Jabalpur News: महिला ने ऑनलाइन खाना किया ऑर्डर, 3 अलग-अलग नंबरों से कॉल आए, फिर हुआ कांड – Zee News

MP News: जबलपुर में ऑनलाइन खाना ऑर्डर करते समय एक महिला साइबर ठगी का शिकार हो गई. ऑर्डर के दौरान आए तीन फोन कॉल्स की वजह से उसका मोबाइल हैक हो गया और उसके खाते से पैसे निकल गए.
 
Trending Photos
Fraud In Jabalpur: आजकल साइबर ठगी के मामले खूब सामने आ रहे हैं. हाल ही में जबलपुर की एक महिला को ऑनलाइन खाना ऑर्डर करना महंगा पड़ गया. ऑर्डर के दौरान तीन अलग-अलग फ़ोन कॉल आने के बाद, उसका मोबाइल हैक हो गया और जालसाज़ों ने उसके यूनियन बैंक खाते से ₹97,525 उड़ा लिए. इस घटना के बाद महिला ने तुरंत साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई. एडिशनल एसपी ने बताया कि साइबर सेल मामले की जांच कर रही है और जिन मोबाइल नंबरों से कॉल आए थे उनका पता लगाया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: Bhopal Drugs Case: भोपाल ड्रग्स मामले में AIMIM के पूर्व नेता का बेटा गिरफ्तार, अंशुल भूरी की 3 दिन बढ़ी रिमांड

 

ऑनलाइन खाना ऑर्डर करना महिला को पड़ा महंगा
दरअसल, जबलपुर में एक महिला ऑनलाइन खाना ऑर्डर कर रही थी, तभी उसे तीन अलग-अलग नंबरों से कॉल आए. इन कॉल्स के बाद महिला का मोबाइल फोन हैक हो गया. इसके तुरंत बाद उसके यूनियन बैंक खाते से ₹97,525 की रकम निकल गई. इस घटना के बाद महिला के होश उड़ गए, जिसके बाद महिला ने साइबर सेल में इस धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई है.
यह भी पढ़ें: MP Teacher Class: एमपी में अब शिक्षकों की हर महीने 8 घंटे होगी पढ़ाई, जानिए वजह
 
जांच में जुटी साइबर सेल
एडिशनल एसपी सूर्यकांत शर्मा के अनुसार, साइबर सेल मामले की जांच कर रही है और कॉल करने वाले तीनों नंबरों की पहचान की जा रही है. यह घटना ऑनलाइन ऑर्डर के बहाने साइबर ठगी के नए तरीकों को उजागर करती है.
रिपोर्ट- कुलदीप बबेले
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!
Thank you
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.

source.freeslots dinogame telegram营销

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Toofani-News