—विज्ञापन—
Maharashtra Nikay Chunav Result Result 2025 : महाराष्ट्र में हुए स्थानीय निकाय चुनाव में सत्तारूढ़ महा यूति गठबंधन ने शानदार जीत दर्ज की है. बीजेपी ने बाकी सभी पार्टियों को पीछे छोड़ते हुए सबसे ज्यादा सीटें अपने नाम की हैं. अब तक घोषित 288 नगर परिषद और पंचायत सीटों में से बीजेपी ने 129 पर जीत हासिल की है. कांग्रेस और उद्धव ठाकरे की शिवसेना (यूबीटी) ने अपनी हार स्वीकार कर ली है. कांग्रेस ने चुनाव आयोग पर आरोप लगाया कि उसने महायुति को फायदा पहुंचाने में भूमिका निभाई. राज्य कांग्रेस अध्यक्ष हर्षवर्धन सापकाल ने यहां तक कहा, ‘बीजेपी की ये जीत एक अलार्म है शिंदे और अजित पवार के लिए. बहुत जल्द बीजेपी दोनों सहयोगियों को बाहर का रास्ता दिखा देगी.’
वहीं, इस नतीजे के बाद केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी के चुनावी रणनीतिकार अमित शाह ने एक्स पर लिखा कि यह नतीजा जनता का आशीर्वाद है. प्रधानमंत्री मोदी की अगुवाई में केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा किए गए जनकल्याण कार्यों पर जनता का भरोसा दिखाता है.
भारतीय जनता पार्टी (BJP)-120
शिवसेना (एकनाथ शिंदे)- 54
नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (अजीत पवार)- 40
इंडियन नेशनल कांग्रेस- 34
शिवसेना (उद्धव ठाकरे)- 08
नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (शरद पवार)- 07
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने स्थानीय निकाय चुनावों में पार्टी की सफलता पर कहा, ‘हमने विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ा, यह भाजपा टीम की जीत है.’
नगरपालिका चुनाव को लेकर नागपुर में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. CM फडणवीस ने कहा- मैं महाराष्ट्र की जनता का आभार व्यक्त करता हूं,जैसा मैने पहले कहा था कि नगरपालिका और नगरपरिषद चुनाव में महायुति को 75 फीसदी सीटें मिलेगी उसी तरह का परिणाम जनता ने दिया है.
नगर परिषद और नगर पंचायत चुनावों के नतीजे घोषित होने के साथ ही, भाजपा ने लातूर जिले की पांच में से चार स्थानीय निकायों में अध्यक्ष पद जीत लिया है. अधिकारियों के हवाले से समाचार एजेंसी पीटीआई ने बताया कि भाजपा ने उदगीर, अहमदपुर, नीलांगा और रेनापुर स्थानीय निकायों में अध्यक्ष पद हासिल किया है, जबकि उसके सहयोगी महायुति दल, उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी ने औसा सीट जीती है.
महायुति – 214 जीत/आगे
महाविकास अघाड़ी:- 49जीते/आगे
बीजेपी – 118 जीते /आगे
शिंदे शिवसेना – 59 जीते /आगे
अजीत पावर एनसीपी ) – 37 जीते /आगे
महाविकास आघाड़ी – 51 जीत /आगे
कांग्रेस – 32 जीत/आगे
शिवसेना UBT – 9 जीत/आगे
एनसीपी SP – 8 जीत/आगे
स्थानीय गठबंधन:- 25 जीते /आगे
अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी की दुर्गादेवी इंद्रजीत जगदाले ने दौंड नगर परिषद के महापौर चुनाव में मोनाली वीर को 4,891 वोटों के अंतर से हराया. अपनी जीत पर प्रतिक्रिया देते हुए जगदाले ने कहा, “यह जीत उन लोगों की है जिन्होंने मुझे वोट दिया और मुझे उनकी सेवा करने का अवसर दिया। मैं जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरने और अपने वादों को पूरा करने की पूरी कोशिश करूंगी.”
बीजेपी – 117 जीत /आगे
शिवसेना (शिंदे ) – 61 जीत/आगे
एनसीपी (अजीत पावर) – 36 जीते/आगे
कांग्रेस – 33 जीत/आगे
शिवसेना UBT – 9 जीत/आगे
एनसीपी (शरद पवार) – 8 जीत/आगे
स्थानीय गठबंधन:- 24 जीत/आगे
विदर्भ की नगर पालिका और नगर पंचायत की 100 नगराध्यक्ष सीटो में से भाजपा ने 50, कांग्रेस ने 25, शिवसेना (शिंदे) ने 8, एनसीपी (अजीत पवार) ने 4 और अन्य ने 13 सीटें जीती हैं.
नगर परिषद की 246 में से 173 सीटों पर महायुति आगे चल रही है. वहीं, महा विकास अघाड़ी 44 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं, नगर पंचायत की 42 में से 31 सीटों पर महायुति तो आठ सीटों पर महा विकास अघाड़ी है. नगर पंचायत के चुनाव में शरद पवार गुट वाली एनसीपी तो खाता भी नहीं खोल पाई.
महाराष्ट्र स्थानीय निकाय चुनाव में अच्छे प्रदर्शन से भाजपा में जश्न का माहौल है. भाजपा प्रदेश मुख्यालय पर प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र चौहान के नेतृत्व में बड़े जश्न की तैयारी है. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष ने जीत का श्रेय मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और भाजपा के हर कार्यकर्ता को दिया.
दोपहर 12 बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक, नगर पंचायत के चुनाव में भी भाजपा आगे चल रही है. 42 सीटों में से भाजपा 23, शिवसेना (शिंदे) 8, कांग्रेस 4, शिवसेना (यूबीटी) 3, एनसीपी (अजित पवार) 2 और अन्य भी 2 सीटों पर आगे चल रहे हैं.
दोपहर 12 बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक, नगर परिषद की 246 सीटों में से 100 सीटों पर भाजपा ने बढ़त बनाई हुई है. वहीं, शिंदे गुट की शिवसेना ने 43, एनसीपी (अजित पवार) ने 29, कांग्रेस ने 29, एनसीपी (शरद पवार) ने 10, शिवसेना (यूबीटी) ने 7 और अन्य ने 27 सीटों पर बढ़त बनाई हुई है.
महाराष्ट्र सरकार के मंत्री जयकुमार रावल को उनके ही विधानसभा क्षेत्र में बड़ा झटका लगा है. शिंदखेडा नगर पंचायत चुनाव में नगराध्यक्ष पद पर राष्ट्रवादी कांग्रेस (अजित पवार गुट) की उम्मीदवार कलावती माली ने 780 मतों के अंतर से जीत दर्ज की. भाजपा की उम्मीदवार रजनी अनिल वानखेडे को हार का सामना करना पड़ा. कलावती माली को 6991 वोट, जबकि भाजपा उम्मीदवार को 6211 वोट मिले.
बुलढाना में शिवसेना शिंदे गुट के विधायक संजय गायकवाड़ की पत्नी बुलधाना नगराध्यक्ष में सबसे आगे, जश्न शुरू हुआ.
शिंदखेडा नगर पंचायत चुनाव में नगराध्यक्ष पद पर एनसीपी (अजित पवार गुट) की उम्मीदवार कलावती माली की जीत. जीत की खुशी में जश्न मनाते हुए कार्यकर्ताओं ने नोट उड़ाए.
महायुति : 210 आगे
महाविकास : 50 आगे
किसके कितने नगर अध्यक्ष जीते या आगे :
बीजेपी : 128
शिवसेना (शिंदे) : 51
एनसीपी (अजीत पवार) : 34
कांग्रेस : 34
एनसीपी (शरद पवार) : 8
शिवसेना यूबीटी : 9
स्थानीय गठबंधन : 22
कोंकण से शिवसेना यूबीटी का सूपड़ा साफ हो गया.
शिंदे की शिवसेना का कोकण में सबसे अच्छा प्रदर्शन, बीजेपी को भी पीछे छोड़ा.
नवी मुंबई के उरण नगर परिषद के काउंटिंग सेंटर पर हंगामा देखने को मिला. एक युवक ब्रेकफास्ट कॉन्ट्रैक्टर बनकर स्ट्रॉन्ग रूम के भीतर घुस गया.
माजलगाव के प्रभाग 1 से NCP (अजित पवार गुट) के अमोल सरवदे जीते.
माजलगाव के प्रभाग 2 से एनसीपी (शरद पवार गुट) के शेख इमरान शेख बशीर जीते.
वडगांव मावल नगर पंचायत से अजित पवार गुट के राहुल ढोरे 1 मत से चुनाव जीत गए.
छत्रपति संभाजीनगर के पैठण वार्ड नंबर 4 में शिवसेना की संगीता मापारी और सुनील रासने जीते.
बीड नगर पालिका के वार्ड नंबर 2 में भाजपा के शुभम धूत और साखरा ने जीत दर्ज कर ली है.
सिल्लोड में शिवसेना के समीर सत्तार पोस्टल बैलेट गिनती में आगे चल रहे हैं.
कन्नड में कांग्रेस के शेख फरीन तो पैठण में अपर्णा गोर्डे आगे हैं.
गंगापुर में भाजपा के प्रदीप पाटील, वैजापुर में दिनेश परदेशी और खुलताबाद में परशराम बारगळ आगे हैं.
महाराष्ट्र में नगर परिषद और नगरपालिकाओं के लिए वोटों की गिनती शुरू हो गई है. सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती होगी.
महाराष्ट्र की नगर परिषदों और नगर पंचायतों के चुनाव के लिए वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है. कुछ ही देर में रुझान आने शुरू हो जाएंगे.
रविवार के नतीजे राज्य की अगली बड़ी राजनीतिक परीक्षा के लिए मंच तैयार करेंगे. राज्य चुनाव आयोग ने घोषणा की है कि बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) और 28 अन्य नगर निगमों के चुनाव 15 जनवरी को होंगे, और गिनती 16 जनवरी को की जाएगी. इन चुनावों में 2,869 सीटों पर मुकाबला होगा और लगभग 3.48 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.
भाजपा को नगर परिषद की दो सीटों पर निर्विरोध जीत हासिल हुई है. ये सीटें धुले जिले की दोंडाइचा-वरवड़े और जलगांव जिले की जामनेर सीट हैं. वहीं, नगर पंचायत में सोलापुर जिले की उनगार सीट पर भाजपा उम्मीदवार निर्विरोध जीत गया है.
महाराष्ट्र के स्थानीय निकाय चुनाव में ठाणे जिले की अंबरनाथ नगर परिषद और पुणे जिले की बारामती नगर परिषद सबकी नजर रहेगी.
वोटिंग के दौरान नांदेड़ के धर्माबाद में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की खबर मिली. रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरोप है कि महिलाओं को एक हॉल में बंद कर दिया गया और उन्हें वोट न डालने के बदले पैसे दिए गए. कांग्रेस और भाजपा दोनों ने इसके लिए शिवसेना को जिम्मेदार ठहराया है.
वोटिंग के दौरान अंबरनाथ में दो गुटों के बीच झड़प हुई थी. इसके बाद पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. पुलिस ने पास के भिवंडी से आई 208 महिलाओं को हिरासत में लिया. विपक्ष का आरोप है कि इन महिलाओं को फर्जी वोटिंग के लिए लाया गया था, जबकि महिलाओं का दावा है कि वे एक जनसभा में शामिल होने आई थीं. एक अन्य घटना में 35,000 रुपये के साथ एक व्यक्ति को पकड़े जाने पर FIR दर्ज की गई.
न्यूज 24 पर पढ़ें देश, राष्ट्रीय समाचार (National News), खेल, मनोरंजन, धर्म, लाइफ़स्टाइल, हेल्थ, शिक्षा से जुड़ी हर खबर। ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट अपडेट के लिए News 24 App डाउनलोड कर अपना अनुभव शानदार बनाएं।
—विज्ञापन—
—विज्ञापन—
B.A.G Convergence Limited
Film City, Sector 16A, Noida, Uttar Pradesh 201301
Phone: 0120 – 4602424/6652424
Email: info@bagnetwork.in