News in Brief Today: G RAM G बिल बना कानून, महाराष्ट्र निकाय चुनाव में महायुति की ऐतिहासिक जीत – TV9 Bharatvarsh

By signing in or creating an account, you agree with Associated Broadcasting Company’s Terms & Conditions and Privacy Policy.
नमस्कार, देश-दुनिया की बड़ी खबरों के लिए पढ़िए TV9 का News in Brief. सबसे पहले जानते हैं
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 21 दिसंबर को विकसित भारत- रोजगार और आजीविका मिशन (ग्रामीण) गारंटी बिल, 2025 को मंजूरी दे दी. अब यह कानून बन गया है. यह बिल संसद के दोनों सदनों से पहले ही पास हो चुका था. नए कानून के तहत ग्रामीण परिवारों को हर वित्त वर्ष में 125 दिन का वैधानिक मजदूरी रोजगार मिलेगा, जो पहले 100 दिन था. यह कानून 1 अप्रैल 2026 से लागू होगा और 20 साल पुराने मनरेगा की जगह लेगा. खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
महाराष्ट्र नगर निकाय चुनाव 2025 में महायुति ने ऐतिहासिक जीत हासिल की. गठबंधन ने 288 में से 215 सीटों पर जीत दर्ज की. भाजपा 129 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनी, जबकि शिवसेना (शिंदे) ने 51 और एनसीपी (अजित पवार) ने 35 सीटें जीतीं. रत्नागिरि के चिपलून में भाजपा को एक वोट से जीत मिली. कोकण क्षेत्र में भी महायुति को बड़ी बढ़त मिली, जबकि यूबीटी शिवसेना और शरद पवार गुट का प्रदर्शन कमजोर रहा. खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
वैश्विक आर्थिक मंदी के बीच भारत की अर्थव्यवस्था मजबूत रफ्तार से आगे बढ़ रही है. गोल्डमैन सैक्स के अनुसार, भारत 2025 में 7.6% और 2026 में 6.7% GDP वृद्धि दर्ज कर सकता है. यह भारत को दुनिया की प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं में सबसे तेज बढ़ने वाला देश बनाता है. रिपोर्ट में कहा गया है कि इसी अवधि में चीन की ग्रोथ 5% से नीचे, जबकि अमेरिका और यूरो जोन की वृद्धि 3% से कम रहने की संभावना है. खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
आजकल फैटी लिवर, हेपेटाइटिस और सिरोसिस जैसी समस्याएं आम हो गई हैं, जिनकी बड़ी वजह खराब लाइफस्टाइल है. लिवर को स्वस्थ रखने के लिए रोजाना कुछ आसान योग एक्टिविटीज अपनाई जा सकती हैं. इनमें आर्मपिट की हल्की मसाज, थपथपाना, हाथ ऊपर-नीचे करना, मुट्ठी बनाकर चेस्ट की ओर लाना और हाथ पीछे खींचकर छोड़ना शामिल है. ये अभ्यास ब्लड सर्कुलेशन बेहतर करते हैं और लिवर को एक्टिव रखते हैं. खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
अमेरिकी न्याय विभाग (डीओजे) की वेबसाइट से जेफरी एपस्टीन से जुड़ी 16 फाइलें तरीके से गायब हो गई हैं. इनमें राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की एक फोटो भी शामिल थी. ये दस्तावेज अपलोड होने के एक दिन के भीतर हटा दिए गए. फाइलों में निर्वस्त्र महिलाओं की पेंटिंग्स और ट्रंप, एपस्टीन, मेलानिया ट्रंप व घिस्लेन मैक्सवेल की तस्वीर शामिल थी. सरकार ने अब तक हटाने की कोई वजह नहीं बताई है. खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Pick 21 Dec
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुवाहाटी में शहीद स्मारक क्षेत्र पहुंचकर असम आंदोलन के शहीदों को श्रद्धांजलि दी. यह आंदोलन अवैध प्रवासियों के खिलाफ छह साल तक चला था और 1985 में खत्म हुआ. PM मोदी ने स्मारक पर जलते दीपक के सामने पुष्पांजलि अर्पित की, जो 860 शहीदों की याद में हमेशा जलता रहता है. करीब 20 मिनट के दौरे में उन्होंने स्मारक परिसर और शहीदों की प्रतिमाओं वाली गैलरी का भी भ्रमण किया.

source.freeslots dinogame telegram营销

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Toofani-News