By signing in or creating an account, you agree with Associated Broadcasting Company’s Terms & Conditions and Privacy Policy.
नमस्कार, देश-दुनिया की बड़ी खबरों के लिए पढ़िए TV9 का News in Brief. सबसे पहले जानते हैं
पाकिस्तान की राष्ट्रीय एयरलाइन PIA को आरिफ हबीब कंसोर्टियम ने 135 अरब पाकिस्तानी रुपये (4,317 करोड़ रुपए) में खरीदा. कंपनी ने नीलामी में सबसे ऊंची बोली लगाई. PIA के 75% शेयरों की नीलामी की गई है. एयरलाइन के पास 32 विमान हैं. खराब प्रबंधन, कर्ज और 2020 कराची हादसे से PIA संकट में थी. IMF के दबाव में सरकार ने एयरलाइंस का निजीकरण किया. खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
चुनाव आयोग ने SIR के बाद छत्तीसगढ़, केरल और अंडमान-निकोबार में ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी की है. तीनों जगह मिलाकर 51 लाख से ज्यादा नाम हटाए गए. छत्तीसगढ़ में 27.35 लाख, केरल में 24.08 लाख और अंडमान में 64,014 वोटरों के नाम कटे. हटाए गए नामों में मृत, स्थानांतरित और डुप्लीकेट मतदाता शामिल हैं. दावे-आपत्तियां 22 जनवरी तक दी जा सकेंगी. खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
BCCI ने महिला घरेलू क्रिकेटरों की मैच फीस में बड़ा इजाफा किया है. सीनियर मल्टी-डे और वनडे में प्लेइंग इलेवन को 50,000 रुपए प्रतिदिन मिलेंगे, जबकि टी20 में 25,000 रुपए दिए जाएंगे. वहीं पाकिस्तान में महिला क्रिकेटरों को सिर्फ 20,000 पाकिस्तानी रुपए प्रति मैच मिलते हैं. घरेलू क्रिकेट में कॉन्ट्रैक्ट वाली खिलाड़ियों को हर महीने 35,000 पाकिस्तानी रुपए (करीब 11,200 भारतीय रुपए) ही मिलते हैं, जो पाकिस्तान में मजदूरों के लिए तय न्यूनतम वेतन (11444 रुपए) से भी कम है. खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 2026 का बैंक अवकाश कैलेंडर जारी किया है. इसके अनुसार जनवरी 2026 में अलग-अलग राज्यों में कुल 16 दिन बैंक बंद रहेंगे. हालांकि ये लिस्ट अलग अलग राज्यों के लिए हैं. पूरे देश में एक साथ 16 दिन बैंक बंद नहीं रहेंगे. इनमें दूसरे और चौथे शनिवार के 6 दिन और 4 रविवार शामिल हैं. बाकी छुट्टियां नव वर्ष, स्वामी विवेकानंद जयंती, बिहू, मकर संक्रांति, नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती और गणतंत्र दिवस जैसे राष्ट्रीय व राज्य स्तरीय त्योहारों के कारण होंगी. खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
महेश बाबू और प्रियंका चोपड़ा की चर्चित फिल्म वाराणसी को लेकर नया अपडेट सामने आया है. अभिनेता प्रकाश राज ने बताया कि फिल्म के एक शेड्यूल की शूटिंग पूरी कर ली गई है. 1300 करोड़ रुपये के बजट वाली यह फिल्म रामायण के बाद भारत की दूसरी सबसे महंगी फिल्म है. एसएस राजामौली के निर्देशन में बनी इस जंगल एडवेंचर फिल्म में पृथ्वीराज सुकुमारन भी नजर आएंगे. फिल्म 2027 में रिलीज होगी. खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमलों के विरोध में विश्व हिंदू परिषद (VHP) और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. ये प्रदर्शन दिल्ली स्थित बांग्लादेश हाई कमीशन के पास हुआ. प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए पुलिस ने बैरिकेडिंग की. इस दौरान पुलिस और VHP-बजरंग दल के कार्यकार्ताओं में झड़प भी हुई.