भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद नितिन नबीन मंगलवार (23 दिसंबर, 2025) को पहली बार दिल्ली से पटना पहुंचे. नितिन नबीन के स्वागत के लिए पटना के मिलर स्कूल मैदान में समारोह का आयोजन किया गया था. हवाई अड्डे से लेकर मिलर स्कूल मैदान तक रोड शो हुआ. इसमें हजारों को संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए. सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया था.
रोड शो के मद्देनजर जिला प्रशासन ने पटना के बेली रोड की यातायात व्यवस्था में परिवर्तन किया गया था. पटना यातायात पुलिस और जिला प्रशासन ने राजधानी के प्रमुख इलाकों में यातायात नियंत्रण को लेकर विशेष निर्णय लिए गए थे. रोड शो के दौरान दोपहर 12 बजे से शाम चार बजे तक बेली रोड पर आपातकालीन सेवाओं को छोड़कर सभी प्रकार के वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई थी.
नितिन नबीन का रोड शो पटना हवाई अड्डा से शुरू होकर अरण्य भवन, शेखपुरा मोड़, पटेल भवन, पुनाईचक, पटना उच्च न्यायालय, ऊर्जा भवन, आयकर गोलंबर, बीजेपी प्रदेश कार्यालय होते हुए मिलर हाई स्कूल तक पहुंचा. यह पूरा रूट राजधानी के सबसे व्यस्त और संवेदनशील इलाकों से होकर गुजरता है.
रोड शो में शामिल होने वाले छोटे वाहनों के लिए जीपीओ गोलंबर से आर ब्लॉक नीचे तक पार्किंग की व्यवस्था की गई थी. बड़ी गाड़ियों और बसों को अटल पथ पर खड़ा करने की व्यवस्था की गई थी. प्रशासन लगातार नागरिकों से यातायात पुलिस के निर्देशों का पालन करने की अपील करता रहा.
नितिन नबीन के दौरे को लेकर पटना में सड़क के किनारे बड़े-बड़े होर्डिंग्स और बैनर लगाए गए थे. मिलर ग्राउंड जहां कार्यक्रम हुआ वहां व्यापक तैयारी की गई थी. यहां एक बड़ी सभा हुई. इस सभा में बीजेपी के कार्यकर्ताओं की भारी संख्या में भीड़ दिखी. यहां नितिन नबीन ने कार्यक्रम को संबोधित किया. इसके बाद उन्होंने बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से जाकर मुलाकात भी की.
यह भी पढ़ें- PM मोदी-अमित शाह से मिले नीतीश कुमार और सम्राट चौधरी, देखें मुलाकात की खास तस्वीरें
बिहार के राज्यपाल से मिलने के बाद नितिन नबीन ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की है. अब 7.30 बजे से वे पार्टी कार्यालय में वे सांसद, विधायक और पार्टी से जुड़े अन्य पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे.
रोड शो के बाद नितिन नबीन ने मिलर स्कूल ग्राउंड में सभा को संबोधित किया. इस मौके पर उन्होंने अपने पिता को याद किया और भावुक हो गए. कहा, “बीजेपी का हरे कार्यकर्ता परिवार की तरह है. बीजेपी बहुत बड़ा परिवार है… सबको नमन. राजनीति में कोई शॉर्टकट नहीं है… बीजेपी इतनी मजबूत है कि धूल से शीर्ष तक मुझे पहुंचाया.” मिलर ग्राउंड में कार्यक्रम समाप्त होने के बाद नितिन नबीन ने बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से भी जाकर मुलाकात की.
Source: IOCL
We use cookies to improve your experience, analyze traffic, and personalize content. By clicking “Allow All Cookies”, you agree to our use of cookies.