झारखंड में फिर हेमंत सरकार, 55 सीटों पर इंडिया को बढ़त

चुनाव आयोग के लेटेस्ट आंकड़ों के मुताबिक झारखंड मुक्ति मोर्चा 22 सीटों पर आगे है. पार्टी ने 13 सीटों पर जीत दर्ज कर ली है. वहीं कांग्रेस 4 सीटों पर जीत गई है. 13 सीटों पर पार्टी आगे चल रही है. आरजेडी 3 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. एक सीट पर आरजेडी ने जीत दर्ज की है. एक नजर डालते है शाम चार बजे के चुनावी नतीजों के आंकड़ों पर.

आदिवासी कार्ड के आगे चित्त हो गया ‘घुसपैठियों’ दांव

बीजेपी ने चुनाव प्रचार में मुख्य चुनावी मुद्दा संथाल परगना क्षेत्र में ‘घुसपैठियों’ को बाहर निकालने को बनाया था, जो जेएमएम ने के ‘आदिवासी’ कार्ड के सामने फीका पड़ गया. इसके अलावा जेएमएम को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के कारण लोगों की सहानुभूति भी मिली.

सामने आया हेमंत-कल्पना का दमदार नेतृत्व

झारखंड में इंडिया गठबंधन को मिली बड़ी कामयाबी के पीछे हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन का दमदार नेतृत्व सामने आया है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी विधायक कल्पना सोरेन ने चुनावों की घोषणा के बाद करीब 200 चुनावी रैलियां कीं. चुनाव विश्लेषण के अनुसार हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन दोनों ही आदिवासी मतदाताओं के बीच सहानुभूति की लहर पैदा करने में कामयाब रहे.

कौन जीता कौन हारा

विधानसभा सीट जीते हारे
दुमका बसंत सोरेन सुनील सोरेन
बेरमो कुमार जयमंगल सिंह रवींद्र पांडेय
बरकट्ठा अमित यादव जानकी प्रसाद यादव
बरहेट हेमंत सोरेन गमालियम हेम्ब्रम
बाघमारा शत्रुघ्न महतो जलेश्वर महतो
चाईबासा दीपक बिरुआ गीता बलमुचू
लातेहार प्रकाश राम बैद्यनाथ राम.freeslots dinogame telegram营销

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Toofani-News