India-Pakistan Tension : भारत के बदले से पाकिस्तान की हालत खराब… खुद ही बंद की गिलगित, स्कार्दू सहित कई उड़ाने – Dainik Tribune

Chandigarh
31.4 °C
इस्लामाबाद, 30 अप्रैल (भाषा)
India-Pakistan Tension : पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद भारत के साथ बढ़ते तनाव के मद्देनजर पाकिस्तान की राष्ट्रीय विमानन कंपनी ने सुरक्षा कारणों से बुधवार को गिलगित, स्कार्दू सहित कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) के अन्य उत्तरी क्षेत्रों से आने-जाने वाली सभी उड़ानें रद्द कर दी हैं। स्थानीय मीडिया ने यह खबर दी है।
उर्दू अखबार ‘जंग’ ने उड़ानों की सूची के हवाले से खबर दी कि पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (पीआईए) ने कराची और लाहौर से स्कार्दू के लिए दो-दो उड़ानें रद्द कर दी हैं। अखबार ने विमानन क्षेत्र के सूत्रों के हवाले से बताया कि इस्लामाबाद से स्कार्दू जाने वाली दो उड़ानें और इस्लामाबाद से गिलगित जाने वाली चार उड़ानें भी रद्द कर दी गई हैं।
एक्सप्रेस ट्रिब्यून अखबार की खबर के मुताबिक भारत के साथ तनाव के कारण बढ़ी सुरक्षा चिंताओं के बीच पाकिस्तान ने अपने हवाई क्षेत्र की निगरानी तेज कर दी है। अखबार ने बताया, ‘‘सुरक्षा कारणों से बुधवार को गिलगित और स्कार्दू के लिए निर्धारित सभी वाणिज्यिक उड़ानें रद्द कर दी गई हैं।”
अधिकारियों ने बताया कि ये उपाय एहतियाती हैं और इनका उद्देश्य क्षेत्रीय तनाव के दौरान राष्ट्रीय हवाई क्षेत्र की सुरक्षा सुनिश्चित करना है। अखबार के मुताबिक पाकिस्तानी अधिकारियों ने सभी हवाई अड्डों को उच्च निगरानी पर रखा है और सुरक्षा और निगरानी प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन किया जा रहा है।
दूरदृष्टा, जनचेतना के अग्रदूत, वैचारिक स्वतंत्रता के पुरोधा एवं समाजसेवी सरदार दयालसिंह मजीठिया ने 2 फरवरी, 1881 को लाहौर (अब पाकिस्तान) से ‘द ट्रिब्यून’ का प्रकाशन शुरू किया। विभाजन के बाद लाहौर से शिमला व अंबाला होते हुए यह समाचार पत्र अब चंडीगढ़ से प्रकाशित हो रहा है।
‘द ट्रिब्यून’ के सहयोगी प्रकाशनों के रूप में 15 अगस्त, 1978 को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दैनिक ट्रिब्यून व पंजाबी ट्रिब्यून की शुरुआत हुई। द ट्रिब्यून प्रकाशन समूह का संचालन एक ट्रस्ट द्वारा किया जाता है।
हमें दूरदर्शी ट्रस्टियों डॉ. तुलसीदास (प्रेसीडेंट), न्यायमूर्ति डी. के. महाजन, लेफ्टिनेंट जनरल पी. एस. ज्ञानी, एच. आर. भाटिया, डॉ. एम. एस. रंधावा तथा तत्कालीन प्रधान संपादक प्रेम भाटिया का भावपूर्ण स्मरण करना जरूरी लगता है, जिनके प्रयासों से दैनिक ट्रिब्यून अस्तित्व में आया।
दैनिक ट्रिब्यून ऐप
Copyright @2023  All Right Reserved – Designed and Developed by Sortd
Type above and press Enter to search. Press Esc to cancel.

source.freeslots dinogame telegram营销

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Toofani-News