LIVE आज की ताजा खबर: पाकिस्तान में फैक्ट्री में लगी भयंकर आग, 12 दमकल वाहनों ने 4 घंटे में बुझाई – News24 Hindi

—विज्ञापन—
LIVE Today Breaking News: नमस्कार, आज 8 अगस्त दिन शुक्रवार को खबरों की दुनिया में आपका स्वागत है। आज की प्रमुख खबर की बात करें तो उत्तराखंड के उत्तरकाशी में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है और उत्तरखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने जिंदादिली दिखाते हुए राहत कार्यों के लिए अपना एक महीने का वेतन दान किया है।
आज INDIA ब्लॉक के नेता दिल्ली में चुनाव आयोग के ऑफिस तक मार्च निकालेंगे और बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) का विरोध करेंगे। जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा देने की मांग वाली याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। ‘उदयपुर फाइल्स’ मूवी आज रिलीज होगी, जिसे कन्हैयालाल के बेटे परिवार संग देखने आएंगे। इसके अलावा आज दिनभर की खबरों के लाइव अपडेट्स के लिए बने रहें News24 के साथ…
LIVE Today Breaking News: आज दोपहर एक बजे प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक होगी, जिसके एजेंडे में 6 प्रस्तावों पर चर्चा होगी। PM उज्ज्वला योजना के तहत LPG सब्सिडी को मंजूरी दी जा सकती है। इस स्कीम के तहत सरकार गरीब और जरूरतमंद परिवारों को सस्ती गैस सिलेंडर उपलब्ध कराती है। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत लाभार्थी महिलाओं को सिलेंडर पर लगभग 300 रुपये की सब्सिडी मिलती है। इसके अलावा OMC (आयल मार्केटिंग कंपनीज ) को 31000 करोड़ के मुआवजे का ऐलान भी संभव है।
LIVE Today Breaking News: पाकिस्तान के कराची जिले के लांधी इलाके में एक कपड़ा फैक्ट्री में भीषण आग लग गई, जिसमें झुलसने से करीब लोग बुरी तरह घायल हुए। फैक्ट्री की इमारत भी ढह गई है। हादसे के समय 1200 से 1500 लोग फैक्ट्री के अंदर थे, जो समय रहने बाहर निकल आए थे, लेकिन जो नहीं निकल पाए, वे झुलस गए। सुबह लगी आग करीब 4 घंटे तक धधकती रही, जिसे बुझाने के लिए 12 दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। बेसमेंट में काम कर रहे कर्मचारियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, जबकि जनहानि होने रोकने के लिए आस-पास की इमारतों को भी खाली करा दिया गया। सिंध के मुख्यमंत्री सैयद मुराद अली शाह ने हादसे पर संज्ञान लिया है।
हिमाचल प्रदेश के धर्मस्थला दफन मामले (Dharmasthala Burial Case) में दर्ज याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। याचिका में कर्नाटक हाई कोर्ट के उस आदेश को चुनौती दी गई है, जिसमें धर्मस्थला मंदिर परिवार के खिलाफ अपमानजनक सामग्री प्रकाशित करने वाले एक यूट्यूब चैनल पर लगी रोक को हटा दिया गया था। याचिकाकर्ता हरशेंद्र कुमार डी. धर्मस्थला मंदिर संस्थान के सचिव हैं।
LIVE Today Breaking News: जम्मू-कश्मीर को केंद्र शासित प्रदेश से पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल करने की मांग वाली याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। याचिका 5 अगस्त 2019 को अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद दायर की गई थी। सुप्रीम कोर्ट ने दिसंबर 2023 में अनुच्छेद 370 के निरस्तीकरण को बरकरार रखते हुए केंद्र सरकार को जम्मू-कश्मीर की राज्य स्थिति को जल्द से जल्द बहाल करने का निर्देश दिया था।

वरिष्ठ अधिवक्ता गोपाल शंकरनारायणन ने 5 अगस्त 2025 को मुख्य न्यायाधीश बी.आर. गवई और जस्टिस के.विनोद चंद्रन की पीठ के समक्ष मामले को रखा और अनुरोध किया कि 8 अगस्त की सुनवाई की तारीख को हटाया न जाए, जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया। यह मामला 8 अगस्त को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध है।

याचिका में तर्क दिया गया है कि जम्मू-कश्मीर को लगभग पांच वर्षों से केंद्र शासित प्रदेश के रूप में संचालित किया जा रहा है, जिससे वहां के नागरिकों के लोकतांत्रिक अधिकार प्रभावित हुए हैं।
LIVE Today Breaking News: राजस्थान के झालावाड़ स्कूल हादसे के पीड़ित बच्चों और परिवारों को न्याय, मुआवजे और नरेश मीणा की रिहाई की मांग को लेकर आज 8 अगस्त 2025 को सुबह 11 बजे गोपालपुरा चौराहा टोडाभीम में एक सर्व समाज रैली का आयोजन किया जाएगा। बता दें कि झालावाड़ में स्कूल की छत ढहने से मलबे के नीचे बच्चे दब गए थे, जिनमें से 7 लोगों की मौत हुई थी।
LIVE Today Breaking News: उत्तरकाशी में राहत और बचाव कार्य जारी हैं। बीते दिन तक उत्तरकाशी में गंगोत्री और अन्य इलाकों में फंसे करीब 274 लोगों को रेस्क्यू किया जा चुका है। BRO, ITBP, NDRF, SDRF की टीमें मलबे में दबे लोगों की तलाश कर रही हैं। अब तक 5 शव बरामद हो चुके हैं। वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर धामी खुद राहत और बचाव कार्यों की निगरानी कर रहे हैं। उन्होंने राहत कार्यों के लिए अपना एक महीने का वेतन दान कर दिया है। मदद के लिए हाथ बढ़ाने के लिए उन्होंने अपने मंत्रियों और विधायकों से भी अपील की है।

यह भी पढ़ें: Uttarakhand Disaster: उजड़ गया संसार, जंगल में बीत रही रातें, धराली के लोग बोले- हमारा सब कुछ तबाह हो गया
hindi.news24online.com पर पढ़ें ताजा देश, राष्ट्रीय समाचार (National News), खेल, मनोरंजन, धर्म, लाइफ़स्टाइल, हेल्थ, शिक्षा से जुड़ी हर खबर। ब्रेकिंग न्यूज और हर खबर की अपडेट के लिए न्यूज 24 ऐप डाउनलोड कर अपना अनुभव शानदार बनाएं।
—विज्ञापन—
—विज्ञापन—
B.A.G Convergence Limited
Film City, Sector 16A, Noida, Uttar Pradesh 201301
Phone: 0120 – 4602424/6652424
Email: info@bagnetwork.in

source.freeslots dinogame telegram营销

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Toofani-News