By signing in or creating an account, you agree with Associated Broadcasting Company’s Terms & Conditions and Privacy Policy.
बारिश के बाद अब एक बार फिर खेल शुरू हो गया है. साई सुदर्शन और करुण नायर टीम इंडिया के स्कोर को आगे बढ़ा रहे हैं.
बारिश के चलते दूसरे सेशन का खेल जल्दी खत्म हो गया है और टी का ऐलान कर दिया गया है. टीम इंडिया ने अभी तक 3 विकेट के नुकसान पर 85 रन बना लिए हैं.
ओवर में बारिश के चलते एक बार फिर मैच रुक गया है. टीम इंडिया ने 85 रन पर ही 3 विकेट गंवा दिए हैं. साई सुदर्शन और करुण नायर फिलहाल नाबाद हैं.
टीम इंडिया ने एक बड़ा विकेट गंवा दिया है. शुभमन गिल रन आउट हो गए हैं. वह 21 रन की पारी खेलकर रन आउट हो गए हैं.
टीम इंडिया ने 80 रन का आंकड़ा पार कर लिया है. गिल और सुदर्शन ने दूसरे सेशन की शुरुआत काफी संभलकर की है.
ओवल टेस्ट के दूसरे सेशन का खेल शुरू हो गया है. शुभमन गिल और साई सुदर्शन क्रीज पर हैं. दोनों खिलाड़ियों से एक बड़ी साझेदारी की उम्मीद है.
ओवल से क्रिकेट फैंस के लिए एक अच्छी खबर आई है. मैदान का इंस्पेक्शन हो गया है और 7:30 बजे से दूसरे सेशन की शुरुआत होगी. ये सेशन 9:35 बजे तक चलेगा. वहीं, आखिरी सेशन का खेल 9:55 से 11:30 बजे तक खेला जाएगा.
ओवल से एक बड़ा अपडेट सामने आया है. 7 बजे अंपायर्स इंस्पेक्शन करेंगे. इससे पहले 6:30 बजे भी इंस्पेक्शन किया गया था. लेकिन मैदान गिला होने की वजह से मैच शुरू नहीं हुआ था.
ओवल में बारिश रुक गई है, लेकिन दूसरे सेशन के खेल में देरी देखने को मिल रही है. फिलहाल कवर्स भी नहीं हटाए गए हैं.
बारिश के चलते पहले सेशन का खेल जल्दी खत्म कर दिया गया है. टीम इंडिया ने 2 विकेट के नुकसान पर 72 रन बनाए हैं. साई सुदर्शन 25 रन और शुभमन गिल 15 रन बनाकर नाबाद हैं.
टीम इंडिया ने 50 रन का आंकड़ा पार कर दिया है. हालांकि, उसने 2 विकेट भी गंवा दिए हैं. फिलहाल शुभमन गिल और साई सुदर्शन बल्लेबाजी कर रहे हैं.
टीम इंडिया ने 38 रन पर अपना दूसरा विकेट भी गंवा दिया है. केएल राहुल 14 रन की पारी खेलकर पवेलियन लौट गए हैं.
टीम इंडिया ने 13 ओवर के बाद 1 विकेट के नुकसान पर 36 रन बना लिए हैं. केएल राहुल और साई सुदर्शन ने पारी को संभालने का काम किया है.
टीम इंडिया ने 8 ओवर के बाद 1 विकेट के नुकसान पर 23 रन बना लिए हैं. केएल राहुल और साई सुदर्शन फिलहाल क्रीज पर हैं.
टीम इंडिया ने 10 रन पर ही अपना पहला विकेट गंवा दिया है. यशस्वी जायसवाल 9 गेंदों पर 2 रन बनाकर आउट हो गए हैं. ये सफलता गस एंटिक्सन ने हासिल किया है.
यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने काफी संभलकर पारी की शुरुआत की है. टीम इंडिया ने पहले 3 ओवर में 9 रन बनाए हैं.
पांचवें टेस्ट में टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी कर रही है. केएल राहुल और यशसवी जायसवाल ने पारी का आगाज किया है. दोनों खिलाड़ियों से एक अच्छी साझेदारी की उम्मीद है.
ऑली पोप (कप्तान), जैक क्रॉली, बेन डकेट, जो रूट, हैरी ब्रूक, जेमी स्मिथ, जैकब बैथल, क्रिस वोक्स, गॉस एंटिक्सन, जेमी ऑर्टन, जोश टंग.
शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन, करुण नायर, केएल राहुल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप.
कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने मालेगांव ब्लास्ट मामले में NIA कोर्ट द्वारा सभी आरोपियों को बरी किए जाने पर कहा, “बीजेपी आतंकवाद की नर्सरी और आतंकवाद की परवरिश करने वाली पार्टी है. वहां सबूत और तथ्य मिले थे. कोर्ट का फैसला वही आएगा जो तर्क रखे जाएंगे. बीजेपी और आतंकवाद एक साथ खड़े हैं.”
इंग्लैंड ने इस सीरीज के आखिरी मैच में भी टॉस जीत लिया है. उसने पिछले 4 मैचों में भी टॉस जीता था. इंग्लैंड ने इस बार पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है. यानी टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करती हुई नजर आएगी.
जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप (कप्तान), जो रूट, हैरी ब्रूक, जैकब बेथेल, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, जेमी ओवरटन और जोश टंग.
ओवल टेस्ट के टॉस में देरी हो रही है वो इसलिए क्योंकि लंदन में बारिश हुई है. सवाल ये है कि सिक्के की बाजी जो जीतेगा वो पहले गेंदबाजी चुनेगा या बल्लेबाजी?
भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां टेस्ट मैच ओवल में खेला जाएगा. थोड़ी देर में टॉस होने वाली है. इस मैच में टॉस की भूमिका अहम होगी.
ओवल में खेला जाने वाले पांचवां टेस्ट मैच ग्रीन पिच पर होगा. इसकी पहली तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें पिच पूरी तरह से ग्रीन दिख रही है. इससे पहले दिन तेज गेंदबाजों को काफी मदद मिलेगी.
A GREEN TOP ON MATCH DAY FOR THE OVAL TEST. 🥶 [📸: Rohan Chowdhury] pic.twitter.com/Hl4Ie3lWAN
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 31, 2025
इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों का आखिरी मैच ओवल क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा. इस मैच को जीतना टीम इंडिया के लिए बहुत जरूरी है, तभी वो इस सीरीज को बराबर कर पाएगा.
India vs England Live Score, 5th Test at The Oval, Day 1, Latest Updates: भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच ओवल क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है. इस सीरीज में मेजबान टीम 2-1 से आगे है. सीरीज को बराबर करने के लिए टीम इंडिया को इस टेस्ट मैच में हरहाल में जीत दर्ज करनी होगी. इसके लिए टीम के खिलाड़ियों को अच्छा प्रदर्शन करना होगा. इस सीरीज में शानदार फॉर्म में चल रहे कप्तान शुभमन गिल और केएल राहुल को एक बार फिर अच्छी बल्लेबाजी करनी होगी. इस टेस्ट मैच में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स नहीं खेल रहे हैं. ये टीम इंडिया के लिए बड़ी राहत की बात है. ऑली पोप को इंग्लैंड टीम की कमान सौंपी गई है.
ओवल टेस्ट मैच में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के बिना उतरी है. ऋषभ पंत भी चोट की वजह से इस टेस्ट मैच में नहीं खेल रहे हैं. उनकी जगह ध्रुव जुरैल को मौका मिला है. कुलदीप यादव को इस टेस्ट में खेलने का मौका नहीं मिला है.
चोट की वजह से इंग्लैंड के कप्तान आखिरी टेस्ट मैच नहीं खेल रह हैं. उनकी जगह ऑली पोप को कप्तान बनाया गया है. बेन स्टोक्स इस टेस्ट सीरीज में अब तक सबसे ज्यादा 17 विकेट हासिल किए हैं. जसप्रीत बुमराह 14 विकेट लेकर इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के पास सबसे ज्यादा विकेट लेने का मौका है. वो भी इस सीरीज में 14 विकेट हासिल कर चुके हैं और इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं.
Published On – Jul 31,2025 2:03 PM