Love Rashifal: मंगलवार को चंद्र करेंगे राशि गोचर, जानें 12 राशियों की लव लाइफ पर कैसा होगा असर? – News24 Hindi

—विज्ञापन—
Love Rashifal 22 July 2025: दैनिक लव राशिफल के जरिए प्रत्येक व्यक्ति को ये पता चल सकता है कि उनका दिन प्यार और रोमांस के मामले में कैसा रहेगा। दरअसल, कुंडली में ग्रहों की स्थिति का आकलन करके राशिफल तैयार किया जाता है। द्रिक पंचांग के अनुसार, 22 जुलाई 2025 को श्रावण माह की कृष्ण पक्ष की द्वादशी और त्रयोदशी तिथि है। साथ ही मृगशीर्ष नक्षत्र, आद्रा नक्षत्र, ध्रुव योग, व्याघात योग, तैतिल करण, गर करण, वणिज करण और विष्टि करण का संयोग बन रहा है।
मंगलवार को दोपहर 03 बजकर 51 मिनट से लेकर शाम 05 बजकर 30 मिनट तक राहु काल रहेगा। जबकि सुबह 08 बजकर 14 मिनट पर चंद्र का मिथुन राशि में गोचर होगा। आइए अब जानते हैं 22 जुलाई 2025 के प्रेम राशिफल, लकी चार्ट, उपाय और सावधानी के बारे में।
जन्म कुंडली में चंद्र ग्रह के शुभ स्थान पर विराजमान होने के कारण रिश्तों में प्यार बढ़ेगा। खासकर विवाहित जातकों का दिन अच्छा रहेगा। हालांकि अविवाहित जातकों को कुछ बातों को लेकर तनाव रहेगा, जिसके कारण तबीयत भी खराब हो सकती है।
अगर आप सिंगल हैं तो किसी पुराने दोस्त से आपके रिश्ते की बात चल सकती है। जबकि विवाहित जातक जीवनसाथी की जगह भाई-बहनों के साथ ज्यादा समय बिताएंगे, जिससे अच्छा ही लगेगा।
जिन जातकों के घरवाले उनकी शादी के लिए योग्य साथी की तलाश कर रहे हैं, उन्हें चंद्र देव की कृपा से सावन के दूसरे मंगलवार को खुशखबरी मिल सकती है। विवाहित कपल का दिन प्यार को छोड़ हर मामले में अच्छा रहेगा।
विवाहित जातकों के अपने साथी के साथ रिलेशन अच्छे रहेंगे। यदि आप दोनों के बीच मतभेद चल रहे हैं तो उनका भी समाधान निकल जाएगा। जो अविवाहित लोग लव रिलेशनशिप में हैं, उनकी शादी की तिथि तय हो सकती है।
जिन लोगों का रिश्ता पक्का हो गया है, उनका अपने होने वाले साथी के साथ बाहर घूमने का प्लान बन सकता है। जबकि विवाहित जातक घर पर ही रहेंगे और परिवारवालों के साथ सुनहरे पल बिताएंगे।
सिंगल लोगों के लिए शिव कृपा से शादी का रिश्ता आ सकता है। विवाहित जातकों का दिन सामान्य रहेगा। कोई बड़ी समस्या आपके प्रेम जीवन में नहीं आएगी। इसके अलावा सेहत भी अच्छी रहेगी।
ये भी पढ़ें- Kaalchakra: 12 ज्योतिर्लिंग कौन-कौन से हैं और कहां पर स्थित हैं? पंडित सुरेश पांडेय से जानें स्थान और महत्व
लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में मौजूद जातकों का साथी से मिलने का प्लान बन सकता है। विवाहित जातकों के लिए ये दिन दोपहर तक अच्छा रहेगा। जीवनसाथी के साथ किसी धार्मिक स्थल पर जाएंगे। लेकिन उसके बाद घरवालों से तू-तू मैं-मैं हो सकती है।
अविवाहित जातकों की जन्म कुंडली में सावन के दूसरे मंगलवार को प्रेम विवाह का योग है। विवाहित जातकों की लव लाइफ में तनाव रहने वाला है।
सावन का दूसरा मंगलवार विवाहित जातकों के लिए अच्छा रहेगा। रिश्ते में उत्पन्न मतभेद खत्म होंगे और प्रेम बढ़ेगा। सिंगल जातकों के लिए मंगलवार को मैरिज का प्रस्ताव आ सकता है।
मंगलवार का दिन शादीशुदा मकर राशि के जातकों के लिए काफी अच्छा रहेगा। जीवनसाथी और घरवालों के साथ चल रहा झगड़ा खत्म होगा। सिंगल जातकों की जन्म कुंडली में विवाह का योग नहीं है। इसलिए किसी की बातों में आकर कोई फैसला न करें।
चंद्र देव के शुभ स्थान पर विराजमान होने के कारण मूड अच्छा रहेगा और रिश्तों में प्यार बढ़ेगा। जो जातक अभी रिलेशनशिप में नहीं हैं, उन्हें शिव कृपा से मंगलवार को अच्छा पार्टनर मिल सकता है।
लाइफ पार्टनर का हर काम में पूरा सहयोग मिलेगा, जिसके कारण विवाहित मीन राशिवालों का दिन यादगार बनेगा। अविवाहित जातक जो लंबे समय से लव रिलेशनशिप में हैं, उनके रिश्ते में दरार आने के प्रबल योग बन रहे हैं।
ये भी पढ़ें- Chandra Gochar: आज सावन के दूसरे सोमवार पर 3 राशियों को मिलेगा मनचाहा वर, चंद्र करेंगे नक्षत्र गोचर
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।
hindi.news24online.com पर पढ़ें ताजा ज्योतिष, राष्ट्रीय समाचार (National News), खेल, मनोरंजन, धर्म, लाइफ़स्टाइल, हेल्थ, शिक्षा से जुड़ी हर खबर। ब्रेकिंग न्यूज और हर खबर की अपडेट के लिए न्यूज 24 ऐप डाउनलोड कर अपना अनुभव शानदार बनाएं।
—विज्ञापन—
—विज्ञापन—
B.A.G Convergence Limited
Film City, Sector 16A, Noida, Uttar Pradesh 201301
Phone: 0120 – 4602424/6652424
Email: info@bagnetwork.in

source.freeslots dinogame telegram营销

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Toofani-News