India vs US: 'टैरिफ के खिलाफ जवाबी कार्रवाई नहीं करेगा, सिर्फ…' ट्रंप के एक्‍शन पर कुछ ऐसी तैयारी में भारत! – आज तक

डोनाल्‍ड ट्रंप के 25 फीसदी टैरिफ से भारत परेशान नहीं है, बल्कि भारत ने अमेरिका और ट्रंप को एक अलग तरह से जवाब देने की योजना बनाई है. इंडिया टुडे के सूत्रों के मुताबिक, सरकार ने कहा कि भारत इस टैरिफ के खिलाफ जवाबी कार्रवाई नहीं करेगा और इस मामले पर नेगोशिएशन टेबल पर चर्चा करेगा. साथ ही दोनों देशों के हितों को पूरा करने के लिए समाधान खोजने को तैयार है. 
राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप (Donald Trump) ने भारत पर 25 फीसदी टैरिफ के साथ ही एक्‍स्‍ट्रा जुर्माना भी लगाने का ऐलान किया है, जो 1 अगस्‍त से प्रभावी होगा. उन्‍होंने यह टैरिफ लगाने के पीछे रूस से तेल खरीदारी और लॉन्‍गटर्म व्‍यापार बाधाओं का हवाला दिया है. 
सिर्फ बातचीत की मेज पर भारत देगा जवाब! 
एक सरकारी सूत्र ने कहा, ‘भारत इसका जवाब नहीं देगा. चुप रहना ही सबसे अच्छा जवाब है. हम जो भी करेंगे, बातचीत की मेज पर करेंगे.’ लोकसभा में  गुरुवार को केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि भारत सरकार स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुई है. दोनों देशों के बीच कई बैठकें हुई हैं, जिसमें टैरिफ को लेकर 10 से 15 फीसदी तक की बात हुई है. हम देशहित में जो होगा, उसके लिए हर संभव कदम उठाएंगे. 
भारत की अर्थव्‍यवस्‍था ज्‍यादा घबराई हुई नहीं? 
Trump ने भारत पर तब टैरिफ लगाया है, जब दोनों देश महीनों से व्‍यापार समझौता पर चर्चा कर रहे हैं, लेकिन कोई अंतिम समझौता नहीं हो पाया है. ट्रंप भारतीय बाजार में अमेरिकी सामानों की पहुंच बढ़ाने पर जोर दे रहे हैं. हालांकि कुछ एक्‍सपर्ट ने अमेरिका के इस कंदम से चिंता चाहिर की है, लेकिन यह भी कहा है कि भारतीय अर्थव्‍यवस्‍था इससे ज्‍यादा घबराई हुई नहीं है. 
सरकारी सूत्रों का कहना है कि जब हमने परमाणु परीक्षण किया था तो हम पर कई प्रतिबंध लगे थे, उस समय हम एक छोटी इकोनॉमी थे. लेकिन आज हम एक आत्‍मनिर्भर अर्थव्‍यवस्‍था हैं, फिर हमें चिंता क्‍यों करनी चाहिए? 
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today
होम
वीडियो
लाइव टीवी
न्यूज़ रील
मेन्यू
मेन्यू

source.freeslots dinogame telegram营销

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Toofani-News