News Brief: राजधानी दिल्ली में 30 साल बाद अगस्त में आज दर्ज हुआ सबसे ठंडा दिन – Zee News

News Brief​: उत्तराखंड के धराली में बादल फटने की घटना के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है और अब तक 931 लोगों को बचाया गया है. आज देशभर में रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जा रहा है. देशभर की सभी बड़ी खबरों से जुड़े अपडेट के लिए हमारे लाइव ब्लॉग के साथ जुड़े रहें…
Trending Photos
Breaking News Live Updates: उत्तराखंड के धराली में बादल फटने की घटना के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है और अब तक 931 लोगों को बचाया गया है, जबकि अब भी कई लोग लोग गायब बताए जा रहे हैं. मौसम विभाग ने 9 अगस्त के लिए उत्तर प्रदेश के 39 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है, जिसमें प्रयागराज, वाराणसी, कानपुर और आगरा जैसे बड़े शहर भी शामिल हैं. आईएमडी ने 9 अगस्त को महाराष्ट्र में भी गरज के साथ बारिश की चेतावनी दी है. ऑपरेशन सिंदूर को लेकर वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने बड़ा खुलासा किया है. बेंगलुरु में एक कार्यक्रम में बोलते हुए उन्होंने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत ने पाकिस्तान के 5 फाइटर जेट और एयरक्राफ्ट मार गिराया था. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि बहावलपुर में जैश मुख्यालय और मुरीदके-लश्कर मुख्यालय पर को नष्ट किया था.

Breking News 9 August 2025: देशभर की सभी बड़ी खबरों से जुड़े अपडेट के लिए हमारे लाइव ब्लॉग के साथ जुड़े रहें…

महाराष्ट्र: नागपुर में खापरखेड़ा से कोराडी मंदिर मार्ग पर मौजूद एक गेट के निर्माण के दौरान एक निर्माणाधीन इमारत का एक हिस्सा ढह गया. कुछ निर्माण श्रमिकों के फंसे होने की खबर है. अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. एनडीआरएफ और पुलिस ने बचाव अभियान शुरू कर दिया है.
#WATCH | Maharashtra | Portion of an under-construction structure collapsed during the construction of a gate located on Khaparkheda to Koradi Temple route in Nagpur. A few construction workers reportedly trapped. No casualties have been reported so far. NDRF and Police have… pic.twitter.com/F3CwYYCGoc
— ANI (@ANI) August 9, 2025
दिल्ली में अगस्त का सबसे ठंडा दिन, 30 साल बाद बना नया रिकॉर्ड राजधानी दिल्ली ने आज अगस्त महीने के इतिहास में पिछले 30 साल का सबसे ठंडा दिन दर्ज किया. जानकारी के मुताबिक रविवार का अधिकतम तापमान 26.4 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से करीब 6 डिग्री कम है. यह 1995 के बाद अगस्त में दर्ज किया गया सबसे कम अधिकतम तापमान है. उस समय 27 अगस्त 1995 को पारा सिर्फ 25.9 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा था.
सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश के मथुरा के वृंदावन में मौजूद श्री बांके बिहारी जी महाराज मंदिर के दैनिक कामकाज की निगरानी और पर्यवेक्षण के लिए इलाहाबाद उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश न्यायमूर्ति अशोक कुमार की अध्यक्षता में एक उच्चाधिकार प्राप्त समिति का गठन किया है.
कोर्ट ने कहा कि कमेटि मंदिर के समुचित संचालन से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर विचार करेगी, जिनमें साफ पीने का पानी, कार्यात्मक शौचालय, पर्याप्त आश्रय और बैठने की व्यवस्था, भीड़ के आवागमन के लिए समर्पित गलियारे और बुजुर्गों, महिलाओं, बच्चों और विकलांग व्यक्तियों के लिए विशेष व्यवस्था जैसी आवश्यक सुविधाओं का प्रावधान शामिल है, लेकिन यह इन्हीं तक सीमित नहीं है.
हर्षिल में अचानक आई बाढ़: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट ,’गंभीर प्राकृतिक आपदा की वजह से प्रभावित क्षेत्र में बाधित हुई बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गई है. लगातार भारी बारिश, भूस्खलन और बादल फटने की घटनाओं के कारण बिजली के खंभों, तारों, ट्रांसफार्मरों और सबस्टेशनों को भारी नुकसान पहुंचा है सौर ऊर्जा और माइक्रो-हाइड्रो ग्रिड के माध्यम से क्षेत्र में लगातार बिजली की आपूर्ति की जा रही है.’
#WATCH | Harsil flash floods | Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami tweets, “The electricity supply, disrupted in the affected area due to a severe natural disaster, has been restored. Continuous heavy rainfall, landslides, and cloudburst incidents caused severe damage to… pic.twitter.com/ZliAQq820R
— ANI (@ANI) August 9, 2025
पटना, बिहार: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा मां सीता मंदिर की आधारशिला रखने पर, गैंगस्टर से नेता बने आनंद मोहन ने कहा,’सीमांचल क्षेत्र के समग्र विकास के लिए आधारशिला रखी गई है.’ राजद नेता तेजस्वी यादव के बारे में उन्होंने कहा,’उनके पिता और माता के शासनकाल में वे रोजगार नहीं दे पाए थे लेकिन उनके ‘चाचा’ (बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार) के शासनकाल में रोज़गार मिल रहे हैं.’
#WATCH | Patna, Bihar | On Union Home Minister Amit Shah and Bihar CM Nitish Kumar laying the foundation stone of Maa Sita Temple, Gangster-turned-politician Anand Mohan says, “…Foundation stone has been laid for the overall development of Seemanchal area…”
On RJD leader… pic.twitter.com/KTkxyvS6nz
— ANI (@ANI) August 9, 2025
भारतीय वायु सेना ने ट्वीट किया,’उत्तराखंड में HADR ऑपरेशन जारी है. भारतीय वायुसेना के चिनूक, Mi-17 V5 और ALH हेलीकॉप्टरों ने हर्षिल/धरासू से 221 नागरिकों को निकाला, जबकि बिजली बहाल करने के लिए दो बिजली जनरेटर और उत्तराखंड पावर कॉर्पोरेशन के तकनीशियनों को तैनात किया गया. 10 टन से अधिक भार पहुंचाया गया, जिससे जनजीवन को तेज़ी से सामान्य बनाने में मदद मिली.’
Indian Air Force tweets, “Continuing HADR ops in Uttarakhand. IAF Chinook, Mi-17 V5 & ALH helicopters evacuated 221 civilians from Harsil/Dharasu, while inducting two power generators & Uttarakhand Power Corp technicians to restore power. More than 10 tons of load delivered,… pic.twitter.com/GJegZGKUvI
— ANI (@ANI) August 9, 2025
सीएम नीतीश कुमार की अनंत सिंह और गैंगस्टर से नेता बने आनंद मोहन से मुलाकात पर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा,’मैं उन पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता, वे सिर्फ एके-47 की भाषा समझते हैं. सरकार उनके घर से एके-47 जब्त करती है और वही सरकार उन्हें छोड़ देती है. बिहार की जनता अच्छी तरह जानती है कि कौन क्या है. पार्टी प्रवक्ता उन पर बोलने के लिए मौजूद हैं. हमें उन पर बोलना शोभा नहीं देता.’
#WATCH | On CM Nitish Kumar’s meeting with Anant Singh and gangster-turned-politician Anand Mohan, RJD leader Tejashwi Yadav says, “I do not want to comment on them…They understand only the language of AK-47. The Government seizes AK-47 from their house and the same Government… pic.twitter.com/ooEFqwmRhK
— ANI (@ANI) August 9, 2025
दिल्ली: भारत के जरिए रूस से कच्चा तेल आयात करने पर पूर्व उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने कहा,’जो लोग रूस से आयात कर रहे हैं, वे हमारे रूस से आयात करने पर आपत्ति कर रहे हैं. हमें किस देश से आयात करना है, यह हमें अपने राष्ट्रीय हित को ध्यान में रखते हुए तय करना होगा.’
महाराष्ट्र: क्षेत्रीय तिब्बती महिला संघ और भारत तिब्बत सहयोग मंच की महिलाओं ने रक्षाबंधन के अवसर पर नागपुर में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत को राखी बांधी.
#WATCH | Maharashtra | Women from the Regional Tibetan Women’s Association and Bharat Tibet Cooperation Forum tied rakhi to RSS Chief Mohan Bhagwat on the occasion of Raksha Bandhan in Nagpur.
(Source: RSS) pic.twitter.com/P5eSVlAWxw
— ANI (@ANI) August 9, 2025
उत्तराखंड में अचानक आई बाढ़ पर सपा नेता एसटी हसन के बयान पर यूपी के मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने कहा,’ऐसी त्रासदी का मजाक उड़ाना सपा नेताओं को शोभा नहीं देता. इतनी दुखद घटना में भी वो राजनीतिक रोटियां सेंकने की साजिश कर रहे हैं. ये बिल्कुल भी उचित नहीं है. सपा नेताओं को थोड़ा संवेदनशील होना चाहिए.’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को कर्नाटक का दौरा करेंगे, जहां वह बेंगलुरु में कई मेट्रो परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे और आईटी सिटी से तीन वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे.
रात भर हुई भारी बारिश की वजह से दिल्ली के कई हिस्सों में जलभराव हो गया है. गाजीपुर बॉर्डर इलाके से तस्वीरें.
#WATCH | Overnight severe heavy rainfall causes waterlogging in parts of Delhi. Visuals from Ghazipur border area. pic.twitter.com/BpDtkjAhJ4
— ANI (@ANI) August 9, 2025
कोटा, राजस्थान: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला रक्षा बंधन का त्योहार मनाते हुए, महिलाओं ने उन्हें राखी बांधी.
#WATCH | Kota, Rajasthan | Lok Sabha Speaker Om Birla celebrates the festival of Raksha Bandhan as women tie rakhi to him. pic.twitter.com/KQmycab9DW
— ANI (@ANI) August 9, 2025
डीएमआरसी ने 8 अगस्त 2025 तक सभी लाइनों पर 81,87,674 यात्राओं के साथ अब तक की सबसे ज्यादा यात्री यात्राएं पूरी कीं. रक्षाबंधन पर यात्रा की मांग को पूरा करने के लिए डीएमआरसी ने 8 अगस्त को 92 अतिरिक्त यात्राएं और 9 अगस्त को यात्रियों की सुविधा के लिए 455 अतिरिक्त यात्राएँ संचालित कीं: डीएमआरसी
मदुरै, तमिलनाडु: मदुरै के कल्ललगर मंदिर में मशहूर रथ उत्सव देखने के लिए हजारों श्रद्धालु उमड़ पड़े, जो मंदिर के वार्षिक आदि उत्सव का एक महत्वपूर्ण आकर्षण है. मदुरै में मौजूद कल्ललगर मंदिर भगवान विष्णु को समर्पित 108 दिव्य देसमों में से एक है. तमिल माह आदि (जुलाई-अगस्त) में मनाया जाने वाला आदि उत्सव इस मंदिर के लिए अत्यंत शुभ माना जाता है.
नागपुर, महाराष्ट्र: एनसीपी-एससीपी प्रमुख शरद पवार कहते हैं,’मुझे याद है कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की घोषणा से पहले दो लोग दिल्ली में मुझसे मिलने आए थे. उन्होंने मुझसे कहा था कि महाराष्ट्र की 288 सीटों में से हम आपको 160 सीटों की गारंटी देते हैं. मैं हैरान था, सच कहूं तो मुझे चुनाव आयोग पर कोई शक नहीं था. इसके बाद मैंने उन लोगों और राहुल गांधी के साथ एक बैठक तय की. वे जो कुछ भी कहना चाहते थे, उन्होंने राहुल गांधी के सामने कहा लेकिन राहुल गांधी और मेरी राय थी कि हमें इस पर ध्यान नहीं देना चाहिए, यह हमारा रास्ता नहीं है.’
कोलकाता, पश्चिम बंगाल: आरजी कर मेडिकल कॉलेज बलात्कार और हत्या पीड़िता के माता-पिता ‘नवान्न अभियान’ रैली में भाग लेते हुए. यह रैली आरजी कर मेडिकल कॉलेज बलात्कार और हत्या की एक साल की सालगिरह के उपलक्ष्य में आयोजित की गई है.
योगी सरकार ने चर्चित CO अनुज चौधरी को दिया प्रमोशन
योगी सरकार ने चर्चित सीओ अनुज चौधरी को प्रमोशन देकर सीओ से एडिशनल एसपी बना दिया है. संभल हिंसा के बाद ‘जुमा साल में 52 बार और होली एक बार’ बयान को लेकर अनुज चौधरी चर्चा में आए थे. अनुज चौधरी अभी चंदौसी में सीओ के पद पर तैनात हैं.
जोगा सिंह को कोर्ट ने 5 दिनों के पुलिस रिमांड पर भेजा
कांग्रेस विधायक सुखपाल खैहरा के बेहद करीबी और पूर्व पीएसओ जोगा सिंह की नशा तस्करी केस में कोर्ट में पेश किया गया और कोर्ट ने पांच दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. साल 2015 के ड्रग्स केस में खुद सुखपाल खैहरा का भी नाम आया था. हाईकोर्ट से जमानत लेकर बाहर इस केस में फाजिल्का पुलिस ने पूर्व चेयरमैन गुरदेव सिंह समेत 9 को दबोचा था, जिन के पास से 2 किलो हेरोइन, 24 सोने के बिस्किट और 2 पाकिस्तानी सिम बरामद हुए थे. इसी केस में जोगा सिंह का भी नाम सामने आया था, जो पिछले 10 साल से फरार चलने के बाद दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया. जोगा सिंह की गिरफ्तारी पंजाब पुलिस की ड्रग्स के खिलाफ मुहिम में बड़ी सफलता है. अब जोगा सिंह से पूछताछ कर पूरा नेटवर्क तोड़ने की तैयारी    है.
धराली हादसा: सीएम पुष्कर सिंह धामी ने की मुआवजे की घोषणा
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घोषणा की है कि धराली में जिन लोगों के मकान आपदा से पूरी तरह क्षतिग्रस्त या नष्ट हो गए हैं, उनके पुनर्वास/विस्थापन के लिए 5 लाख रुपये की तत्काल सहायता प्रदान की जाएगी. इसके अलावा, आपदा में मारे गए लोगों के परिवारों को भी 5 लाख रुपये की सहायता राशि दी जाएगी, ताकि उन्हें इस कठिन समय में आर्थिक संबल मिल सके.
गोरखपुर पहुंचे यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय
यूपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय गोरखपुर पहुंचे हैं. अजय राय सहजनवा के देईपार में कांग्रेस के दिवंगत नेता प्रभात पांडेय के घर पहुंचे. 18 दिसंबर 2024 को लखनऊ में प्रदर्शन के दौरान उनकी मौत हो गई थी. दिवंगत प्रभात की बहन से अजय राय राखी बंधवाई और भाई का फर्ज निभाया. दिवंगत प्रभात पांडेय अपना माता पिता के इकलौते संतान थे.
धराली में अब तक 931 लोगों को बचाया गया
उत्तराखंड के धराली में चिनुक और MI-17 हेलीकॉप्टर के जरिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. अब तक 931 यात्रियों को रेस्क्यू किया गया है. आपदा सचिव विनोद कुमार सुमन ने जानकारी देते हुए बताया कि लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन में तेजी लाई जा रही है. इसमें निजी कंपनियों के हेलीकॉप्टर का भी इस्तेमाल किया जा रहा है.
उत्तरकाशी में चिनुक और MI-17 से बचाव अभियान जारी
उत्तरकाशी में शनिवार को अबतक 12 बजे तक कुल 175 लोग धराली हर्षिल से आईटीबीपी मातली हेलीपैड पर पहुंचाया गए. चिन्यालीसौड़ हवाई पट्टी पर चिनुक और MI-17 के माध्यम से राहत बचाव अभियान जारी है. चिन्यालीसौड़ में आज 12 बजे तक कुल 107 लोगों को रेस्क्यू करके लाया गया है. जहां उन्हें आवश्यक प्राथमिक उपचार की सुविधा दी गई. प्रशासन द्वारा सभी को उनके गंतव्य पर भेजा जा रहा.
ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत ने गिराए थे पाकिस्तान के 5 फाइटर जेट और 1 एयरक्राफ्ट
ऑपरेशन सिंदूर पर बोलते हुए वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत ने पाकिस्तान के 5 फाइटर जेट और एयरक्राफ्ट मार गिराया था. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि बहावलपुर में जैश मुख्यालय और मुरीदके-लश्कर मुख्यालय पर को भारी नुकसान पहुंचाया था.
दिल्ली के जैतपुर में भारी बारिश के बाद दीवार गिरने से 7 लोगों की मौत
दिल्ली के दक्षिण-पूर्वी इलाके जैतपुर के हरि नगर में भारी बारिश के बाद एक इमारत का हिस्सा अचानक ढह गया. दीवार गिरने के बाद 7 लोगों की मौत हो गई, जिनमें 3 पुरुष, 2 महिलाएं और 2 लड़कियां शामिल हैं. बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में रात से ही भारी बारिश हो रही है, जिसके बाद कई इलाकों में पानी भर गया है.
गाजियाबाद की सोसाइटी में बड़ा हादसा टला
गाजियाबाद की Saviour GreenIsle सोसाइटी में बड़ा हादसा टल गया है. सोसाइटी में बेसमेंट धंसने से अफरा-तफरी मच गई. गनीमत रही कि हादसे के वक्त वहां कोई मौजूद नहीं था, वरना बड़ा नुकसान हो सकता था. सूत्रों के मुताबिक, पिछले 15 दिनों से सीवर लाइन में लीकेज की शिकायत दी जा रही थी, लेकिन मेंटेनेंस टीम ने अनदेखी की. आज सुबह सीवर लाइन फटने से बेसमेंट में पानी भर गया और जमीन धंस गई. जानकारी के मुताबिक सोसाइटी को अभी तक Completion Certificate नहीं मिला है और सीवर लाइन STP से भी नहीं जुड़ी है. सीवेज एक निजी कंपनी CIPL के जरिए पंप कर बाहर भेजा जाता है, जो अक्सर बंद रहता है. निवासियों का सवाल है कि जब पहले ही चेतावनी दी थी, तो समय रहते कार्रवाई क्यों नहीं की गई? प्रशासन और बिल्डर पर जिम्मेदारी तय करने की मांग तेज हो गई है.
झारखंड में पटरी से उतरी दो मालगाड़ी
झारखंड के सरायकेला के चांडिल में आज एक बड़ा रेल हादसा हुआ है, जहां आमने-सामने से आ रही दो मालगाड़ियों की टक्कर हो गई. इसके बाद कई डिब्बे पटरी से उतरकर पलट गए. मालगाड़ियों के पटरी से उतरने के बाद परिचालन बहाल करने के लिए निकासी कार्य जारी है. इस घटना के बाद से चांडिल-टाटानगर और चांडिल-बोकारो रेल रूट पूरी तरह से ठप हो गया है.
लखनऊ एयरपोर्ट पर इंडिगो की फ्लाइट में आई तकनीकी खराबी
लखनऊ एयरपोर्ट पर इंडिगो की फ्लाइट में तकनीकी खराबी आई है. लखनऊ से देहरादून जा रही फ्लाइट संख्या 6E 515 तकनीकी खराबी आई है. फ्लाइट लखनऊ एयरपोर्ट से देहरादून के लिए उड़ान भरने वाली थी, तभी खराबी आ गई. इसके बाद फ्लाइट को टैक्स-वे पर ले जा कर खड़ा किया गया. एयरपोर्ट पर इंजीनियरों की टीम विमान में आई तकनीकी खराबी को दूर करने का प्रयास कर रही है. फ्लाइट में लगभग 158 पैसेंजर और 6 क्रू मेंबर सवार थे.
रक्षाबंधन के दिन यमुना नदी में डूबी दो सगी बहनें
रक्षाबंधन का त्योरा मातम में बदल गया, जब दो सगी बहने यमुना नदी में डूब गईं. दोनों की तलाश जारी और एनडीआरएफ की टीम तलाश में जुटी है. पिछले कई घंटे से रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है. दोनों लड़कियां यमुना नदी में कजलियां प्रवाहित करने गई थीं. मामला उत्तर प्रदेश के फतेहपुर के ललौली थाना क्षेत्र के नया डेरा गांव का है.
जौनपुर मालगाड़ी का डिब्बा डीरेल, प्लेटफॉर्म नंबर 5 बंद
जौनपुर जंक्शन से जफराबाद की ओर जाने वाले आउटर पर रात एक मालगाड़ी का डिब्बा पटरी से उतर गया. घटना रात लगभग 1:45 बजे हुई, जब DN BCN/PRYJ – 32505 मालगाड़ी, प्लेटफॉर्म नंबर 05 से यार्ड की ओर बढ़ रही थी. जफराबाद की दिशा में जाते समय इंजन से तीसरा कोच डीरेल हो गया. घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष जीआरपी जौनपुर अपनी टीम के साथ और प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार (आरपीएफ पोस्ट जौनपुर) मौके पर पहुंचे. इसके अलावा TI/जौनपुर नवीन कुमार राय, SSE/P-WAY बिजेंद्र ठाकुर और SS/JNU भी अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर मौजूद रहे. इस हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई. अयोध्या कैंट से ART (Accident Relief Train) सुबह 4:40 बजे मौके पर पहुंची और मरम्मत कार्य शुरू किया गया. जांच में किसी भी प्रकार की आपराधिक साजिश या हस्तक्षेप की पुष्टि नहीं हुई है. फिलहाल प्लेटफॉर्म नंबर 05 की लाइन बाधित है, लेकिन अप और डाउन लाइन पर आवागमन सामान्य रूप से जारी है.
टेस्ला 11 अगस्त को दिल्ली में खोलेगी अपना दूसरा शोरूम
अमेरिकी ऑटोमोबाइल दिग्गज टेस्ला ने आधिकारिक तौर पर घोषणा की है कि वह मुंबई के बाद 11 अगस्त को दिल्ली में अपने दूसरे शोरूम का उद्घाटन करेगी. इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) की दिग्गज कंपनी ने इससे पहले 15 जुलाई को मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) स्थित मेकर मैक्सिटी मॉल में अपना पहला भारतीय शोरूम खोला था. टेस्ला ने अपनी इलेक्ट्रिक मिडसाइज एसयूवी टेस्ला मॉडल Y (कीमत लगभग 60 लाख रुपये से शुरू) के लॉन्च के साथ दुनिया के तीसरे सबसे बड़े ऑटोमोबाइल बाजार भारत में आधिकारिक तौर पर प्रवेश कर लिया है. वर्तमान में, मॉडल Y देश में उपलब्ध एकमात्र मॉडल होगा. इसे दो वेरिएंट में पेश किया जाएगा. इसके रियर-व्हील ड्राइव की कीमत 60 लाख रुपये और लॉन्ग रेंज रियर-व्हील ड्राइव की कीमत 68 लाख रुपये है.
Delhi Rain: दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी
दिल्ली-एनसीआर में मौसम विभाग (IMD) ने भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. दिल्ली-NCR और नोएडा में तेज बारिश से मौसम सुहावना हो गया, लेकिन कई इलाकों में जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है. दिल्ली के शास्त्री भवन, आरके पुरम, मोती बाग और किदवई नगर जैसे क्षेत्रों में तेज बारिश हुई. मथुरा रोड पर हल्की बारिश के बाद पानी भर गया. वहीं, भारत मंडपम के गेट नंबर 7 पर भी सुबह के समय जलभराव हो गया. इस बीच मौसम विभाग ने आज दिल्ली में भारी बारिश का रेड अलर्ट भी जारी किया है.
ड्रग्स और हथियार तस्करी को रोकने के लिए पंजाब सरकार का बड़ा कदम
पंजाब की भगवंत मान सरकार ने ड्रग्स और हथियार तस्करी को रोकने के लिए बड़ा कदम उठाया है. इसके लिए पंजाब पुलिस एंटी ड्रोन सिस्टम से लैस होगी. मुख्यमंत्री भगवंत मान और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल तरन तारन में एंटी ड्रोन सिस्टम लॉन्च करेंगे. पंजाब सरकार ने 51.41 करोड़ रुपये की लागत से 9 एंटी ड्रोन सिस्टम खरीदे हैं. ड्रोन और उसके कंट्रोल स्टेशन की सटीक लोकेशन बताने में सक्षम एंटी ड्रोन सिस्टम रीयल-टाइम मैप पर अलर्ट और खुद खतरे की चेतावनी देने में सक्षम है. बॉर्डर डिस्ट्रिक्ट के 50 पुलिसकर्मी को सिस्टम के संचालन और फील्ड में इस्तेमाल की ट्रेनिंग दी गई है. पंजाब के पास अब तस्करी के विरुद्ध अपना सुरक्षा कवच होगा.
Delhi Yamuna Water Level: खतरे के निशान पर यमुना का जलस्तर
दिल्ली में भारी बारिश के बीच पुराने रेलवे पुल पर यमुना का जलस्तर 205.15 मीटर तक पहुंच गया, जो इस मौसम का सबसे ऊंचा स्तर है और खतरे के निशान 205.33 मीटर के करीब है. इससे निचले इलाकों में बाढ़ की आशंका बढ़ गई है. बारिश से लोगों को उमस से राहत मिली और हवा की गुणवत्ता भी सुधरकर 116 के मध्यम स्तर पर पहुंच गई. मौसम विभाग ने शनिवार का अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 25 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान लगाया है.
Delhi Traffic Advisory: दिल्ली-एनसीआर में भारी जाम, पढ़ लें ट्रैफिक एडवाइजरी
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और पूरे एनसीआर में सुबह से ही तेज बारिश हो रही है और इस वजह से कई इलाकों में पानी भर गया है. बारिश और रक्षाबंधन को लेकर दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी करते हुए कहा है कि जाम से बचने के लिए मेट्रो को चुनें या फिर किसी अन्य पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करें. दिल्ली के लोगों से अपील की गई है कि अपने ट्रैवल की प्लानिंग पहले से ही कर लें. रूट तय कर लें ताकि जाम में न फंसना पड़े. 
दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश से कई फ्लाइट स्थगित
तेज बारिश की वजह से दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उड़ानों में देरी हुई. इंडिगो एयरलाइंस ने सोशल मीडिया पर यात्रियों को आगाह किया कि वे हवाई अड्डे आने से पहले अपनी उड़ान का स्टेटस ऑनलाइन जरूर चेक करें. एयरलाइन ने सलाह दी कि सड़क जाम या धीमी रफ्तार के कारण अतिरिक्त समय लेकर निकलें और संभव हो तो वैकल्पिक रास्ता अपनाएं.
Delhi Water Logging: दिल्ली के इन इलाकों में भरा पानी
दिल्ली के शास्त्री भवन, आरके पुरम, मोती बाग और किदवई नगर समेत कई इलाकों में सड़कों पर पानी भर गया है. कनॉट प्लेस, मथुरा रोड और भारत मंडपम के गेट नंबर 7 के पास भी पानी भरने से आवाजाही में परेशानी हुई. प्रशासन ने लोगों से सावधानी बरतने, गैर-जरूरी यात्रा से बचने और मौसम की ताजा जानकारी पर नजर रखने की अपील की है। टीमें पानी निकालने और यातायात सुचारू करने में जुटी हुई हैं.
Delhi Rainfall: दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश से जलभराव
दिल्ली-एनसीआर में शनिवार सुबह तेज बारिश हुई, जिससे दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद और गुरुग्राम के कई इलाकों में पानी भर गया है. इसके कारण जगह-जगह जाम लग गया और फ्लाइट के समय पर भी असर पड़ा. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने दिल्ली के लिए रेड अलर्ट जारी किया है और लोगों को लगातार बारिश व उससे होने वाली दिक्कतों के लिए तैयार रहने की चेतावनी दी है.
रक्षाबंधन पर राष्ट्रपति मुर्मू ने देशवासियों को दीं शुभकामनाएं
रक्षाबंधन के मौके पर राष्ट्रपति मुर्मू ने देशवासियों से अपील करते हुए कहा कि इस मौके पर हम एक समृद्ध देश के निर्माण का संकल्प लें, जहां प्रत्येक महिला सुरक्षित महसूस करे. राष्ट्रपति द्रौपदी मूर्मू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “रक्षाबंधन के पावन अवसर पर, मैं भारत और विदेश में रहने वाले सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देती हूं. रक्षाबंधन का पावन पर्व भाई-बहन के बीच प्रेम और विश्वास के अनूठे बंधन का प्रतीक है. यह पर्व समाज में सद्भाव और एकता की भावना को बढ़ावा देता है। यह अवसर हमारी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और नैतिक मूल्यों को संरक्षित करने का भी एक अवसर है. यह पर्व महिलाओं के अधिकारों की रक्षा और उनके सम्मान के हमारे संकल्प को और सुदृढ़ करता है.’ उन्होंने आगे लिखा, “इस अवसर पर, आइए हम एक समृद्ध देश के निर्माण का संकल्प लें, जहां प्रत्येक महिला सुरक्षित महसूस करे और राष्ट्र के विकास में सक्रिय योगदान दे सके.’
On the auspicious occasion of Raksha Bandhan, I extend my warm greetings and best wishes to all fellow citizens living in India and abroad. pic.twitter.com/pbzIeoHsSj
— President of India (@rashtrapatibhvn) August 9, 2025
प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों को दीं रक्षाबंधन की शुभकामनाएं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट के जरिए देशवासियों को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने लिखा, ‘सभी देशवासियों को रक्षाबंधन की अनेकानेक शुभकामनाएं.’
सभी देशवासियों को रक्षाबंधन की अनेकानेक शुभकामनाएं।
Best wishes on the special occasion of Raksha Bandhan.
— Narendra Modi (@narendramodi) August 9, 2025
इस मौके पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लिखा, ‘रक्षाबंधन के पावन अवसर पर आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं. यह पर्व सिर्फ राखी के धागे की पवित्रता का नहीं, बल्कि अपनी बहनों के सम्मान, सुरक्षा और सुख-समृद्धि के संकल्प का प्रतीक है. भाई-बहन के स्नेह का प्रतीक यह पर्व हमारे भीतर मौजूद रक्षा शक्ति की भावना को और अधिक मजबूत करे, यही ईश्वर से कामना है.’
रक्षाबंधन के पावन अवसर पर आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएँ। यह पर्व केवल राखी के धागे की पवित्रता का नहीं बल्कि अपनी बहनों के सम्मान, सुरक्षा और सुख-समृद्धि के संकल्प का प्रतीक है। भाई-बहन के स्नेह का प्रतीक यह पर्व हमारे भीतर मौजूद रक्षा शक्ति की भावना को और अधिक मज़बूत करे, यही… pic.twitter.com/47mOrcWCbJ
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) August 9, 2025
देशभर में मनाया जा रहा रक्षाबंधन का त्योहार
देशभर में रक्षाबंधन का त्योहार पूरे देश में उमंग और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है. 
Kulgam Encounter: कुलगाम एनकाउंटर में 2 जवान शहीद, 11 घायल
जम्मू-कश्मीर के कुलगाम के अखाल इलाके में आतंकियों के साथ भारतीय सेना का मुठभेड़ जारी है. बीती रात भर जोरदार धमाकों और गोलीबारी की आवाजें गूंजती रहीं. इस दौरान सेना के दो जवान शहीद हो गए, जबकि 11 जवान घायल हुए हैं.
Dharali Rescue Operation: बचाए गए 700 लोग, 250 अब भी गायब
उत्तराखंड के धराली में बादल फटने की घटना के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है और अब तक 700 लोगों को बचाया गया है, जबकि अब भी 250 लोग गायब बताए जा रहे हैं.
UP Mausam Update: यूपी के 39 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग ने 9 अगस्त के लिए उत्तर प्रदेश के 39 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है, जिसमें प्रयागराज, वाराणसी, कानपुर और आगरा जैसे बड़े शहर भी शामिल हैं. आईएमडी ने 9 अगस्त को महाराष्ट्र में भी गरज के साथ बारिश की चेतावनी दी है.
श्री बांके बिहारी मंदिर मामला: SC आज अपलोड करेगा विस्तृत आदेश
श्री बांके बिहारी मंदिर मामले में सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि वह मंदिर के प्रशासन को अपने नियंत्रण में लेने के यूपी सरकार के कदम को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर शनिवार तक विस्तृत आदेश अपलोड करेगा. सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को कहा कि वह यूपी सरकार के 2025 अध्यादेश के उन प्रावधानों को अस्थायी रूप से निलंबित कर देगा, जो मथुरा-वृंदावन में प्रतिष्ठित श्री बांके बिहारी मंदिर के प्रबंधन को प्रभावी रूप से अपने हाथ में ले लेते हैं.
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.
राजनीतिक खबरें लिखने और पढ़ने के अलावा समय निकालकर घूमने का शौक है. खाना बनाने और खाने में मजा आता है. माखनलाल चतुर्वेदी राष्‍ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से जर्नलिज्‍म की मास्‍टर डिग्र…और पढ़ें
Thank you
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.

source.freeslots dinogame telegram营销

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Toofani-News