jhunjhunu Upchunav Result 2024: राजस्थान की झुंझुनूं विधानसभा सीट पर बहुत बड़ा उलटफेर हुआ है. यहां लंबे से ओला परिवार का कब्जा रहा है लेकिन इस बार बीजेपी के राजेंद्र भांबू ने अमित ओला को 42848 वोटों से करारी शिकस्त दी है. कई साल के बाद यहां कमल खिला है.
Jhunjhunu Assembly Upchunav Result 2024: राजस्थान की झुंझुनूं विधानसभा सीट पर बहुत बड़ा उलटफेर हुआ है. इस सीट पर बीजेपी ने खेला कर दिया है. बीजेपी से राजेंद्र भांबू ने ओला परिवार के किले को ढहा दिया है. उन्होंने अमित ओला को 42848 वोटों से हराया है.
इस सीट पर कांग्रेस पूर्व केंद्रीय मंत्री शीशराम ओला परिवार का लंबे समय से कब्जा रहा है. 2008 से उनके पुत्र बृजेन्द्र सिंह ओला लगातार विधायक बनते आ रहे हैं. यहां पर पहले शीशराम मौला कई बार चुनाव जीते उसके बाद उनके बेटे विजेंद्र रोल लगातार सात बार से विधायक रहे हैं इस बार सांसद चुने जाने के बाद में यहां पर उपचुनाव हुआ था.
कांग्रेस के वोट में सेंध
झुंझुनूं विधानसभा सीट कांग्रेस का गढ़ मानी जाती है लेकिन इस बार झुंझुनू विधानसभा में त्रिकोणीय मुकाबला माना जा रहा था. यहां पर लाल डायरी प्रकरण से देश भर में चर्चित रहे राजेंद्र गुड्डा ने कांग्रेस के काफी वोट तोड़े हैं. मुस्लिम समाज को कांग्रेस का एक बड़ा वोट बैंक माना जाता है. लेकिन इस बार कांग्रेस से टिकट न मिलने पर काफी नाराज नजर आए. उन्होंने भी अपना प्रत्याशी आजाद समाज पार्टी से उतारा है. जिसके बाद मुस्लिम वोट बंटता हुआ दिखाई दिया.
Jhunjhunu Upchunav Result 2024 LIVE: झुंझुनूं में अब तक 22 राउंड के नतीजे आ चुके हैं. 22 वें राउंड में बीजेपी ने 89599 वोट हासिल किए हैं और कांग्रेस ने 47000. वहीं निर्दलीय प्रत्याशी राजेन्द्र सिंह गुढ़ा 38610 वोट के साथ तीसरे स्थान पर हैं. बीजेपी ने 42599 वोटों की बढ़त बना ली है.
Jhunjhunu Upchunav Result 2024 LIVE: झुंझुनूं में अभी तक 19 राउंड के नतीजे आ चुके हैं. 19 वें राउंड में बीजेपी ने 77374 वोट हासिल किए हैं और कांग्रेस ने 39548. वहीं निर्दलीय प्रत्याशी राजेन्द्र सिंह गुढ़ा ने 34760 वोट हासिल किए हैं. अभी तक बीजेपी ने 37826 वोटों की बढ़त हासिल कर ली है.जिसके बाद बीजेपी की जीत लगभग तय मानी जा रही है.
झुंझुनूं उपचुनाव नतीजे: 13 वे राउंड तक की गिनती पूरी. बीजेपी ने 53845 वोट हासिल किए है, वहीं कांग्रेस को 25283 मिले हैं. निर्दलीय प्रत्याशी राजेंद्र गुढ़ा ने 27622 वोट हासिल किए हैं. भाजपा ने 26223 वोटों के साथ बढ़त बनाई हुई है.
झुंझुनूं उपचुनाव नतीजे: पांचवे राउंड में निर्दलीय प्रत्याशी राजेन्द्र सिंह गुढ़ा ने 2253 वोटों से आगे निकले. राजेन्द्र सिंह गुढ़ा ने 16164 वोट हासिल किए हैं. वहीं बीजेपी ने 13911 वोट के साथ दूसरे स्थान पर है.
Jhunjhunu Upchunav Result 2024 LIVE: आठवें चरण तक की गिनती पूरी, आठवें राउंड के बाद बीजेपी ने कुल 31809 वोट हासिल किए हैं वहीं, निर्दलीय प्रत्याशी 19851 वोट के साथ दूसरे स्थान पर है. कांग्रेस के अमित ओला को 13487 वोट मिले हैं. आठवें चरण तक बीजेपी ने 11958 वोटों की बढ़त हासिल कर ली है.
Jhunjhunu Upchunav Result 2024 LIVE: झुंझुनूं उपचुनाव में चौथे चरण के बाद निर्दलीय प्रत्याशी राजेंद्र गुढ़ा 298 वोटों से आगे चल रहे हैं उन्हें अबतर 2137 मत हासिल किए हैं. बीजेपी ने 11839 हासिल किए है और कांग्रेस को 7333 मत मिले हैं
झुंझुनूं उपचुनाव परिणाम 2024 लाइव: परिणाम के लिए सुबह 8 बजे से वोटो की गिनती शुरु हो चुकी है. झुंझुनूं उपचुनाव: सबसे पहले गिनती पोस्टल बैलेट की होगी जिसके लिए 10 टेबल लगाई गई है. वहीं ईटीपीबीएस के लिए 16 टैबलेट लगाई गई है. ईवीएम के लिए 12 टेबल लगाई गई है. हर राउंड में 12 बूथ की एवं के मतों की गिनती की जाएगी 22वीं राउंड में विधानसभा के सभी 263 बूथों के मतों की गिनती होगी.
Jhunjhunu Upchunav Result 2024 LIVE: शुरुआत रुझान में BJP के राजेंद्र भांबू कांग्रेस के अमित ओला से 1018 वोटो से आगे चल रहे हैं.
Jhunjhunu Upchunav Result 2024 LIVE: सुबह 8 बजे से रुझान आने शुरू हो गए हैं. इसको देखते हुए दोपहर 12:00 बजे तक परिणाम जारी होने की आशंका है. इस सीट पर लगातार 2008 से कांग्रेस चुनाव जीत रही है
Jhunjhunu Upchunav Result 2024 LIVE: आपको बता दें कि 1996 के उप चुनाव में कांग्रेस के वोटों में बिखराव के कारण झुंझुनू सीट पर पहली बार भाजपा का खाता खुला था. तब भाजपा के डॉक्टर मूल सिंह विजय रहे थे.
Jhunjhunu Upchunav Result 2024 LIVE: आपको बता दें कि 1996 के उप चुनाव में कांग्रेस के वोटों में बिखराव के कारण झुंझुनू सीट पर पहली बार भाजपा का खाता खुला था. तब भाजपा के डॉक्टर मूल सिंह विजय रहे थे. उस समय तिवारी कांग्रेस से विजेंद्र ओला व कांग्रेस से सुमित्रा सिंह मैदान में थी, बसपा से माहिर आजाद मैदान में थे. तब कांग्रेस के परंपरागत वोट बढ़ गए थे. इस बार भी कांग्रेस के वोटों में बिखराव दिखाई दे रहा है.
झुंझुनू उपचुनाव परिणाम 2024: पूर्व में यहां से विधायक रहे बृजेंद्र ओला के सांसद बन जाने के बाद यह सीट खाली हुई थी. जिस पर उपचुनाव हो रहा है. इस उप चुनाव में कांग्रेस ने बृजेन्द्र ओला के बेटे अमित ओला को कांग्रेस का टिकट दिया.
Jhunjhunu Assembly Upchunav Result 2024: राजस्थान की झुंझुनूं विधानसभा सीट पर बहुत बड़ा उलटफेर हुआ है. इस सीट पर बीजेपी ने खेला कर दिया है. बीजेपी से राजेंद्र भांबू ने ओला परिवार के किले को ढहा दिया है. उन्होंने अमित ओला को 42848 वोटों से हराया है.
इस सीट पर कांग्रेस पूर्व केंद्रीय मंत्री शीशराम ओला परिवार का लंबे समय से कब्जा रहा है. 2008 से उनके पुत्र बृजेन्द्र सिंह ओला लगातार विधायक बनते आ रहे हैं. यहां पर पहले शीशराम मौला कई बार चुनाव जीते उसके बाद उनके बेटे विजेंद्र रोल लगातार सात बार से विधायक रहे हैं इस बार सांसद चुने जाने के बाद में यहां पर उपचुनाव हुआ था.
कांग्रेस के वोट में सेंध
झुंझुनूं विधानसभा सीट कांग्रेस का गढ़ मानी जाती है लेकिन इस बार झुंझुनू विधानसभा में त्रिकोणीय मुकाबला माना जा रहा था. यहां पर लाल डायरी प्रकरण से देश भर में चर्चित रहे राजेंद्र गुड्डा ने कांग्रेस के काफी वोट तोड़े हैं. मुस्लिम समाज को कांग्रेस का एक बड़ा वोट बैंक माना जाता है. लेकिन इस बार कांग्रेस से टिकट न मिलने पर काफी नाराज नजर आए. उन्होंने भी अपना प्रत्याशी आजाद समाज पार्टी से उतारा है. जिसके बाद मुस्लिम वोट बंटता हुआ दिखाई दिया.
5 रुपये का पत्ता है करता है बीमारियों का 'शिकार', खून बहने, Arthritis और गैस से लेकर कई मर्जों को कर देगा दूर!
महंगी दवाइयों की जरूरत खत्म कर देगी ये सफेद सब्जी! हार्ट से लेकर शुगर तक फायदेमंद, इसके पत्तों में भी है दम
IPL 2025 Auction: ऑक्शन में कौन होगा मालामाल? 5 खिलाड़ियों की लॉटरी लगनी तय! इस स्टार पर लग सकती है बड़ी बोली
मेकर्स ने सिर्फ 7 करोड़ खर्च कर पर्दे पर उतार दी ऐसी कहानी, बॉक्स ऑफिस पर मच गया धमाल, BLOCKBUSTER बन गई फिल्म
Health Tips: यूरिक एसिड की समस्या से पाना है निजात तो आज से ही शुरू करें इस चटनी का सेवन, सूजन कम करने में भी कारगर
Healthy Vegetable Leaf: पेट की बीमारियों के लिए रामबाण है धनिया, कोलेस्ट्रॉल कम करने में है सहायक और सर्दी के लिए भी असरदार
Food Story: अपने पैकिजिंग से ग्राहकों को लुभाता है ये अमरूद, स्वाद में नहीं है दमदार
Hatchback Sales: हैचबैक कारों से लोगों ने क्यों मोड़ा मुंह? एंट्री लेवल से प्रीमियम तक सबकी हालत पस्त
चाय के एक कप से भी सस्ती पड़ेगी ये पेंशन योजना, पति-पत्नी को मिल सकते हैं महीने के 10,000 रुपये
लाइव ब्लॉग
12 hours ago
16 hours ago
12 hours ago
14 hours ago