ISRO LVM3-M6 Mission: श्रीहरिकोटा से 24 दिसंबर को लॉन्च होगा इसरो का ये खास मिशन, यहां देखें लाइव – Jagran

कृपया धैर्य रखें।
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) 24 दिसंबर को श्रीहरिकोटा से LVM3-M6/ब्लूबर्ड ब्लॉक-2 मिशन लॉन्च करने के लिए तैयार है। इस मिशन में अमेरिका की AST …और पढ़ें
इसरो फिर रचने जा रहा इतिहास।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गनाइजेशन (ISRO) बुधवार (24 दिसंबर) को सुबह 8:54 बजे (IST) सतीश धवन स्पेस सेंटर (SDSC SHAR), श्रीहरिकोटा के दूसरे लॉन्च पैड से अपना LVM3-M6/ब्लूबर्ड ब्लॉक-2 मिशन लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है।
यह मिशन भारत के स्पेस प्रोग्राम में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है, जिसमें अमेरिका की AST SpaceMobile का BlueBird-6 कम्युनिकेशन सैटेलाइट ऑर्बिट में भेजा गया है। यह मिशन LVM3 की छठी ऑपरेशनल उड़ान है। व्यू गैलरी से लॉन्च देखने के लिए पब्लिक रजिस्ट्रेशन अब खुल गया है।
भारतीय स्पेस एजेंसी के अनुसार, यह LVM3 द्वारा भारतीय धरती से लॉन्च किया जाने वाला सबसे भारी पेलोड भी होगा। इसरो ने कहा, “यह सैटेलाइट ब्लू बर्ड ब्लॉक-2 कम्युनिकेशन सैटेलाइट्स की अगली पीढ़ी का हिस्सा है, जिसे सीधे स्टैंडर्ड मोबाइल स्मार्टफोन को स्पेस-बेस्ड सेलुलर ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी देने के लिए डिजाइन किया गया है।”
इसरो ने बताया कि पांच-स्टेप वाली रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरी करने के बाद रजिस्ट्रेशन आईडी जेनरेट होगी और फिर तीन घंटे के अंदर मेन पेज पर ‘प्रिंट के लिए यहां क्लिक करें’ बटन का इस्तेमाल करके सारा डेटा डालें। इसरो ने कहा, “नहीं तो, ब्लॉक की गई सीटों की संख्या सिस्टम द्वारा अपने आप कैंसिल कर दी जाएगी और प्राइमरी विजिटर को सिर्फ श्रीहरिकोटा से लॉन्च देखने की इजाजत होगी।”
जो लोग अंतरिक्ष में भारत की ताकत देखना चाहते हैं, वे इसरो की आधिकारिक वेबसाइट और यूट्यूब चैनल पर भी लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं।
यह भी पढे़ं: ऐतिहासिक! भारत का ‘बाहुबली’ रॉकेट क्रिसमस ईव पर लॉन्च करेगा अमेरिकी कमर्शियल सैटेलाइट

source.freeslots dinogame telegram营销

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Toofani-News