Feedback
नंबर 4
25 नवंबर 2024 का मूलांक 7 और भाग्यांक 8 है. अंक 4 के लिए आज का दिन चहुंओर इव्छित स्थिति बनाए रख सकने में सहयोगी है. पेशेवरों से तालमेल से कदम आगे बढ़ाएंगे. कामकाजी लक्ष्यों को साधेंगे. कार्यां में निरंतरता बनी रहेगी. साहस सामंजस्य से आगे बढ़ेंगे. कार्य व्यापार पर फोकस रहेगा. परिवार में सुख सौख्य रहेगा. संबंधों को बल मिलेगा. भावनात्मकता बल पाएगी. वांछित सफलता प्राप्त करेंगे. राहु के अंक 4 के व्यक्ति अन्य की कमियों से अपना लाभ बनाने में माहिर होते हैं. खूबियों का फायदा उठाते हैं. निर्णय लेने में सक्षम होते हैं. आज इन्हें पराक्रम बढ़ाना है. संवाद बनाए रखना है. विविध प्रयासों पर बल देंगे.
मनी मुद्रा- सभी क्षेत्रों में कामकाजी विषय संवारेंगे. पद प्रतिष्ठा बढ़त पर रहेगी. पेशेवर प्रयासों में अनुकूलन रहेगा. व्यापार में तेजी दिखाएंगे. व्यवसायिक मामले पक्ष में रहेंगे. लाभ विस्तार पर जोर रखेंगे. प्रबंधकीय जिम्मेदारियों में आगे रहेंगे. वचन वादा निभाएंगे. नीति नियम के पक्के रहेंगे. विविध विषयों में प्रभावशाली रहेंगे.
पर्सनल लाइफ- निजी संबंध बेहतर बनेंगे. भावनात्मक विषयों में उत्साह बढ़ाएंगे. प्रेम संबंधों में रुचि रहेगी. सभी को साधने का प्रयास रहेगा. वादा वचन निभाएंगे. चर्चा संवाद में मिठास रखेंगे. परिवार में सुखद क्षण निर्मित होंगे. निसंकोच बने रहेंगे. रिश्ते निभाने की कोशिश होगी.
हेल्थ ऐंड लिविंग- साख में वृद्धि होगी. खानपान में सुधार रहेगा. जीवनशैली आकर्षक रहेगी. रचनात्मक कार्यां से जुड़े रहेंगे. प्रसन्नता बढ़ेगी. सुख सौख्य रखेंगे.
फेवरेट नंबर- 1 4 6 7 8
फेवरेट कलर्स- गोमेद
एलर्ट्स- ज्यादा जोश में न आएं. आवेश से बचें. अफवाहों की अनदेखी करें.
Copyright © 2024 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today
होम
वीडियो
लाइव टीवी
न्यूज़ रील
मेन्यू
मेन्यू