22Scope News
बिहार न्यूज़ – झारखंड न्यूज़
लखनऊ : Lucknow सामूहिक हत्याकांड में नया खुलासा, गिरफ्तार आरोपी बोला – पिता गए खुदकुशी करने। यूपी की राजधानी Lucknow में नए साल की सुबह बुधवार को एक होटल में मां और 4 बेटियों की सामूहिक हत्या के मामले में गिरफ्तार आरोपी अरशद के नए खुलासे से Lucknow पुलिस के माथे पर बल पड़ गए हैं।
आरोपी अरशद ने कहा कि उसके पिता घटना के बाद से मौके से फरार नहीं हुए बल्कि अपनी जाने देने गए हैं यानी खुदकुशी करने गए हैं। आरोपी अरशद के इस खुलासे के बाद उसके पिता की तलाश में कई टीमों को लगाया गया है।
Lucknow में नए साल की सुबह बुधवार को एक होटल में मां और 4 बेटियों की सामूहिक हत्या के मामले में गिरफ्तार आरोपी अरशद के नए खुलासे ने Lucknow पुलिस की चिंताएं बढ़ा दी हैं। मामले की जांच में सुुबह से ही जुटे पुलिस उच्चाधिकारियों को अंदेशा है कि आरोपी पूरे मामले में खुद को बचाने के लिए भी हो सकता है कि पुलिस को मिसलीड कर रहा हो।
इस आशंका के पीछे की वजह है कि शुरूआती पूछताछ में इस हत्याकांड में आरोपी अरशद के साथ ही उसके पिता का भी हाथ रहने के अंदेशे का संकेत मिला था। लेकिन कुछ समय बाद पूछताछ के क्रम में आरोपी अरशद ने नया बयान देकर चौंका दिया।
आरोपी अरशद ने कहा कि – ‘…पापा भी हमारे साथ ठहरे थे। अब वह सुसाइड करने के लिए चले गए हैं’। आरोपी के इस बयान के बाद Lucknow पुलिस अब अरशद के पिता की जीजान से तलाश कर रही है।
Lucknow सामूहिक हत्याकांड में जारी पड़ताल में सामने आए तथ्यों के मुताबिक, आगरा का रहने वाला यह परिवार बीते 30 दिसंबर को Lucknow के शरनजीत होटल में ठहरने आया था। करीब 24 साल की उम्र के अरशद ने पारिवारिक कलह के चलते बीते देर रात अपनी ही मां और 4 बहनों का मर्डर कर दिया। मारी गई चार में से दो बहनें नाबालिग थीं।
होटल में परिवार के कुल 7 लोग रहने आए थे। इनमें मारी गई पांच के अलावा खुद आरोपी अरशद के अलावा घटना के बाद से गायब आरोपी का पिता शामिल थे। परिवार होटल के कमरा नंबर-109 में ठहरा हुआ था। इसी कमरे में ही सभी 5 शव मिले हैं। हर लाश के गले और कलाई पर चोट के निशान हैं।
हालांकि, हत्या कैसे हुई यह पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद आधिकारिक तौर पर पुलिस की ओर से स्पष्ट किया जाएगा। फिलहाल आशंका जताई जा रही है कि गला दबाकर और कलई काटकर हत्या की गई।
इस सामूहिक हत्याकांड में मरने वालों में मृतकों में अरशद की मां अस्मा और चार बहनें आलिया (उम्र 9 वर्ष), अल्शिया (उम्र 19 वर्ष), अक्सा (उम्र 16 वर्ष) और रहमीन (उम्र 18 वर्ष) शामिल हैं।
Lucknow में नए साल में हुए सामूहिक हत्याकांड की जांच की लगातार मॉनिटरिंग कर रहे संयुक्त पुलिस कमिश्नर बबलू कुमार ने बताया कि – ‘आरोपी अरशद ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। उससे आगे की पूछताछ जारी है। होटल शरणजीत के स्टाफ ने हमें हत्याकांड की सूचना दी थी। आरोपी अरशद के पिता को भी ढूंढा जा रहा है।
…हो सकता है कि उनका भी इस हत्याकांड में कोई हाथ हो। जब अरशद के पिता की गिरफ्तारी होगी, तभी इस बात की पुष्टि हो पाएगी। पहले अरशद भी फरार होने की फिराक में था लेकिन पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
…फिलहाल पुलिस ने घटनास्थल से सभी सबूत इकट्ठा कर लिए हैं। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है। सभी के हाथ और गले पर धारधार हथियार से हमले के निशान मिले हैं.।शुरुआती पूछताछ में आरोपी ने हत्या करने का कारण पारिवारिक कलह को बताया है’।
डिजीटल डेस्क: विद्रोही कामरेड अतुल अनजान – जिस उत्तर प्रदेश में शुक्रवार की सुबह से ही सियासत का पारा रायबरेली और अमेठी से कांग्रेस के हाईप्रोफाइल नामांकन […]
डिजीटल डेस्क : CM Yogi – यूपी मानव-वन्य जीव संघर्ष को आपदा घोषित करने वाला पहला राज्य, जनहानि पर 5 लाख आर्थिक अनुदान। मंगलवार को […]
लखनऊ : Preparation – महाकुंभ 2025 का थीम क्लीन और ग्रीन, 120 करोड़ की 30 परियोजनाएं मंजूर। अगले वर्ष 2025 में प्रयागराज में होने महाकुंभ […]
“Stay updated with the latest news from Bihar and Jharkhand on 22scope. Watch live TV for real-time updates on regional news, crime, politics, sports, entertainment and more…
Visit our Channel : https://www.youtube.com/@22SCOPE for latest News
Editor : Gangesh Gunjan Katariar
Owner : Rajesh K Singh