नई दिल्ली. अगर आप छपरा, पटना भागलपुर समेत बिहार के कई शहरों से गुजरात जा रहे हैं तो यह खबर आपके काम की हो सकती है. भारतीय रेलवे ने तकनीकी कारणों से कई ट्रेनों को कैंसिल करने का फैसला किया है. रेलवे यात्रियों से अनुरोध किया है कि परेशानी से बचने के लिए शेड्यूल देखकर घर से निकलें. वहीं कुछ ट्रेनों का स्टेशन में बदलाव भी किया गया है.
भारतीय रेलवे के अनुसार 13 जनवरी से लेकर 24 फरवरी तक बिहार के तमाम शहरों से गुजरात जानें वाली ट्रेनें प्रभावित रहेंगी. वहीं, सूरत स्टेशन डेवलपमेंट की वजह से कई ट्रेनें दूसरे स्टेशनों से चलाई जाएंगी.
ये ट्रेनें कैंसिल रहेंगी
. ट्रेन नंबर 09065 सूरत-छपरा साप्ताहिक, सोमवार 13 जनवरी से 24फरवरी तक.
.ट्रेन नंबर 09066 छपरा-सूरत साप्ताहिक, बुधवार, 15 जनवरी से 26 फरवरी तक.
. ट्रेन नंबर 09447 अहमदाबाद-पटना साप्ताहिक,बुधवार, 15 जनवरी से 26 फरवरी तक.
. ट्रेन नंबर 09448 पटना-अहमदाबाद, साप्ताहिक, शुक्रवार, 17 जनवरी से 28 फरवरी तक.
. ट्रेन नंबर 09451 गांधीधाम ब. ला-भागलपुर,साप्ताहिक , शुक्रवार, 10 जनवरी से 21 फरवरी तक.
. ट्रेन नंबर 09452, भागलपुर-गांधीधाम ब. ला. साप्ताहिक, सोमवार 13 जनवरी से 24 फरवरी तक.
. ट्रेन नंबर 09465 अहमदाबाद-दरभंगा साप्ताहिक, शुक्रवार, 10 जनवरी से 21 फरवरी तक.
. ट्रेन नंबर 09466 दरभंगा-अहमदाबाद, साप्ताहिक, सोमवार, 13 जनवरी से 24 फरवरी तक.
ट्रेनों का स्टेशन बदला
सूरत स्टेशन डेवलेपमेंट काम के चलते 08 जनवरी से 08 मार्च ब्लाक दिये जाने के कारण कई ट्रेनें सूरत स्टेशन के स्थान पर उधना स्टेशन से आगमन एवं प्रस्थान करेंगी.
. गोरखपुर से 04 मार्च,2025 तक प्रत्येक वृहस्पतिवार को चलने वाली 19092 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस.
. साप्ताहिक एक्सप्रेस सूरत स्टेशन के स्थान पर उधना स्टेशन पर 05.00 बजे पहुंचकर 05.05 बजे छूटेगी.
. लालकुंआ से 13 जनवरी से 04 मार्च,2025 तक प्रत्येक मंगलवार को चलने वाली 22544 लालकुंआ-बांद्रा.
. टर्मिनस साप्ताहिक एक्सप्रेस सूरत स्टेशन के स्थान पर उधना स्टेशन पर 05.00 बजे पहुंचकर 05.05 बजे छूटेगी.
. लखनऊ जं0 से 12 जनवरी से 02 मार्च,2025 तक प्रत्येक सोमवार को चलने वाली 20922 लखनऊ जं0-बांद्रा.
. टर्मिनस साप्ताहिक एक्सप्रेस सूरत स्टेशन के स्थान पर उधना स्टेशन पर 16.55 बजे पहुंचकर 17.00 बजे छूटेगी.
. मुजफ्फरपुर से 12 जनवरी से 02 मार्च,2025 तक प्रत्येक मंगलवार को चलने वाली 19054 मुजफ्फरपुर-सूरत.