IPL Mega Auction 2025 Live: वेंकटेश अय्यर पर KKR ने लुटाए 23.75 करोड़, अश्विन की CSK में वापसी – TV9 Bharatvarsh

ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल की एक बार फिर पंजाब में वापसी हो गई है. पंजाब ने मैक्सवेल को 4.20 करोड़ में खरीदा.
ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मिचेल मार्श को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 3.40 करोड़ रुपये में खरीद लिया.
ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस को पंजाब किंग्स ने 11 करोड़ रुपये की मोटी बोली के साथ खरीद लिया है.
आखिरकार कोलकाता ने वेंकटेश को खरीदने की रेस जीत ली. पिछले फाइनल के स्टार रहे वेंकटेश को केकेआर ने 23.75 करोड़ की हैरतअंगेज कीमत के साथ कोलकाता ने फिर से खरीदा. KKR ने इसके साथ ही ऑक्शन में अपना खाता खोला है.
भारतीय ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर पर जोरदार बोली लग रही हैं. कोलकाता नाइट राइडर्स के इस खिलाड़ी के लिए फिर से केकेआर ने बोली लगाई और बेंगलुरु ने भी उसका पूरा पीछा किया. बोली 22.75 करोड़ रुपये तक पहुंच गई.
स्टार भारतीय ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन की चेन्नई सुपर किंग्स में वापसी हो गई है. चेन्नई ने अश्विन के लिए 9.75 करोड़ रुपये की सबसे ऊंची बोली लगाई और राजस्थान रॉयल्स को मात दी.
न्यूजीलैंड के युवा ऑलराउंडर रचिन रविंद्र के लिए पंजाब किंग्स ने 3.20 करोड़ की बोली लगाई, जिस पर CSK ने RTM यूज किया. पंजाब ने फिर 4 करोड़ की बोली लगाई और चेन्नई ने इसे भी मैच कर लिया. इस तरह 4 करोड़ में रविंद्र की CSK में वापसी हुई.
सनराइजर्स हैदराबाद ने ऑलराउंडर हर्षल पटेल को 8 करोड़ रुपये में खरीद लिया.
ऑस्ट्रेलिया के युवा बल्लेबाज जेक फ्रेजर मैक्गर्क की दिल्ली कैपिटल्स में वापसी हो गई है. दिल्ली कैपिटल्स ने RTM के जरिए 9 करोड़ रुपये में मैक्गर्क को खरीद लिया. पंजाब ने 5.5 करोड़ रुपये की सबसे ऊंची बोली लगाई थी, जिसके बाद दिल्ली ने RTM एक्टिवेट किया था. ऐसे में पंजाब को एक और मौका मिला और उन्होंने 9 करोड़ की आखिरी बोली लगाई. दिल्ली ने इस बोली को भी मैच कर लिया और मैक्गर्क को खरीद लिया.
भारतीय बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी को भी चेन्नई सुपर किंग्स ने खरीद लिया है. चेन्नई ने सिर्फ 3.40 करोड़ रुपये की रकम के साथ राहुल को खरीदा.
न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज डेवन कॉनवे को 6.25 करोड़ रुपये की बोली के साथ चेन्नई सुपर किंग्स ने खरीद लिया है. कॉनवे पहले भी चेन्नई का हिस्सा थे. इसके साथ ही CSK ने ऑक्शन में अपना खाता खोला है.
साउथ अफ्रीका के टी20 कप्तान एडन मार्करम सिर्फ 2 करोड़ के बेस प्राइस पर लखनऊ सुपर जायंट्स का हिस्सा बन गए. मार्करम इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा थे.
युवा बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल को कोई खरीदार नहीं मिला. उनका बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये था. वो पहले अनसोल्ड प्लेयर बने.
इंग्लैंड के बल्लेबाज हैरी ब्रूक के लिए चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच जोरदार बोली लगी लेकिन आखिर में बाजी मारी दिल्ली कैपिटल्स ने, जिन्होंने 6.25 करोड़ में फिर से उन्हें खरीद लिया.
ब्रेक के बाद ऑक्शन फिर से शुरू हो गया है. इस बार कैप्ड बल्लेबाजों पर बोली लगेगी, जिसकी शुरुआत हैरी ब्रूक के साथ हुई है.
मार्की प्लेयर्स की बिक्री के बाद फिलहाल ऑक्शन में कुछ देर का ब्रेक है. सभी अधिकारी फिलहाल लंच का लुत्फ उठा रहे हैं. कुछ ही देर में अगले राउंड की नीलामी शुरू होगी.
मेगा ऑक्शन के लिए 12 खिलाड़ियों का सेट बनाया गया था, जिन्हें मार्की प्लेयर के तौर पर रखा गया था. इन 12 में से गुजरात और पंजाब ने 3-3 खिलाड़ियों को खरीदा, जबकि दिल्ली और लखनऊ ने 2-2 खिलाड़ी खरीदे. इनके अलावा हैदराबाद और बेंगलुरु ने 1-1 खिलाड़ी खरीदे.
केएल राहुल पर भी जोरदार बोली लगी लेकिन स्टार भारतीय बल्लेबाज को आखिरकार सिर्फ 14 करोड़ में ही दिल्ली कैपिटल्स ने खरीद लिया. राहुल को इससे पहले LSG में 17 करोड़ मिलते थे.
केएल राहुल – 2 करोड़ बेस प्राइस
इंग्लैंड के विस्फोटक ऑलराउंडर लियम लिविंगस्टन को नई टीम मिल गई है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 8.75 करोड़ रुपये में उन्हें खरीद लिया है. ये टीम की पहली खरीद है.
लियम लिविंगस्टन – 2 करोड़ बेस प्राइस
मोहम्मद सिराज को नई टीम मिल गई है और 12.25 करोड़ की जोरदार बोली के साथ गुजरात टाइटंस ने उन्हें खरीद लिया. RCB ने उनके लिए RTM का इस्तेमाल नहीं किया.
मोहम्मद सिराज – 2 करोड़ बेस प्राइस
टीम इंडिया के अनुभवी लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल के लिए पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद में जोरदार टक्कर हुई और आखिर में पंजाब किंग्स ने 18 करोड़ की सबसे ऊंची बोली लगाकर खरीद लिया.
युजवेंद्र चहल – 2 करोड़ बेस प्राइस
डेविड मिलर को नई टीम मिल गई है और उन्हें 7.50 करोड़ रुपये में लखनऊ सुपर जायंट्स ने खरीदा है.
डेविड मिलर – 1.50 करोड़ बेस प्राइस
टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को सनराइजर्स हैदराबाद ने खरीद लिया है. हैदराबाद ने 10 करोड़ की सबसे बड़ी बोली लगाकर शमी को खरीदा.
मोहम्मद शमी – 2 करोड़ बेस प्राइस
ऋषभ पंत IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं. लखनऊ सुपर जायंट्स ने उन्हें 27 करोड़ रुपये की सबसे ऊंची बोली के साथ खरीद लिया. पंत ने इस तरह श्रेयस अय्यर का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्हें कुछ मिनट पहले ही पंजाब ने 26.75 करोड़ में खरीदा था.
ऋषभ पंत – 2 करोड़ बेस प्राइस
पिछले ऑक्शन तक आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी रहे ऑस्ट्रेलियाई पेसर मिचेल स्टार्क पर इस बार भी अच्छा पैसा बरसा है. दिल्ली कैपिटल्स ने 11.75 करोड़ रुपये में खरीदा है.
मिचेल स्टार्क – 2 करोड़ बेस प्राइस
इंग्लैंड के टी20-वनडे कप्तान जॉस बटलर को गुजरात टाइटंस ने 15.75 करोड़ रुपये की तगड़ी बोली के साथ खरीद लिया है.
जॉस बटलर – 2 करोड़ बेस प्राइस
उम्मीद के मुताबिक श्रेयस अय्यर पर जबरदस्त बोली लगी है और वो ऑक्शन के इतिहास में सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं. दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच जोरदार टक्कर हुई और आखिर पंजाब ने 26.75 करोड़ रुपये में खरीदा.
श्रेयस अय्यर ने मिचेल स्टार्क का रिकॉर्ड तोड़ दिया, जिन्हें पिछले ऑक्शन में कोलकाता ने 24.75 करोड़ में खरीदा था.
श्रेयस अय्यर- 2 करोड़ बेस प्राइस
गुजरात टाइटंस ने पहला खिलाड़ी खरीद लिया है और साउथ अफ्रीकी पेसर कगिसो रबाडा की एंट्री हुई है. गुजरात ने 10.75 करोड़ की सबसे ऊंची बोली के साथ रबाडा को खरीदा.
कगिसो रबाडा – 2 करोड़ बेस प्राइस
RCB ने बोली की शुरुआत की, जिसके बाद गुजरात ने टक्कर दी
अब मुंबई इंडियंस की भी एंट्री हो गई है और तीन टीमों में मुकाबला चल रहा है.
10 करोड़ के पार पहुंची बोली
पंजाब किंग्स में ही एक बार फिर अर्शदीप सिंह की वापसी हुई है. पंजाब ने सनराइजर्स हैदराबाद की 18 करोड़ की बोली पर RTM का इस्तेमाल किया और अर्शदीप को खरीद लिया. इसके साथ ही वो सबसे महंगे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं.
मार्की प्लेयर्स के साथ ऑक्शन की शुरुआत हो रही है और सबसे पहले अर्शदीप सिंह पर बोली लग रही है. अर्शदीप का बेस प्राइस 2 करोड़ है.
IPL ऑक्शन का आगाज लीग के चेयरमैन अरुण कुमार धूमल के भाषण के साथ हुई है.
अल जोहार एरिना में ऑक्शन की तैयारी पूरी हो चुकी है और ठीक 3.30 बजे से बीसीसीआई अधिकारियों के शुरुआती भाषण के साथ ऑक्शन का कार्यक्रम शुरू हो जाएगा.
इस बार ऑक्शन की जिम्मेदारी मल्लिका सागर संभाल रही हैं. उन्होंने ही पिछले सीजन की मिनी ऑक्शन को भी मॉडरेट किया था. मल्लिका सागर आईपीएल ऑक्शन का संचालन करने वाली पहली महिला ऑक्शनीयर हैं.
जेद्दा के अबादी अल जोहार एरिना में सभी फ्रेंचाइजी के अधिकारी पहुंचने लगे हैं और अपनी-अपनी तैयारियों में जुटने लगे हैं. ठीक 3.30 बजे से ऑक्शन शुरू हो जाएगा.
ɪᴛꜱ ᴀʟᴍᴏꜱᴛ ᴛɪᴍᴇ ꜰᴏʀ ᴛʜᴇ #ᴛᴀᴛᴀɪᴘʟ ᴍᴇɢᴀ ᴀᴜᴄᴛɪᴏɴ 2025 🔨 #TATAIPLAuction pic.twitter.com/TUvPp1L5Uv
— IndianPremierLeague (@IPL) November 24, 2024
ऑक्शन का आगाज मार्की खिलाड़ियों की नीलामी के साथ होगा. मार्की खिलाड़ियों के 2 सेट हैं, जिनमें 6-6 नाम शामिल हैं. इन पर ही सबसे पहले बोली लगेगी.
कुल 577 खिलाड़ी इस बार ऑक्शन की शॉर्ट लिस्ट में हैं लेकिन पहले दिन सिर्फ 84 खिलाड़ियों पर बोली लगेगी. बाकी खिलाड़ियों पर दूसरे दिन बोली लगेगी लेकिन ज्यादातर खिलाड़ियों पर एक्सिलिरेटड ऑक्शन में बोली लगेगी.
ऑक्शन में 12 खिलाड़ी मार्की हैं, जिसमें 11 खिलाड़ियों का बेस प्राइस 2 करोड़ है जबकि डेविड मिलर का बेस प्राइस डेढ़ करोड़ रुपये है. मार्की खिलाड़ियों में पंत, बटलर, रबाडा, अर्शदीप, अय्यर, चहल, राहुल , शमी, सिराज, मिलर, लिविंगस्टन के नाम हैं.
ऑक्शन दोपहर के साढ़े 3 बजे से शुरू होने वाला है. फिर अगले 7 घंटे भारी रहने वाले हैं. क्योंकि रात के साढ़े 10 बजे ऑक्शन थमेगा. किस खिलाड़ी को कितनी रकम मिलेगी? कौन बिकेगा, कौन नहीं? कुछ पता नहीं. इसी ऊहापोह के बीच मयंक अग्रवाल और व्यस्क विजय कुमार महाकाल के दर पहुंचे.
#WATCH | Ujjain, Madhya Pradesh: Cricketers Mayank Agarwal and Vyshak Vijay Kumar attend morning aarti at Mahakaleshwar Temple. pic.twitter.com/Z0kK7PB2tS
— ANI (@ANI) November 24, 2024
आईपीएल 2025 के ऑक्शन में कुल 577 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं, जिनमें से ज्यादा से ज्यादा 204 की ही किस्मत चमकती दिखेगी. ऐसा इसलिए क्योंकि 10 टीमों के पास इतने ही खिलाड़ियों की स्लॉट बची है.
आईपीएल ऑक्शन के लिए 10 टीमें मैदान में हैं, जिनके पास कुल मिलाकर 641 करोड़ रुपये की रकम हैं. 10 टीमों में सबसे बड़ी 110.5 करोड़ की पर्स पंजाब किंग्स की हैं. वहीं राजस्थान रॉयल्स के पास 41 करोड़ की सबसे छोटी पर्स है.
आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन 24 नवंबर यानी आज से 25 नवंबर तक जेद्दा में है. ऑक्शन का आगाज भारतीय समयानुसार दोपहर के 3:30 बजे से रात के साढ़े 10 बजे तक होगा. आईपीएल ऑक्शन में कुल 10 टीमें उतर रही हैं.
IPL Auction 2025 Live updates Day 1: इंतजार की घड़ियां खत्म हो चुकी है और वो दिन आ गया है जब सबकी निगाहें जेद्दा की ओर जम गई हैं. इसके पीछे की वजह है आईपीएल ऑक्शन, जिसमें 577 खिलाड़ी अपनी किमस्त आजमाते दिख रहे हैं. आईपीएल ऑक्शन में कुल 10 टीमें शिरकत कर रही हैं, जिनके पास खर्च करने को 641 करोड़ रुपये हैं.
Published On – Nov 24,2024 7:25 AM

source.freeslots dinogame telegram营销

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Toofani-News