Feedback
जयपुर जिले के दीपोला गांव से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. घरेलू तनाव और मानसिक परेशानी से जूझ रहे एक पिता ने अपने 18 महीने के बीमार बेटे को बोरवेल में फेंक दिया. यह घटना बुधवार देर रात की बताई जा रही है. पुलिस के अनुसार आरोपी का नाम लालित है, वो अपने बेटे की बीमारी और पत्नी के घर छोड़कर चले जाने से परेशान था. पत्नी करीब एक महीने से अपने मायके में रह रही थी.
स्टेशन हाउस ऑफिसर (SHO) जामवा रामगढ़, रामपाल शर्मा ने बताया कि लालित अपने बेटे को डॉक्टर के पास लेकर गया था और उसके लिए दवाई भी ली थी. बाद में उसने अपने भाई से कहा कि बेटे की मौत हो गई है और उसने उसे सफेद कपड़े में लपेटकर बोरवेल में फेंक दिया.
पिता ने 18 महीने के बीमार बेटे को बोरवेल में फेंका
स्थानीय लोगों को जैसे ही इस घटना की जानकारी मिली, उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची और बोरवेल में कैमरा डालकर बचाव अभियान शुरू किया. फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि बच्चा जीवित है या नहीं.
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की
पुलिस ने लालित को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. SHO ने बताया कि शुरुआती पूछताछ में लालित ने स्वीकार किया कि वह मानसिक रूप से परेशान था और पत्नी के चले जाने से तनाव में था. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today
होम
वीडियो
लाइव टीवी
न्यूज़ रील
मेन्यू
मेन्यू