मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में घोषणा की कि प्रदेशभर में कांग्रेस “वोट सत्याग्रह” अभियान चलाएगी. इसकी शुरुआत 12 अगस्त को रीवा से होगी, जहां 300 सांसदों की गिरफ्तारी के विरोध में वोट सत्याग्रह किया जाएगा. इसके तहत प्रदेशभर में पखवाड़ा चलेगा और आज-कल जगह-जगह पुतले जलाए जाएंगे.
इंदौर में कल यानी 10 अगस्त की रात निर्माणाधीन पुल से बाइक सहित गिरे युवक गोलू कुशवाह की इलाज के दौरान मौत हो गई. हादसे के बाद घायल युवक को डेढ़ घंटे तक मदद नहीं मिल सकी, जबकि स्थानीय रहवासी लगातार पुलिस, एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड को फोन करते रहे. अंततः लोगों ने खुद ही नाले में उतरकर गोलू को बाहर निकाला. स्थानीय लोगों का आरोप है कि पुल के ठेकेदार ने न तो बैरिकेड लगाए थे और न ही कोई चेतावनी संकेतक, जिसके चलते यह हादसा हुआ. यह पुल तीन महीने में बनने वाला था, लेकिन पांच महीने से अधिक समय बीत जाने के बाद भी अधूरा है.
इंदौर में धर्मांतरण और फंडिंग के आरोपी अनवर कादरी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की तैयारी है. पूर्व मंत्री और भाजपा विधायक ऊषा ठाकुर ने कहा कि अनवर कादरी के घर पर बुलडोजर चलेगा और उसकी संपत्ति कुर्क की जाएगी. उन्होंने आरोप लगाया कि कादरी और उसके सहयोगी हिंदू बेटियों को प्रेम जाल में फंसाकर शोषण करते हैं, ऐसे अपराधियों को किसी भी हालत में छोड़ा नहीं जाएगा.
हरदा जिले में लगभग 30,000 बोरी यूरिया की खेप पहुंचने के बाद सुबह से ही टोकन वितरण का काम शुरू हुआ. लेकिन वितरण में अव्यवस्था के कारण कई किसानों को टोकन नहीं मिल पाया. नाराज किसान सीधे कलेक्टर कार्यालय पहुंच गए और वहां हंगामा करते हुए परिसर में बैठ गए. स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने मौके पर ही बचे हुए किसानों को लाइन लगवाकर टोकन जारी किए.
दिल्ली में संसद से चुनाव आयोग के कार्यालय तक विपक्ष का मार्च पुलिस ने बीच में ही रोक दिया गया, जिसमें कई सांसदों को हिरासत में लिया गया. इस कार्रवाई के विरोध में भोपाल में कांग्रेस ने जोरदार प्रदर्शन किया. पीसीसी दफ्तर के बाहर कार्यकर्ताओं ने पुतला दहन किया. आरोप लगाया कि वोटों की चोरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. कांग्रेस नेताओं ने कहा, सरकार जनादेश को कुचलने की कोशिश कर रही है. चुनाव आयोग को निष्पक्ष भूमिका निभानी चाहिए.
सीहोर के बुधनी तहसील के बगवाड़ा गांव में बस स्टैंड के पास सोमवार को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. बरेली से होशंगाबाद जा रही मालवीय यात्री बस अचानक अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई. हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला. हादसे में करीब दो दर्जन यात्री घायल हुए हैं, जिनमें महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग शामिल हैं। पुलिस के अनुसार, बगवाड़ा जोड़ पर अचानक एक बाइक सवार सामने आ गया, जिसे बचाने के प्रयास में बस पलट गई. घायलों को पुलिस वाहन, 108 एंबुलेंस और निजी साधनों से बुधनी सिविल अस्पताल पहुंचाया गया.
बैतूल के कोतवाली थाना क्षेत्र के भडूस ग्राम में दो परिवारों के बीच हुए हिंसक संघर्ष का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. घटना में दर्जनभर नकाबपोश हमलावरों ने एक घर पर धावा बोलकर महिलाओं और बुजुर्गों को हॉस पाइप और लाठियों से बेरहमी से पीटा. परिवार मदद के लिए चीखता-चिल्लाता रहा, लेकिन लगभग आधे घंटे तक हमलावर मारपीट और तोड़फोड़ करते रहे. पुलिस के अनुसार, विवाद की वजह पारिवारिक रंजिश है. हमलावर रौंधा गांव के बताए जा रहे हैं.
इंदौर में राखी का त्योहार मनाने गए परिवारों के खाली घरों को निशाना बनाकर चोरों ने बड़ी वारदात की. लसुड़िया थाना क्षेत्र की पॉश कॉलोनी सिंगापुर टाउनशिप में एक साथ पांच घरों के ताले तोड़ दिए. करीब 20 तोला सोना, लाखों रुपये नकद और गहने लेकर फरार हो गए. घटना कॉलोनी में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हुई, जिसमें पांच नकाबपोश बदमाश नजर आ रहे हैं. लसुड़िया पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है.
खंडवा में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने शासकीय कॉलेज हरसूद में हुए कथित भ्रष्टाचार की जांच और दोषियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया. आंदोलनकारियों ने “रघुपति राघव राजाराम” भजन गाकर विरोध जताया. एबीवीपी का आरोप है कि 2015 से 2022 के बीच कॉलेज में बड़ा घोटाला हुआ, जिसकी जांच आवश्यक है. प्रदर्शनकारियों ने पहले कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्टर से मुलाकात की कोशिश की, लेकिन मुलाकात न होने पर कलेक्ट्रेट के बाहर खंडवा-हरसूद रोड पर जाम लगा दिया. इससे यातायात बाधित हुआ. पुलिस मौके पर पहुंचकर स्थिति संभालने में जुटी रही.
ग्वालियर में भुजरिया के मौके पर आयोजित मटकी फोड़ प्रतियोगिता के दौरान हथियारों का खुलेआम प्रदर्शन और फायरिंग की घटना सामने आई. प्रतिबंध के बावजूद कई ग्रामीण हथियार लेकर पहुंचे और प्रतियोगिता के बीच हवा में गोलियां चलाते रहे. इस दौरान बने वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गए, जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई. पुलिस प्रशासन ने वीडियो की तस्दीक शुरू कर दी है और घटना में शामिल लोगों की पहचान की जा रही है.
इंदौर में गुटखा थूकने के विवाद ने एक व्यक्ति की जान ले ली. स्कीम नंबर 54 में देर रात ढाबा संचालक लोकेश जाटव की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. जानकारी के मुताबिक, मृतक लोकेश अपने बड़े भाई शुभम और दोस्त बंटी के साथ ढाबा बंद कर घर लौट रहा था, तभी बाइक सवार तीन बदमाशों ने उसके पैर पर गुटखा थूक दिया. विरोध करने पर विवाद बढ़ा और आरोपियों ने लोकेश के सीने पर कई बार चाकू से वार किए, जब तक उसकी मौत नहीं हो गई. इस दौरान शुभम और बंटी भी गंभीर रूप से घायल हो गए. मृतक और उसका भाई स्कीम नंबर 78 के पास ढाबा संचालित करते थे. पुलिस ने तीनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है. विजयनगर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
जबलपुर के सिहोरा में नेशनल हाइवे और खितौला मोड़ के पास स्थित इसाफ माइक्रो फाइनेंस बैंक में सोमवार सुबह बैंक खुलते ही पांच नकाबपोशों ने करोड़ों की डकैती को अंजाम दिया. हथियारों से लैस लुटेरों ने स्टाफ को धमकाकर करीब 10 किलो सोना और ₹5 लाख 70 हजार नकद लूट लिया. आरोपी मोटरसाइकिलों पर हेलमेट और फेस कवर पहनकर आए थे और वारदात के बाद फरार हो गए. सूचना मिलते ही खितौला और सिहोरा पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. पुलिस बैंक और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालकर आरोपियों की तलाश में जुटी है.
जबलपुर के कुंडम थाना क्षेत्र में आदिवासी दिवस कार्यक्रम के दौरान भारी हंगामा हो गया. कार्यक्रम में पहुंचे आदिवासियों ने पास स्थित शराब दुकान में तोड़फोड़ कर शराब और नकदी लूट ली. आरोप है कि पहले से चेतावनी देने के बावजूद दुकान संचालक ने दुकान खोली थी, जबकि आदिवासी दिवस पर इसे बंद रखने की मांग की गई थी. इस बात से नाराज भीड़ ने कार्यक्रम स्थल परिसर में जमकर उत्पात मचाया और दुकान को नुकसान पहुंचाया. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
बैतूल में जिले की अब तक की बड़ी तिरंगा यात्रा का आयोजन हुआ, जिसमें चार विधायक, कलेक्टर, एसपी सहित जिले के सभी प्रमुख अधिकारी शामिल हुए. पुलिस बैंड की अगुवाई में यह यात्रा शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए पुलिस कंट्रोल रूम में संपन्न हुई. यात्रा में 2 हजार से अधिक लोग तिरंगा लेकर शामिल हुए. देशभक्ति के माहौल में लोग “भारत माता की जय” और “वंदे मातरम्” के नारे लगाते नजर आए. यात्रा के दौरान कई स्थानों पर ट्रैफिक रूट डायवर्ट किए गए, जिससे यातायात व्यवस्था प्रभावित रही, लेकिन कार्यक्रम के बाद स्थिति सामान्य हो गई.
अनूपपुर जिले के रामनगर थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे-43 पर झिरिया टोला और बेलिया के बीच सोमवार को भीषण सड़क हादसा हुआ. जानकारी के अनुसार, एक स्कॉर्पियो ने मोटर बाइक को टक्कर मार दी. भागते समय अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में बाइक सवार समेत स्कॉर्पियो में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. इस तरह कुल पांच लोगों की मौत हुई है. तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोतमा में भर्ती कराया गया है. हादसे के बाद अनियंत्रित स्कॉर्पियो एक घर में जा घुसी, जिससे आसपास अफरा-तफरी मच गई. मृतकों में एक बाइक सवार उरतान का रहने वाला था, जबकि चार लोग बेलिया के निवासी बताए जा रहे हैं.
ग्वालियर के डबरा क्षेत्र में उस समय सनसनी फैल गई, जब पति-पत्नी की लाश तालाब में तैरती मिली. घटना पिछोर थाना क्षेत्र के सुखपाठ गांव की है. मृतकों की पहचान मलखान आदिवासी और उसकी पत्नी गुड्डी के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार, मलखान पत्नी के साथ ससुराल में रह रहा था. रविवार सुबह ग्रामीणों ने तालाब में दोनों के शव देखे और पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पिछोर थाना पुलिस ने शवों को बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल, पुलिस ने सुसाइड सहित सभी संभावित एंगल पर जांच शुरू कर दी है.
ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर RPF ने एक शराब तस्कर को पकड़ने में सफलता हासिल की. गिरफ्तार आरोपी की पहचान दतिया निवासी नावेद खान उर्फ टकला के रूप में हुई है. आरोपी ग्वालियर से दतिया अवैध शराब ले जा रहा था. तलाशी के दौरान उसके पास से 25 हजार रुपये कीमत की 300 बोतल शराब बरामद हुई. जांच में पता चला कि नावेद त्योहारों के मौके पर दतिया के गांवों में इस शराब को महंगे दामों पर बेचता था. RPF टीम ने आरोपी को पकड़कर आवश्यक कार्रवाई के लिए आबकारी विभाग को सौंप दिया है. अधिकारियों के अनुसार, आरोपी के खिलाफ पहले भी अवैध शराब से जुड़े मामले दर्ज हैं.
भोपाल के तलैया थाना क्षेत्र में दुकानों में फर्जी यूपीआई पेमेंट कर ठगी करने वाले दो आरोपियों में से एक को पुलिस ने रंगे हाथ पकड़ लिया, जबकि उसका साथी फरार है. आरोपियों ने अब तक कई दुकानदारों को निशाना बनाया था. वे दुकानों से सामान लेने के बाद मोबाइल पर नकली पेमेंट स्क्रीन दिखाकर भुगतान का झांसा देते थे. इस ठगी की कई घटनाएं सीसीटीवी कैमरों में कैद हुईं, जिसके आधार पर पुलिस ने कार्रवाई की. शनिवार को तलैया पुलिस टीम ने गश्त के दौरान एक आरोपी को पकड़ लिया. पूछताछ में उसने कई वारदातों में शामिल होने की बात कबूल की है.
महिला थाने में टीआई चेंबर और विवेचना कक्ष की छत का प्लास्टर अचानक गिर गया. घटना के वक्त टीआई और प्रधान आरक्षक चैम्बर में मौजूद नहीं थे, जिससे बड़ी दुर्घटना टल गई. यह घटना थाने की जर्जर होती इमारत की ओर संकेत करती है, जिससे कर्मचारियों की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो रहे हैं.