IPL 2025 का 12वां मैच मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। मुंबई ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी है।
कोलकाता ने 12.4 ओवर में 8 विकेट पर 88 रन बना लिए हैं। रमनदीप सिंह क्रीज पर हैं।
इम्पैक्ट प्लेयर मनीष पांडे (19 रन) को डेब्यू मैच खेल रहे अश्विनी कुमार ने बोल्ड किया। उन्होंने रिंकू सिंह (17 रन) और कप्तान अजिंक्य रहाणे (11 रन) को भी पवेलियन भेजा। कप्तान हार्दिक पंड्या ने अंगकृष रघुवंशी (26 रन) का विकेट लिया। दीपक चाहर ने वेंटकेश अय्यर (3 रन) और क्विंटन डी कॉक (एक रन) के विकेट चटकाए। ट्रेंट बोल्ट ने सुनील नरेन को आउट किया।
मुंबई-कोलकाता मैच का स्कोरबोर्ड
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
कोलकाता नाइट राइडर्स (प्लेइंग इलेवन): अजिंक्य रहाणे (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, स्पेंसर जॉनसन, हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती।
मुंबई इंडियंस (प्लेइंग इलेवन): हार्दिक पंड्या (कप्तान), रायन रिकेल्टन (विकेटकीपर), विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, नमन धीर, मिचेल सैंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, अश्विनी कुमार और विग्नेश पुथुर।
11वां ओवर डाल रहे अश्विनी कुमार ने ओवर में दो विकेट लिए। उन्होंने ओवर की तीसरी बॉल पर रिंकू सिंह को नमन धीर के हाथों कैच कराया। फिर मनीष पंड्या को बोल्ड कर दिया।
7वें ओवर में कोलकाता ने 5वां विकेट गंवाया। यहां हार्दिक पंड्या ने अंगकृष रघुवंशी को नमन धीर के हाथों कैच कराया। इसी ओवर में कोलकाता ने 50 रन का आंकड़ा हासिल किया।
टॉस हारकर बैटिंग कर रही कोलकाता की शुरुआत खराब रही है। टीम ने शुरुआती 6 ओवर में 4 विकेट गंवा दिए और महज 41 रन बनाए।
वेंकटेश अय्यर 3, अजिंक्य रहाणे 11, क्विंटन डी कॉक एक और सुनील नरेन एक रन बनाकर आउट हुए।
5वें ओवर में वेंकटेश अय्यर को दूसरा जीवनदान मिला। इस बार ट्रेंट बोल्ट की बॉल पर अश्विनी कुमार से उनका कैच ड्रॉप हुआ।
डेब्यू मैच खेल रहे अश्विनी कुमार ने अपनी पहली बॉल पर विकेट लिया। उन्होंने तीसरे ओवर की पहली बॉल पर कप्तान अजिंक्य रहाणे (11 रन) को तिलक वर्मा के हाथों कैच कराया। तिलक ने दूसरे प्रयास में कैच पकड़ा।
इसी ओवर में मिचेल सैंटनर से वेंकटेश अय्यर का कैच ड्रॉप हुआ।
कोलकाता ने लगातार दूसरे ओवर में विकेट गंवाया। पारी का दूसरा ओवर डाल रहे दीपक चाहर ने क्विंटन डी कॉक (एक रन) को अश्विनी कुमार के हाथों कैच कराया। पिछले ओवर में टेंट बोल्ट ने नरेन को आउट किया था। उनके इस ओवर में 3 चौके भी लगे।
कोलकाता ने पहले ही ओवर में विकेट गंवा दिया है। ट्रेंट बोल्ट ने सुनील नरेन को ओवर की चौथी बॉल पर बोल्ड कर दिया। उन्होंने नरेन को 5वीं बार आउट किया है।
मुंबई की ओर से अश्विनी कुमार डेब्यू कर रहे हैं। विग्नेश पुथुर को भी प्लेइंग-11 में रखा गया है। दूसरी ओर कोलकाता की ओर से सुनील नरेन वापसी कर रहे हैं। वे पिछला मैच बीमार होने के कारण नहीं खेल रहे थे।
मुंबई ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी है। कप्तान हार्दिक पंड्या ने कहा कि विकेट अच्छा है। हम पहले गेंदबाजी करेंगे।
वानखेड़े की पिच बैटिंग-फ्रेंडली है। यहां तेज गेंदबाजों को थोड़ी मदद मिलती है। यहां अब तक IPL के 116 मैच खेले गए हैं। 54 मैच में पहली इनिंग में बैटिंग करने वाली टीम और 62 में चेज करने वाली टीम को जीत मिली है।
मुंबई में सोमवार का मौसम काफी गर्म रहा। यहां आज काफी तेज धूप रही। बारिश की बिल्कुल भी उम्मीद नहीं है। तापमान 26 से 37 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है। हवा की रफ्तार 15 किलोमीटर प्रति घंटा रहेगी।
Copyright © 2024-25 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.