MI vs KKR vs Live Score, IPL 2025: वानखेड़े में मुंबई का दबदबा, कोलकाता की जीत मुश्किल – TV9 Bharatvarsh

By signing in or creating an account, you agree with Associated Broadcasting Company’s Terms & Conditions and Privacy Policy.
मुंबई ने इस सीजन की अपनी पहली जीत हासिल कर ली है. इस टीम ने वानखेडे़ में कोलकाता को 8 विकेट से हरा दिया है. KKR ने पहले बैटिंग करते हुए 117 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे MI ने 43 गेंद रहते ही इसे चेज कर दिया.
मुंबई ने दूसरा विकेट गंवा दिया है. आंद्रे रसेल ने विल जैक्स का शिकार कर लिया है. जैक्स ने 17 गेंद में 16 रन बनाए.
रायन रिकेल्टन ने वानखेड़े में अर्धशतक ठोक दिया है. इसके लिए उन्होंने महज 33 गेंद का सामना किया.
मुंबई के बल्लेबाजों ने वानखेड़े में दबदबा बना रखा है और 9 ओवर में सिर्फ 1 विकेट के नुकसान पर 73 रन बना लिए हैं. विल जैक्स और रायन रिकेल्टन क्रीज पर हैं.
7 ओवर का खेल पूरा हो चुका है. मुंबई इंडियंस ने 1 विकेट के नुकसान पर 62 रन बना लिए हैं. विल जैक्स 10 रन और रायन रिकेल्सन 36 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं.
6 ओवर का खेल पूरा हो चुका है. मुंबई इंडियंस ने 1 विकेट के नुकसान पर 55 रन बना लिए हैं. विल जैक्स और रायन रिकेल्टन क्रीज पर हैं.
आंद्रे रसेल ने रोहित शर्मा का शिकार कर लिया है. वो 12 गेंद में 13 रन बनाकर आउट हो गए हैं और मुंबई को पहला झटका लग चुका है.
रायन रिकेल्टन ने बाउंड्री की झड़ी लगा दी है. उन्होंने चौथे ओवर में 2 चौके और 1 छक्के लगाकर 14 रन बटोर लिए. इस तरह मुंबई ने 4 ओवर के बाद बिना किसी नुकसान के 42 रन बना लिए हैं.
मुंबई ने तेज शुरुआत की है. टीम ने पहले 3 ओवर में बिना किसी नुकसान के 28 रन ठोक दिए हैं. रोहित शर्मा 12 रन और रायन रिकेल्टन 14 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं.
2 ओवर पूरे हो चुके हैं. मुंबई इंडियंस ने बिना किसी नुकसान के 15 रन बना लिए हैं. रोहित शर्मा 7 गेंद में 12 रन और रायन रिकेल्टन 6 गेंद में 1 रन बनाए हैं.
117 रन के लक्ष्य को चेज करने के लिए मुंबई को ओपनर क्रीज पर उतर गए हैं. रोहित शर्मा और रायन रिकेल्टन ने मोर्चा संभाल लिया है. कोलकाता की ओर से पहले ओवर में स्पेंसर जॉनसन ने गेंदबाजी का जिम्मा संभाला और सिर्फ 1 रन दिए.
कोलकाता की टीम महज 116 रन के स्कोर पर ऑल आउट हो गई है. पहले बैटिंग करते हुए पूरी टीम महज 98 गेंद ही खेल सकी. मुंबई की टीम को जीत के लिए 117 रन बनाने होंगे.
15 ओवर के खेल पूरा हो चुका है. कोलकाता की टीम ने 9 विकेट के नुकसान पर 101 रन बना लिए हैं. रमनदीप और स्पेन्सर जॉनसन क्रीज पर हैं.
कोलकाता की टीम ने महज 99 रन पर 9 विकेट गंवा दिए हैं. हर्षित राणा 8 गेंद में 4 रन बनाकर विग्नेश पुथुर का शिकार हो गए हैं.
13 ओवर का खेल पूरा हो चुका है. कोलकाता की टीम ने 8 विकेट के नुकसान पर 90 रन बना लिए हैं. हर्षित राणा और रमनदीप सिंह क्रीज पर हैं.
अश्वनी कुमार ने आंद्र रसेल का भी शिकार कर लिया है. उनके नाम अब 4 विकेट हो गए हैं. कोलकाता को इससे 8वां झटका लग चुका है और वो ऑल आउट के करीब है.
आईपीएल में डेब्यू कर रहे अश्वनी कुमार ने वानखेड़े में कहर बरपा दिया है. उन्होंने मनीष पांडे का शिकार कर लिया है. इसके साथ ही उनके नाम इस मैच में 3 विकेट हो गए हैं. कोलकाता ने अपना 7वां विकेट गंवा दिया है.
रिंकू सिंह वानखेड़े में भी फ्लॉप हो गए हैं. वो 14 गेंद में 17 रन बनाकर अश्वनी कुमार का शिकार हो गए हैं. कोलकाता को छठा झटका लग गया है.
10 ओवर का खेल पूरा हो चुका है. कोलकाता नाइट राइडर्स ने 5 विकेट के नुकसान पर 69 रन बना लिए हैं. मनीष पांडे 11 गेंद में 14 रन और रिंकू सिंह 12 गेंद 13 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.
अंगकृष रघुवंशी 16 गेंद में 26 रन बनाकर हार्दिक पंड्या का शिकार हो गए हैं. कोलकाता की आधी टीम अब पवेलियन लौट चुकी है. 7 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 45 रन हो गया है.
कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम वानखेड़े में लड़खड़ा गई है. उपकप्तान वेंकटेश अय्यर भी आउट हो गए हैं. कोलकाता ने पहले 6 ओवर में ही 4 विकेट गंवा दिए हैं.
5 ओवर का खेल पूरा हो चुका है. कोलकाता ने 3 विकेट के नुकसान पर 36 रन बना लिए हैं. अंगकृष रघुवंशी ने 11 गेंद में 20 रन और वेंकटेश अय्यर 7 गेंद में 3 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.
चौथे ओवर में कोलकाता के उपकप्तान वेंकटेश अय्यर का कैच छूट गया. मिचेल सेंटनर ने बैकवर्ड पॉइंट पर दौड़कर डाइव लगाई लेकिन कैच को लपक नहीं सके.
कोलकाता के कप्तान अजिंक्य रहाणे भी आउट हो गए हैं. उन्होंने 7 गेंद में 11 रन बनाए. अश्वनी कुमार ने उनका शिकार किय. इसके साथ ही टीम को तीसरा झटका लग चुका है.
शुरुआती दो झटके लगने के बाद अंगकृष रघुवंशी और अजिंक्य रहाणे ने काउंटर अटैक शुरू कर दिया है. दोनों मिलकर 11 गेंद में 23 रन ठोक दिए हैं. इसके साथ ही 3 ओवर के बाद कोलकाता ने 3 ओवर के बाद 2 विकेट के नुकसान पर 25 रन बना लिए हैं.
सुनील नरेन के बाद क्विंटन डीकॉक भी आउट हो गए हैं. दीपक चाहर ने उनका शिकार किया. इसके साथ ही पारी की पहली 7 गेंद पर ही कोलकाता के दोनों ओपनर पवेलियन लौट गए हैं.
ट्रेंट बोल्ट ने सुनील नरेन को क्लीन बोल्ड कर दिया है. इसके साथ ही कोलकाता को पहले ही ओवर में झटका लग गया है.
मध्य प्रदेश के रीवा जिले में बड़ा सड़क हादसा हो गया है. पुलिस के अनुसार, ट्रक और मोटरसाइकिल के बीच आपसी टक्कर में 4 लोगों की मौत हो गई.
कोलकाता की टीम ने पहली पारी में बैटिंग शुरू कर दी है. सुनील नरेन और क्विंटन डीकॉक ओपनिंग के लिए उतर चुके हैं.
मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा को प्लेइंग-11 से बाहर रखा है. दरअसल, मुंबई की टीम पहले फील्डिंग कर रही है और इस सीजन उनका इस्तेमाल इम्पैक्ट सब के तौर पर किया जा रहा है. इसलिए वो प्लेइंग-11 का हिस्सा नहीं है. दूसरी पारी में सिर्फ बैटिंग के लिए उतरेंगे.
कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग-11: क्विंटन डीकॉक, सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, स्पेंसर जॉनसन, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती.
कोलकाता नाइट राइडर्स इम्पैक्ट सब:एनरिक नॉर्खिया, अनुकूल रॉय, मनीष पांडे, वैभव अरोड़ा, लवनिथ सिसोदिया.
मुंबई इंडियंस प्लेइंग-11: रायन रिकेल्टन, विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, मिचेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, अश्विनी कुमार, विग्नेश पुथुर.
मुंबई इंडियंस इम्पैक्ट सब: रोहित शर्मा, कॉर्बिन बॉश, राज बावा, रॉबिन मिंज, सत्यनारायण राजू.
कोलकाता की टीम ने सिर्फ एक बदलाव किए हैं. सुनील नरेन की तबीयत ठीक हो गई है. इसलिए मोईन अली को बाहर कर दिया गया है और नरेन की वापसी हुई है.
मुंबई इंडियंस की टीम ने प्लेइंग-11 में 2 बदलाव किए हैं. आज विल जैक्स को फिर से मौका दिया गया है. इसके अलावा 23 साल अश्विनी कुमार अपना आईपीएल डेब्यू करने वाले हैं.
मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी है. इसका मतलब है कि कोलकाता की टीम पहले बल्लेबाजी करेगी.
पिच रिपोर्ट के मुताबिक वानखेड़े में 2 दिनों से ओस नहीं गिरी है. पिच पर हल्की घास दिख रही है. इसलिए शुरू में तेज गेंदबाजों को मदद मिल सकती है. यहां पर पहले बैटिंग करते हुए 180-190 रन का स्कोर अच्छा साबित हो सकता है.
वानखेड़े की लाल मिट्टी की पिच आमतौर पर बल्लेबाजी के लिए अच्छी मानी जाती है. इस स्टेडियम की छोटी बाउंड्रीज बैटिंग को और भी आसान बना देती हैं. यहां एक हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है.
रोहित शर्मा, रायन रिकेल्टन, विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, नमन धीर, मिचेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, विग्नेश पुथुर और सत्यनारायण राजू.
क्विंटन डि कॉक, वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, सुनील नरेन, स्पेंसर जॉनसन, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती और अंगकृष रघुवंशी.
मुंबई इंडियंस की प्लेइंग 11 में आज विग्नेश पुथुर को मौका मिल सकता है. आईपीएल डेब्यू पर चेन्नई के खिलाफ उन्होंने शानदार गेंदबाजी की थी और 3 विकेट चटकाए थे.
केकेआर के घातक गेंदबाज सुनील नरेन की तबीयत ठीक हो गई है और वो इस मैच के लिए उपलब्ध हैं. यानि फिर से टीम में उनकी वापसी हो चुकी है. उनके आने से टीम और भी मजबूत होगी.
हालांकि, मुंबई का कोलकाता के खिलाफ रिकॉर्ड शानदार है लेकिन पिछले कुछ समय में केकेआर ने शानदार प्रदर्शन किया है और उसका दबदबा रहा है. आईपीएल में दोनों के बीच खेले गए पिछले 6 में से 5 मुकाबले केकेआर ने जीते हैं.
MI और KKR के बीच आईपीएल में 34 मुकाबले हुए हैं, जिसमें 23 मैच मुंबई के नाम रहे, जबकि 11 में कोलकाता ने जीत हासिल की.
कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने 2 मैचों खेले हैं, जिसमें एक में हार का सामना करना पड़ा, वहीं दूसरे में जीत मिली. इस तरह केकेआर 2 अंक और -0308 नेट रन रेट के साथ छठे स्थान पर है.
IPL 2025 में मुंबई इंडियंस की टीम 2 मैच खेल चुकी है और दोनों में उसे हार का सामना करना पड़ा है. वो बिना किसी अंक और -1.163 नेट रन रेट के साथ आखिरी स्थान पर है.
MI और KKR के मुकाबले में शाम 7 बजे टॉस होगा, जबकि 7:30 बजे से खेल शुरू हो जाएगा.
मुंबई इंडियंस का अपने होमग्राउंड पर कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ जबरदस्त रिकॉर्ड है. वानखेड़े स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच 11 मैच खेले गए हैं. इस दौरान मुंबई ने 9 में जीत हासिल की है, जबकि कोलकाता सिर्फ 2 मैच ही जीत सकी है.
IPL 2025 का 12वां मैच मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाना है. 31 मार्च को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में दोनों टीमों की टक्कर है. मुंबई की टीम इस सीजन में अपने घरेलू मैदान पर पहली बार उतर रही है और पहली जीत की तलाश होगी. इससे पहले वो अपने दोनों मुकाबले हार चुकी है. हार्दिक पंड्या की कप्तानी में टीम को सबसे पहले चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ चेपॉक में करारी शिकस्त मिली थी. इसके बाद गुजरात टाइटंस ने अपने घर पर हराया था. अब तीसरे मैच में वो इस हार के सिलसिले को तोड़कर वापसी करना चाहेगी. वहीं दूसरी ओर अंजिक्य रहाणे की कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने ओपनर मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ बुरी तरह हारने के बाद दूसरे मैच में दमदार वापसी की थी. गुवाहटी में उसने राजस्थान रॉयल्स को रौंदकर सीजन की पहली जीत दर्ज की और अब उस सिलसिले को मुंबई में भी बरकरार रखना चाहेगी.
Published On – Mar 31,2025 5:18 PM

source.freeslots dinogame telegram营销

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Toofani-News