक्सपर्टों के मुताबिक, ‘पाकिस्तान नेवी की इकोनॉमिक गैप बहुत ज्यादा है. इंडिया का डिफेंस बजट कितना है 74 बिलियन डॉलर से ज्यादा है. पाकिस्तान का कितना है 5-6 अरब डॉलर है. ये जो बजट की असमानता है ये सबसे बड़ी परेशानी है. ना हम नेवल खरीद कर सकते हैं ना नेवल मॉर्डनाइज़ेशन कर सकते हैं.’
‘भारत हम पर हमला नहीं करेगा’
लेकिन इतना ताकतवर होने के बावजूद भारत पाकिस्तान पर हमला नहीं करेगा ऐसा पाकिस्तानियों का मानना है. इसकी वजह सुनकर आप मुस्कुराने लगेंगे. पाकिस्तानियों के अनुसार, डरते वाली ये बात है कि वो तरक्की की तरफ जा रहे हैं. अगर वो हमसे जंग करेंगे हमारे पास है क्या? जो हम खो देंगे. उनके पास खोने के लिए बहुत कुछ है.
फिलहाल भारत लगातार अपनी ताकत बढ़ा रहा है. तलवार क्लास के एक और फ्रिगेट आईएनएस तुशील पहले ही भारतीय नौसेना में शामिल हो चुका है. इधर तमाल के तैयार होने की खबर जबसे पाकिस्तान में पहुंची है, वहां खलबली मची है. सोचिए जब तुशील का कमीशन भी भारतीय नौसेना में हो जाएगा तो पाकिस्तान का क्या हाल होगा.
Thank you
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.