मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में अब अगर दोपहिया वाहन चालकों ने हेलमेट नहीं पहना होगा, तो उन्हें पेट्रोल पंप पर तेल नहीं मिलेगा. राजधानी के सभी पेट्रोल पंपों को इस नियम का पालन करना होगा. भोपाल के कलेक्टर ने इस संबंध में आदेश जारी किया है.
खरगोन के बड़वाह में नर्मदा नदी उफान पर है. ओंकारेश्वर और इंदिरा सागर बांध से पानी छोड़ने से जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. नर्मदा का जलस्तर 161.780 मीटर तक पहुंचा. यह खतरे के निशान 163.980 से दो मीटर नीचे है. ओंकारेश्वर बांध के 17 गेट खोले गए और इंदिरा सागर के 12 गेट खोलकर पानी छोड़ा गया. पिछले तीन दिनों से लगातार नर्मदा नदी का जलस्तर बढ़ने पर नाव संचालन और नर्मदा स्नान पर रोक है. प्रशासन नर्मदा तट पर लगातार मुनादी करा रहा है. नर्मदा के निचले क्षेत्र बड़वाह, महेश्वर, मंडलेश्वर और कसरावद क्षेत्र में नर्मदा के जलस्तर की निगरानी की जा रही है.
इंदौर में अनवर डकैत की बेटी आयशा की गिरफ्तारी के विरोध में बड़वाली चौकी पर जमकर हंगामा हुआ. बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज की महिलाएं हाथों में बैनर-पोस्टर लेकर बड़वाली चौकी पहुंचीं. उन्होंने आयशा की गिरफ्तारी पर विरोध जताया. अनवर कादरी की बेटी आयशा को दो दिन पहले पुलिस ने धर्मांतरण की साजिश में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया था. आयशा की गिरफ्तारी के बाद बेटी और उसके पिता अनवर डकैत पर पुलिस ने धाराएं बढ़ा दी हैं.
भोपाल में आज शारिक मछली का घर नहीं टूटेगा. अब तक शारिक और उसके सहयोगियों की पांच जगहों पर बुलडोजर कार्रवाई की गई है. सामान निकालने के लिए प्रशासन ने मोहलत दी है. फिलहाल प्रशासन ने घर को सील कर दिया गया है. आने वाले समय में शारिक मछली का घर तोड़ा जाएगा. घर के सामने वाले पार्किंग स्थल को भी तोड़ा गया.
बैतूल में रुद्राणी किसान सेवा केंद्र फ्यूल पंप पर राजस्व अमले ने छापा मारा. इस दौरान पेट्रोल पंप के टैंक में पेट्रोल के साथ पानी मिला. स्टोरेज टैंक से लिए सैंपल में पानी मिला. वाहनों को पानी युक्त पेट्रोल से बड़ा नुकसान होता है. टीम ने पेट्रोल पंप को सील कर दिया है. संचालक के विरुद्ध जांच शुरू कर दी गई है. बता दें कि बैतूल परतवाड़ा मार्ग पर झल्लार थानाक्षेत्र में यह पेट्रोल पंप स्थित है. शासन के आदेशों के तहत पेट्रोल पंपों की जांच की जा रही है.
भोपाल में उपभोक्ताओं से लगातार मिल रही शिकायतों के बाद बिजली कंपनी ने निर्णय लिया है कि अधिकारी आमसभा में उपभोक्ताओं की शिकायतों और आशंकाओं को दूर करेंगे. आमसभा में बिजली कंपनी के अधिकारी और स्मार्ट मीटर कंपनी के अधिकारी मौजूद रहेंगे. पहली आमसभा 1 अगस्त को इटारसी में आयोजित की जाएगी.
रतलाम के सरवन गांव में एक झोलाछाप डॉक्टर के इलाज से 14 साल के किशोर की मौत हो गई. किशोर को उल्टी-दस्त होने पर आरोपी ने उसे दो इंजेक्शन लगाए थे. जिसके बाद उसके पैरों में सूजन आ गई और तबीयत बिगड़ गई. रतलाम लाते समय किशोर ने दम तोड़ दिया. मृतक के परिजनों की तहरीर के बाद सरवन थाना पुलिस जांच में जुटी है.
रीवा जिले के सेमरिया से कांग्रेस विधायक अभय मिश्रा पर कर्मचारी से मारपीट के मामले में FIR दर्ज होने के बाद मामला विधानसभा पहुंच गया. कांग्रेस ने आरोप लगाया कि उन्हें झूठा फंसाया गया, वहीं बीजेपी ने उनके आपराधिक रिकॉर्ड का हवाला देते हुए गंभीर आरोप लगाए. विधानसभा में इस मुद्दे पर तीखा हंगामा हुआ.
पवई थाना क्षेत्र के ग्राम कृष्णगढ़ में एक 26 वर्षीय युवक का खून से सना शव हाट बाजार के पास संदिग्ध हालत में मिला. घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है. प्रथम दृष्टया मामला हत्या का लग रहा है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.
MP News: खरगोन जिले के भीकनगांव में टंट्या मामा भील सामुदायिक भवन की मरम्मत नहीं होने से नाराज जयस कार्यकर्ताओं ने खंडवा-बड़ौदा राष्ट्रीय राजमार्ग पर चक्काजाम किया. कई बार आवेदन देने के बावजूद कार्रवाई न होने से कार्यकर्ताओं में आक्रोश है.
Bhopal News: भोपाल के हथाईखेड़ा में ड्रग्स और ब्लैकमेलिंग रैकेट चलाने वाले मछली गैंग के अवैध ठिकानों पर प्रशासन ने बुलडोजर चलाया. क्राइम ब्रांच द्वारा मिली जानकारी के आधार पर चाचा-भतीजे को गिरफ्तार किया गया है और अन्य आरोपियों से पूछताछ जारी है.
भोपाल में मान नर्सिंग कॉलेज के बाद अब मान पैरामेडिकल कॉलेज पर भी फर्जीवाड़े के आरोप लगे हैं. पैरामेडिकल काउंसलिंग के रजिस्ट्रार ने भोपाल कलेक्टर को जांच के आदेश दिए हैं. NSUI ने मामले में एफआईआर दर्ज करने की मांग की है.
भिंड के देहात थाना क्षेत्र में सूत्र सेवा बस और प्राइवेट बस स्टाफ के बीच ओवरटेक विवाद से शुरू हुई लड़ाई भयंकर मारपीट में बदल गई. सूत्र सेवा बस के चालक ने प्राइवेट बस संचालक पर धमकी और गाली गलौज का आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत की. सीसीटीवी में मारपीट की घटना कैद हो गई, पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है.
जबलपुर कलेक्टर दीपक सक्सेना की पहल से राष्ट्रीय राजमार्गों पर घूम रहे गौवंश को सुरक्षित गौशालाओं में पहुंचाया जा रहा है. इस अभियान से सड़क हादसों में कमी आई है. शहपुरा क्षेत्र में स्थानीय ग्रामीणों और प्रशासन की मदद से गौवंश को शरण दी जा रही है. स्वास्थ्य और चारे की जिम्मेदारी प्रशासन ने संभाली है.
इंदौर में 1 अगस्त 2025 से बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चालकों को पेट्रोल नहीं मिलेगा. यह निर्णय सुप्रीम कोर्ट की रोड सेफ्टी कमेटी के निर्देशों पर लिया गया है. प्रशासन दो दिनों तक इस नियम का प्रचार करेगा और फिर सख्ती से लागू करेगा.
CM Mohan Yadav: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भोपाल स्थित होमगार्ड मुख्यालय में बैठक कर बाढ़ प्रभावित जिलों की स्थिति की समीक्षा की. रीवा, गुना, दमोह सहित कई जिलों में 2900 से अधिक लोगों को रेस्क्यू कर राहत पहुंचाई गई. मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और हर जिले को हर संभव मदद दी जाएगी.
ग्वालियर के कमला राजा अस्पताल के आईसीयू से 26 महीने की अति कुपोषित बच्ची प्रियंका आदिवासी लापता हो गई है. आरोप है कि माता-पिता बच्ची को चुपचाप लेकर चले गए. प्रियंका का वजन मात्र 4.3 किलो था और उसे गंभीर हालत में भर्ती कराया गया था. महिला एवं बाल विकास विभाग और पुलिस बच्ची की तलाश में जुटी है.
शहडोल कोर्ट की जूनियर डिवीजन सिविल जज अदिति शर्मा ने हाईकोर्ट को पत्र भेजकर इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने एक सीनियर जज पर उत्पीड़न और दुर्व्यवहार का आरोप लगाया था. अदिति शर्मा का कहना है कि शिकायत के बावजूद आरोपी को ही पुरस्कृत किया गया, जिससे निराश होकर उन्होंने न्यायिक सेवा से इस्तीफा देने का फैसला लिया.