Feedback
मूलांक 8: जिन लोगों का जन्म 8, 17, या 26 तारीख को हुआ है, उनका मूलांक 8 है.
नंबर 8- 6 अगस्त 2025 का मूलांक 6 और भाग्यांक 5 है. अंक 8 के लिए आज का दिन उन्नति की राह पर मजबूती से आगे ब़ढ़ते रहने में सहयोगी है. पेशेवर लक्ष्य साधेंगे. वरिष्ठों से तालमेल रखेंगे. कार्य व्यापार में तर्कशीलता व सूझबूझ बनाए रखेंगे. विविध परिणाम बेहतर रहेंगे. मित्रवर्ग मददगार रहेगा. संपर्क संवाद संवारेंगे. खानपान पर जोर रहेगा. प्रयासों में धैर्य दिखाएंगे. शनि के अंक 8 के व्यक्ति अच्छे डाटा विश्लेषक होते हैं. दीर्घकालिक नजरिया बनाए रखते हें. आज इन्हें कामकाजी अवसरों पर ध्यान देना है. सूझबूझ समन्वय और विवेक से आगे बढ़ेंगे. कला कौशल को संवरेंगा. आत्म्विश्वास से काम लेंगे. मानवीय विषयों में दखल बढ़ा रहेगा.
मनी मुद्रा- कामकाजी अनुभवियों से बनाकर चलेंगे. साहस पराक्रम संवार पर रहेंगे. पेशेवरता को बल मिलेगा. करियर व्यापार में प्रभाव रहेगा. लाभ प्रतिशत उूंचा रहेगा. समकक्षों पर भरोसा रखेंगे. पद प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. कामकाज में गति आएगी. विभिन्न मामलों में फोकस बढ़ाएंगे. सहज संतुलन बनाए रखेंगे.
पर्सनल लाइफ- मन की बातों में उत्साह दिखाएंगे. संबंधों के प्रति गंभीरता बनाए रहेंगे. भाव प्रदर्शन में आगे रहेंगे. संवाद में बेहतर रहेंगे. प्रियजनों का साथ पाएंगे. प्रेम पक्ष अनुकूल रहेगा. रिश्तों का आदर सम्मान रखेंगे. घर परिवार में आनंद रहेगा. अपनों के प्रति झुकाव बढ़ेगा. सबको जोडे़ रखेंगे.
हेल्थ ऐंड लिविंग- सुविधा संसाधन बढ़ेंगे. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. व्यक्तित्व पर जोर होगा. आपसी विश्वास बना रहेगा. परिचितों से तालमेल बढ़ाएंगे. मनोबल ऊंचा रखेंगे.
फेवरेट नंबर- 2 5 6 8
फेवरेट कलर्स- मोरपंख के समान
एलर्ट्स- न्याय नियम का पालन रखें. बड़प्पन से काम लें. अविश्वास न दिखाएं.
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today
होम
वीडियो
लाइव टीवी
न्यूज़ रील
मेन्यू
मेन्यू