बिठूर में काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी समारोह का भव्य समापन (photo: social media )
Kanpur News: स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास में दर्ज ‘अमर काकोरी ट्रेन एक्शन’ की शताब्दी वर्षगांठ का समापन शुक्रवार को बिठूर स्थित नानाराव पार्क में हुआ। समारोह में देशभक्ति की भावना और वीर सपूतों की स्मृति को समर्पित कार्यक्रम आयोजित किए गए।
कार्यक्रम में विधायक नीलिमा कटियार, अभिजीत सांगा, सरोज कुरील के साथ जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह, डीसीपी दिनेश त्रिपाठी और मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन समेत कई अधिकारी उपस्थित रहे। बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं और आमजन भी मौजूद थे।
समारोह की शुरुआत नानाराव जी के स्मारक पर माल्यार्पण से हुई। इसके बाद स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को अंगवस्त्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
विधायक नीलिमा कटियार ने अपने संबोधन में कहा कि काकोरी ट्रेन एक्शन राष्ट्र का गौरव है। उन्होंने कहा कि अमर शहीदों ने सर्वोच्च बलिदान देकर ब्रिटिश हुकूमत को सबक सिखाया था। विधायक अभिजीत सांगा ने कहा कि यह ऐतिहासिक घटना आज की पीढ़ी को भी देश सेवा के लिए प्रेरित करती है।
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में लखनऊ में आयोजित समारोह का सजीव प्रसारण भी दिखाया गया। स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजन सत्येंद्र गुप्ता और अनिल त्रिपाठी ने अपने अनुभव साझा किए।
मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी आइडीएन चतुर्वेदी ने अपनी स्वरचित कविता ‘जागते रहो मेरे देश के प्रहरी’ सुनाकर माहौल को जोशीला बना दिया। परिषदीय विद्यालयों की बालिकाओं ने विधायक अभिजीत सांगा को राखी बांधकर भाईचारे का संदेश दिया।
प्रदर्शनी स्टॉल का अवलोकन
अतिथियों ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी स्टॉल का अवलोकन किया। काकोरी की ऐतिहासिक घटना पर आधारित निबंध, पेंटिंग और चित्रकला प्रतियोगिता में विजयी छात्रों को मंच पर सम्मानित किया गया। पीएसी बैंड द्वारा ‘ए मेरे वतन के लोगों’ की धुन बजाई गई, जिससे वातावरण रोमांच और गर्व से भर गया।
सुलेख, वाद-विवाद और भाषण प्रतियोगिता में माध्यमिक विद्यालय की छात्रा अलशिका यासीन को 10 हजार रुपये का प्रथम, शाजिया खातून को 7,500 रुपये का द्वितीय, प्रखर त्रिपाठी को 5,000 रुपये का तृतीय और आसरा जावेद को 1,000 रुपये का सांत्वना पुरस्कार दिया गया। परिषदीय विद्यालय वर्ग में तूलिका यादव को 10,000 रुपये, शिखा को 7,500 रुपये, यति को 5,000 रुपये और महक को 1,000 रुपये का सांत्वना पुरस्कार मिला।
झंडी दिखाकर तिरंगा साइकिल रैली
इससे पूर्व विधायक नीलिमा कटियार, जिलाधिकारी तथा मुख्य विकास अधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर तिरंगा साइकिल रैली को रवाना किया स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान की स्मृतियों से ओत-प्रोत यह आयोजन नई पीढ़ी को उनके आदर्शों से जोड़ने का जीवंत प्रयास बन गया। कार्यक्रम के अंत में मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन ने धन्यवाद ज्ञापित किया। मंच संचालन राजेश यादव ने किया।
इस अवसर पर एडीएम खाद्य एवं आपूर्ति आशुतोष दुबे, जिला विकास अधिकारी आलोक कुमार सिंह, डीआईओएस संतोष राय, बीएसए सुरजीत कुमार सिंह, डीपीआरओ मनोज कुमार, पर्यटन अधिकारी अर्चिता ओझा समेत विभिन्न अधिकारी मौजूद रहे।
This Quiz helps us to increase our knowledge
Content Writer
पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है
I’m your AI assistant. Feel free to ask me anything!